लाइव न्यूज़ :

सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने बच्चों के लिए बनाई कोरोना वायरस की कोवोवैक्स वैक्सीन, अदार पूनावाला ने ट्वीट करके दी जानकारी

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: May 03, 2022 9:10 PM

सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला ने ट्वीट करके बताया है कि सीरम इंस्टीट्यूट द्वारा बनाई जा रही कोरोना वायरस की वैक्सीन कोवोवैक्स अब बच्चों के लिए भी उपलब्ध है।

Open in App
ठळक मुद्देसीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के अदार पूनावाला ने बताया कि कोवोवैक्स अब बच्चों के लिए उपलब्ध हैपूनावाला ने इस मामले में ट्वीट करके जानकारी दी कि कोवोवैक्स की प्रभावशीलता 90 फीसदी से भी अधिक हैकोवोवैक्स की कीमत जीएसटी के साथ 900 रुपये है

मुंबई: सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला ने घोषणा की है कि कोरोना वायरस की वैक्सीन कोवोवैक्स अब बच्चों के लिए उपलब्ध है। अदार पूनावाला ने इस मामले में ट्वीट करके जानकारी दी है।

उन्होंने मंगलवार को इस संबंध में ट्वीट करके बताया, "कोवोवैक्स, जिसे नोवावैक्स द्वारा विकसित किया गया है, अब भारत में बच्चों के लिए भी उपलब्ध है। यह भारत में निर्मित एकमात्र वैक्सीन है, जो यूरोप में भी बेची जाती है और इसकी प्रभावशीलता 90 फीसदी से भी अधिक है।"

इस संबंध में और जानकारी देते हुए अदार पूनावाला ने कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा बच्चों की सुरक्षा के लिए एक और टीका उपलब्ध कराने की दिशा में एक बेहतर कदम है।

समाचार एजेंसी पीटीआई से सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के आधिकारिक सूत्रों ने सोमवार को कहा था कि अब 12 से 17 साल के किशोर निजी केंद्रों से कोवोवैक्स प्राप्त कर सकते हैं, जिसकी कीमत जीएसटी के साथ 900 रुपये है, इसके अलावा अस्पताल की सेवा शुल्क 150 रुपये अतिरिक्त होगा।

सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के मुताबिक बच्चों के लिए बनाये गये इस वैक्सीन में राष्ट्रीय तकनीकी सलाहकार समूह (एनटीएजीआई) की सिफारिश का पूरी तरह से पालन किया गया है।

भारत के दवा नियामक ने पिछले साल 28 दिसंबर को 18 साल और उसके उपर के वयस्कों में आपातकालीन स्थितियों में प्रतिबंधित उपयोग के लिए कोवोवैक्स को मंजूरी दी थी और बीते 9 मार्च को कुछ शर्तों के साथ 12-17 वर्ष के किशोरों पर भी इसे लागू करने की इजाजत दी थी।

माजूदा समय में 12 से 14 वर्ष की आयु के बच्चों को जैविक ई के इंट्रामस्क्युलर वैक्सीन कॉर्बेवैक्स का टीका लगाया जाता है, जबकि 15-18 आयु वर्ग के बच्चों को सरकारी टीकाकरण केंद्रों पर भारत बायोटेक का कोवैक्सिन दिया जा रहा है। 

टॅग्स :अदार पूनावालाSerum Institute of Indiaकोरोना वायरसCoronavirus
Open in App

संबंधित खबरें

भारतकोविशील्ड के बाद कोवैक्सीन से भी साइड इफेक्ट्स का हुआ खुलासा- रिपोर्ट

भारतPM Narendra Modi Interview: "हमने कोविड वैक्सीन बनाकर न सिर्फ अपने नागरिकों को दिया बल्कि विदेशों में भी भेजा", पीएम मोदी ने महामारी की भयावह चुनौती पर कहा

विश्वएस्ट्राजेनेका ने वैश्विक स्तर पर वापस ली कोविड वैक्सीन, बताया ये कारण: रिपोर्ट

भारतब्लॉग: कोविड वैक्सीन ने करोड़ों जानें बचाईं संदेह करना अनुचित

भारतएस्ट्राजेनेका के 'टीके के दुष्प्रभाव' की स्वीकारोक्ति के बाद सीरम इंस्टीट्यूट पर छाया संकट, माता-पिता ने बेटी की 'कोविशील्ड से हुई' मौत पर दायर किया केस

भारत अधिक खबरें

भारतGhatkopar hoarding collapse: मुंबई पुलिस ने बिलबोर्ड मालिक भावेश भिंडे को किया गिरफ्तार

भारतMaharashtra LS Polls 2024: नासिक में चुनाव आयोग के अधिकारियों ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के सामान की जांच की

भारतSwati Maliwal assault case: मारपीट की घटना को लेकर स्वाति मालीवाल ने पुलिस में की शिकायत, रिकॉर्ड कराए अपने बयान

भारतBihar Politics News: जिस तरह सूरज का उगना तय वैसे ही नरेंद्र मोदी का प्रधानमंत्री बनना तय..., भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने दावा किया

भारतWeather Alert: 5 दिन रहे सतर्क, उत्तर-पश्चिम भारत में लू को लेकर अलर्ट, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और दिल्ली में दिखेगा असर, तापमान 45 डिग्री सेल्सियस पहुंचेगा, जानिए अपने शहर का हाल