लाइव न्यूज़ :

आगरा में जर्जर मकान गिरने से एक व्यक्ति की मौत

By भाषा | Published: August 19, 2021 11:49 PM

Open in App

आगरा के फतेहाबाद कस्बे में बृहस्पतिवार सुबह एक जर्जर मकान को गिराते समय तीन मजदूर उसके मलबे में दब गए और उनमें से एक की बाद में इलाज के दौरान मौत हो गई। यह जानकारी पुलिस ने दी। पुलिस ने बताया कि दीवार गिरने और मजदूरों के दबने की घटना के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और मलबे में दबे लोगों को बाहर निकालना शुरू किया। घटना की जानकारी होते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और जेसीबी के माध्यम से मलबा हटाकर मजदूरों को बाहर निकाला और घायल मजदूरों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया लेकिन उनमें से एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गयी। पुलिस ने बताया कि प्रदीप शर्मा निवासी बाह रोड, कस्बा फतेहाबाद अपने जर्जर हो चुके मकान को गिरवा रहे थे। इसी दौरान मकान का अगला हिस्सा अचानक भरभराकर सड़क पर गिर गया जिसमें बाहर की ओर काम कर रहे मजदूर मलबे में दब गये। पुलिस के अनुसार मकान गिरने की आवाज सुनकर आसपास के लोग अपने घरों से बाहर निकले और तुरंत बचाव कार्य शुरू किया।घटना की सूचना क्षेत्रीय पुलिस को भी दी गयी। सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार सिंह, कस्बा इंचार्ज शरद त्यागी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। इंसपेक्टर प्रदीप कुमार सिंह के अनुसार पुलिस ने तुरंत मौके पर जेसीबी मशीन मंगवायी और उसके द्वारा मलबे को हटवाकर मलबे में दबे तीनों मजदूरों को बाहर निकाला। इसके बाद स्थानीय लोगों और पुलिस ने इन्हें निजी अस्पताल पहुंचाया। इनमें फतेहाबाद के गांव नगला पिन्ना निवासी 25 वर्षीय गणेशी, चाची का पुरा निवासी 25 वर्षीय अनिल और मल्लाह टोला निवासी 22 वर्षीय सत्यवीर शामिल थे। उन्होंने बताया कि अस्पताल में उपचार के दौरान सत्यवीर की मौत हो गयी, जबकि दोनों अन्य मजदूरों का अभी उपचार चल रहा है। इनकी हालत खतरे से बाहर बतायी जा रही है।इंसपेक्टर फतेहाबाद प्रदीप कुमार ने बताया कि अभी ठेकेदार के बारे में जानकारी ली जा रही है। हालांकि मजदूर के परिजन ने कोई लिखित में तहरीर नहीं दी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

ज़रा हटकेVideo: एंबुलेंस के आने में देरी हुई तो JCB से घायल शख्स को पहुंचाया गया अस्पताल, देखें वायरल वीडियो

भारतशाहीन बाग में क्यों नहीं चला MCD का बुलडोजर?

ज़रा हटकेहवा भरने के दौरान जेसीबी का टायर फटा, दो लोगों की मौत, CCTV में कैद हुई पूरी घटना, विचलित कर सकता है वीडियो

भारतक्या आप जानते हैं कि किस देश की कंपनी बनाती है चर्चित बुलडोजर? जानिए कैसे पड़ा इसका नाम जेसीबी

भारतदिल्ली में बोरिस जॉनसन ने गुजरात का क्यों किया जिक्र?

भारत अधिक खबरें

भारतNarendra Modi In Azamgarh: 'देश-विदेश से जो भी ताकत इकट्ठी करनी है कर लो, सीएए खत्म नहीं कर सकते', पीएम मोदी ने दी चेतावनी

भारतकेजरीवाल का बड़ा दावा- "2 महीने में यूपी के सीएम पद से हटा दिए जाएंगे योगी आदित्यनाथ", जानिए क्या बताया कारण

भारतLok Sabha Election 2024: 'BJP सत्ता में आई, तो SC, ST का आरक्षण खत्म', दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल ने लखनऊ में कहा

भारतLok Sabha Elections 2024: 'PM नरेंद्र मोदी का 2025 में रिटायरमेंट, अमित शाह होंगे प्रधानमंत्री', CM अरविंद केजरीवाल ने फिर किया दावा

भारतLok Sabha Elections 2024: "अमित शाह ने केजरीवाल की जमानत पर बयान देकर सुप्रीम कोर्ट की मंशा पर सवाल खड़ा किया है", कपिल सिब्बल ने गृह मंत्री की टिप्पणी पर किया हमला