लाइव न्यूज़ :

Top Today News: दिल्ली चुनाव के मद्देनजर कई दिग्गजों की रैली, मुजफ्फरपुर शेल्टर होम केस में सजा सुनाने पर सुनवाई आज

By स्वाति सिंह | Published: February 04, 2020 7:50 AM

दिल्ली की एक अदालत में मुजफ्फरपुर आश्रयगृह मामले में अनेक नाबालिग लड़कियों के यौन उत्पीड़न और उनपर शारीरिक हमले के दोषी ब्रजेश ठाकुर तथा 18 अन्य दोषियों की सजा की अवधि पर सुनवाई मंगलवार को होगी।

Open in App
ठळक मुद्देबीजेपी संसदीय दल की बैठक मंगलवार को हो रही है। अध्यक्ष के तौर पर नड्डा की यह पहली बैठक होगी।

बीजेपी संसदीय दल की आज होगी बैठक

नागरिकता संशोधन कानून और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर को लेकर संसद भवन के अंदर और बाहर हो रहे विरोध प्रदर्शनों के बीच बीजेपी संसदीय दल की बैठक मंगलवार को हो रही है। बैठक संसद भवन परिसर में सुबह 9:30 बजे होगी। बैठक में भारतीय जनता पार्टी  के अध्यक्ष जेपी नड्डा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  और गृहमंत्री अमित शाह  के साथ-साथ लोकसभा और राज्यसभा के सभी बीजेपी सांसद मौजूद रहेंगे। सूत्रों के मुताबिक अध्यक्ष के तौर पर नड्डा की यह पहली बैठक होगी।

मुजफ्फरपुर शेल्टर होम केस में सजा सुनाने पर सुनवाई आज 

दिल्ली की एक अदालत में मुजफ्फरपुर आश्रयगृह मामले में अनेक नाबालिग लड़कियों के यौन उत्पीड़न और उनपर शारीरिक हमले के दोषी ब्रजेश ठाकुर तथा 18 अन्य दोषियों की सजा की अवधि पर सुनवाई मंगलवार को होगी। अदालत ने आश्रयगृह के संचालक ठाकुर को 20 जनवरी को यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) कानून की धारा छह और भादंसं के तहत बलात्कार तथा सामूहिक बलात्कार की धाराओं के अंतर्गत कई अपराधों में दोषी ठहराया था। इसने 1,546 पृष्ठ के अपने फैसले में ठाकुर को भादंसं की धाराओं-120-बी (आपराधिक साजिश), 324 (घातक हथियारों से नुकसान पहुंचाना), 323 (जानबूझकर नुकसान पहुंचाना), पॉक्सो कानून की धारा 21 (अपराध की सूचना आयोग को न देना) और किशोर न्याय कानून की धारा 75 (बच्चे के साथ क्रूरता) के तहत भी दोषी पाया था। अदालत ने हालांकि, विक्की नाम के आरोपी को सबूतों के अभाव में बरी कर दिया था। 

PM नरेंद्र मोदी आज द्वारका में रैली को करेंगे संबोधित

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज द्वारका में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करेंगे। वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज दिल्ली कैंट, पटेल नगर और तिमारपुर में रैलियों को संबोधित करेंगे।

AAP आज अपना मेनिफेस्टो करेगी जारी

आम आदमी पार्टी आज (मंगलवार) अपना मेनिफेस्टो जारी करेगी। पार्टी का कहना है कि इस बार 10 बिंदुओं पर पूरा घोषणा पत्र आधारित होगा। पुरानी योजनाएं जो चल रही है वह पहले की ही तरह जारी रहेगी। उम्मीद की जा रही है कि इस बार पार्टी परिवहन व्यवस्था को मजबूत करने, फीडर सेवाएं बेहतर करने। दिल्ली की साफ-सफाई और यमुना की सफाई को अपने घोषणा पत्र में सबसे ऊपर जगह देगी। साथ ही अलग-अलग वर्गों से मिले सुझावों के आधार पर इसे तैयार किया गया है। 

राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी आज करेंगे रैली

कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा मंगलवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव प्रचार अभियान में उतरेंगे। वहीं, कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक सोनिया गांधी पांच फरवरी को शास्त्री पार्क इलाके में एक सभा को संबोधित करेंगी। पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि राहुल और प्रियंका तीन एवं चार फरवरी को सभा एवं रोडशो करेंगे। इसके साथ ही आने वाले दिनों में पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पार्टी के कई अन्य नेता भी कांग्रेस उम्मीदवारों के लिए प्रचार करेंगे। 

टॅग्स :दिल्ली विधान सभा चुनाव 2020मुजफ्फरपुर बालिका गृह बलात्कार मामलानरेंद्र मोदीअमित शाहआम आदमी पार्टीअरविन्द केजरीवालभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)कांग्रेसराहुल गांधीसोनिया गाँधीप्रियंका गांधी
Open in App

संबंधित खबरें

भारत'अरविंद केजरीवाल के सहयोगी ने मुझे थप्पड़ मारा, लात मारी': स्वाति मालीवाल ने मामले में चुप्पी तोड़ते हुए लगाए आरोप

भारतSwati Maliwal assault case: मारपीट की घटना को लेकर स्वाति मालीवाल ने पुलिस में की शिकायत, रिकॉर्ड कराए अपने बयान

भारतBihar Politics News: जिस तरह सूरज का उगना तय वैसे ही नरेंद्र मोदी का प्रधानमंत्री बनना तय..., भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने दावा किया

भारतAmit Shah On Rahul Gandhi: 'राहुल गांधी थाईलैंड छुट्टी पर जाते हैं, मोदी सीमा पर दिवाली मनाते हैं', मधुबनी में बोले अमित शाह

विश्वPM Narendra Modi Lok Sabha Elections 2024: पीएम मोदी ने पिछले 10 वर्षों में भारत की छवि बदली, भारतीय-अमेरिकी डॉक्टर कंसुपाड़ा ने कहा-सच्चे वैश्विक नेता के रूप में उभरे

भारत अधिक खबरें

भारतGhatkopar hoarding collapse: मुंबई पुलिस ने बिलबोर्ड मालिक भावेश भिंडे को किया गिरफ्तार

भारतMaharashtra LS Polls 2024: नासिक में चुनाव आयोग के अधिकारियों ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के सामान की जांच की

भारतWeather Alert: 5 दिन रहे सतर्क, उत्तर-पश्चिम भारत में लू को लेकर अलर्ट, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और दिल्ली में दिखेगा असर, तापमान 45 डिग्री सेल्सियस पहुंचेगा, जानिए अपने शहर का हाल

भारतकोविशील्ड के बाद कोवैक्सीन से भी साइड इफेक्ट्स का हुआ खुलासा- रिपोर्ट

भारत'4 जून के बाद इंडी अलायंस टूट के बिखर जाएगा खटाखट खटाखट', पीएम मोदी ने राहुल गांधी की वायरल स्पीच पर कसा तंज