लाइव न्यूज़ :

जेल में उदास और अकेलापन महसूस कर रहे सत्येंद्र जैन, अवसाद की शिकायत के बाद तिहाड़ जेल प्रशासन ने किया यह फैसला?

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 16, 2023 7:36 AM

तिहाड़ जेल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, यदि वह या कोई बंदी अवसाद से ग्रसित है तो उन पर उचित ध्यान दिया जाना चाहिए। ऐसे में अगर जैन अवसाद से जूझ रहे हैं, तो हम उनकी मौजूदा मानसिक स्थिति को समझने और उसका विश्लेषण करने के लिए किसी अन्य मनोवैज्ञानिक की मदद लेंगे..

Open in App
ठळक मुद्देजैन ने जेल प्रशासन को एक अर्जी दी थी जिसमें कहा गया था कि वह अकेलापन महसूस कर रहे हैं ।जैन ने अर्जी में कहा है कि वह अवसाद में हैं अत: उनके साथ दो कैदियों को रखा जाए।दो कैदियों को स्थानांतरित करने को लेकर जेल नंबर सात के अधीक्षक को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

नयी दिल्लीः जेल में बंद दिल्ली के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन द्वारा यह शिकायत किए जाने के बाद कि वह उदास और अकेला महसूस कर रहे हैं, तिहाड़ जेल प्रशासन ने सोमवार को कहा कि वह मनोवैज्ञानिक की मदद लेगा और यदि जरूरी हुआ तो आम आदमी पार्टी के नेता को आवश्यक इलाज मुहैया कराएगा। जेल प्रशासन ने कहा कि जैन ने जेल क्लिनिक के अंदर एक मनोवैज्ञानिक से परामर्श किया, जिसने उन्हें लोगों के आसपास रहने और सामाजिक रूप से लोगों से बातचीत करने का सुझाव दिया।

जैन को यह परामर्श तब दिया गया जब उन्होंने मनोवैज्ञानिक को बताया कि वह उदास और अकेला महसूस कर रहे हैं। तिहाड़ जेल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘यदि वह या कोई बंदी अवसाद से ग्रसित है तो उन पर उचित ध्यान दिया जाना चाहिए। ऐसे में अगर जैन अवसाद से जूझ रहे हैं, तो हम उनकी मौजूदा मानसिक स्थिति को समझने और उसका विश्लेषण करने के लिए किसी अन्य मनोवैज्ञानिक की मदद लेंगे और अगर वह अवसाद से पीड़ित पाए जाते हैं, तो हम नियमानुसार आवश्यक इलाज की व्यवस्था करेंगे।’’

इस बीच, तिहाड़ जेल के प्रशासन ने दिल्ली के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन की सेल (जेल की कोठरी) में दो कैदियों को स्थानांतरित करने को लेकर जेल नंबर सात के अधीक्षक को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। उन्होंने बताया कि जैन ने जेल प्रशासन को एक अर्जी दी थी जिसमें कहा गया था कि वह अकेलापन महसूस कर रहे हैं और अवसाद में हैं अत: उनके साथ दो कैदियों को रखा जाए।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अधीक्षक ने इस मामले में प्रशासन को सूचित किए बिना अथवा विचार-विमर्श किए बिना कैदियों का स्थानांतरण किया। उन्होंने कहा कि जब जेल प्रशासन को इसकी जानकारी मिली तो संबंधित पुलिस अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया, जिन्होंने कैदियों को वापस उनकी सेल में भेज दिया।

अधिकारी के अनुसार, ‘‘महानिदेशक संजय बेनीवाल ने तिहाड़ जेल की जेल नंबर सात के अधीक्षक को दिशानिर्देशों का पालन किए बिना दिल्ली के पूर्व मंत्री के सेल में कैदियों को स्थानांतरित करने तथा यह कदम उठाने से पहले जेल प्रशासन को इसकी सूचना नहीं देने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया है और उनसे इस पर जनकारी देने को कहा गया है।’’ जैन को प्रवर्तन निदेशालय ने धनशोधन से जुड़े एक मामले में 31 मई 2022 को गिरफ्तार किया था। 

टॅग्स :Satyendar JainSatyendra Jain
Open in App

संबंधित खबरें

भारतगृह मंत्रालय ने दी सत्येन्द्र जैन के खिलाफ सीबीआई जांच की मंजूरी, AAP की बढ़ी मुश्किलें

भारत"ईडी अब अपना असली राजनीतिक रंग दिखा रही है, वो और सीबीआई भाजपा के गुंडे हो गए हैं", 'आप' नेता आतिशी मार्लेना ने कहा

भारतSatyendar Jain in Money Laundering Case: सत्येंद्र जैन को झटका, जल्द से जल्द  सरेंडर कीजिए, मनी लॉन्ड्रिंग मामले में SC ने जमानत याचिका खारिज की

भारतAAP leader Satyendar Jain: मुसीबत में पूर्व मंत्री सत्येन्द्र जैन, सुकेश चन्द्रशेखर मामले में सीबीआई जांच को मंजूरी, 10 करोड़ रुपये वसूलने का आरोप

भारतअरविंद केजरीवाल ने LNJP अस्पताल में की सत्येंद्र जैन से मुलाकात, तस्वीरें शेयर कर कहा- ''बहादुर व्यक्ति, नायक से मुलाकात''

भारत अधिक खबरें

भारतब्लॉग: मतदाता की जागरूकता से ही बचेगा लोकतंत्र

भारतLok Sabha Elections 2024: "इंडिया गठबंधन सनातन विरोधी, जनता अपने वोटों से उन्हें देगी जवाब", स्मृति ईरानी ने रामगोपाल यादव द्वारा राम मंदिर पर की गई टिप्पणी पर कहा

भारतब्लॉग: सड़कों को सुधारने के साथ दुर्घटनाएं रोकना भी जरूरी

भारतप्रभु चावला ब्लॉग: चुनाव आयोग का कर्तव्य है लोकतंत्र की रक्षा

भारतLok Sabha Elections 2024: "जैसे-जैसे मतदान के चरण बीत रहे हैं, हम '400 पार' के करीब पहुंच रहे हैं", तेजस्वी सूर्या ने कहा