"ईडी अब अपना असली राजनीतिक रंग दिखा रही है, वो और सीबीआई भाजपा के गुंडे हो गए हैं", 'आप' नेता आतिशी मार्लेना ने कहा

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: March 19, 2024 07:49 AM2024-03-19T07:49:32+5:302024-03-19T07:53:36+5:30

आप नेता आतिशी मार्लेना ने दावा किया कि ईडी और सीबीआई जैसी केंद्रीय जांच एजेंसियां भाजपा के 'गुंडे' की तरह बर्ताव कर रही हैं।

"ED is showing its true political colours, it and CBI have become goons of BJP", said AAP leader Atishi Marlena | "ईडी अब अपना असली राजनीतिक रंग दिखा रही है, वो और सीबीआई भाजपा के गुंडे हो गए हैं", 'आप' नेता आतिशी मार्लेना ने कहा

फाइल फोटो

Highlightsईडी और सीबीआई जैसी केंद्रीय जांच एजेंसियां भाजपा के 'गुंडे' की तरह बर्ताव कर रही हैंआम आदमी पार्टी की मंत्री आतिशी मार्लेना ने किया इस बात का दावा मार्लेना ने कहा कि ईडी बिना किसी सबूत के अरविंद केजरीवाल को लगातार समन भेज रही है

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (आप) की मंत्री आतिशी मार्लेना ने दावा किया कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा अरविंद केजरीवाल पर जारी बयान से साबित होता है कि ईडी और केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) जैसी केंद्रीय जांच एजेंसियां ​​भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के 'गुंडे' की तरह बर्ताव कर रही हैं।

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार आतिशी ने बीते सोमवार को एक वीडियो बयान जारी करते हुए दावा किया, "ईडी का बयान साबित करता है कि ईडी और सीबीआई भाजपा के गुंडे बन गए हैं। ईडी के पास अरविंद केजरीवाल के खिलाफ कोई सबूत नहीं है। जब उनके पास कोई सबूत नहीं है, उसके बाद भी वो लगातार एक के बाद एक समन भेज रहे हैं।"

आतिशी ने कहा, "ईडी खुद कोर्ट गई है लेकिन वे न्यायिक प्रक्रिया का सम्मान नहीं कर रही है। वे कोर्ट तक के फैसले का इंतजार नहीं कर सकते हैं। ईडी अब अपना असली राजनीतिक रंग दिखा रही है। ये सब केवल इसलिए हो रहा है ताकि अरविंद केजरीवाल को लोकसभा चुनाव में प्रचार करने से रोका जा सके।"

इस बीच सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिल्ली के पूर्व मंत्री सत्येन्द्र जैन की जमानत खारिज किए जाने पर आम आदमी पार्टी ने बयान जारी किया है। पार्टी ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर कहा, "सत्येंद्र जैन को जमानत देने से इनकार करने के सुप्रीम कोर्ट के आज के फैसले से हम सम्मानपूर्वक असहमत हैं, लेकिन हमें अपनी न्याय प्रणाली पर पूरा भरोसा है और हमें यकीन है कि आखिरकार न्याय होगा।"

आप ने कहा कि यह शर्मनाक है कि बीजेपी के इशारे पर ईडी और सीबीआई ने बिल्कुल फर्जी और मनगढ़ंत मामले में सत्येन्द्र जैन को करीब दो साल से जेल में डाल रखा है। पार्टी ने कहा कि जैन को मई 2022 में 2010-12 और 2015-16 के दौरान तीन कंपनियों के माध्यम से मनी लॉन्ड्रिंग के झूठे आरोप में गिरफ्तार किया गया था।

आप ने दावा किया कि सत्येन्द्र जैन के खिलाफ पूरा मामला कुछ हवाला ऑपरेटरों के बयानों पर आधारित है, जिन्होंने तीन कंपनियों में शेयरधारिता खरीदने के लिए कुछ पैसे जमा किये थे, जिनमें सत्येन्द्र जैन की पत्नी की हिस्सेदारी नगण्य थी।

पार्टी ने कहा कि हवाला ऑपरेटरों ने सत्येन्द्र जैन की संलिप्तता का कोई सबूत नहीं दिया है और जैन ने इन व्यक्तियों के बारे में किसी भी जानकारी से इनकार किया है। इसके साथ आप ने यह भी दावा किया कि ईडी उन हवाला ऑपरेटरों को सलाखों के पीछे डालने के बजाय सत्येन्द्र जैन को ही गिरफ्तार कर लिया।

Web Title: "ED is showing its true political colours, it and CBI have become goons of BJP", said AAP leader Atishi Marlena

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे