हवा भरने के दौरान जेसीबी का टायर फटा, दो लोगों की मौत, CCTV में कैद हुई पूरी घटना, विचलित कर सकता है वीडियो

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 5, 2022 10:48 AM2022-05-05T10:48:34+5:302022-05-05T11:04:19+5:30

छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले में जेसीबी का टायर फटने से दो लोगों की मौत हो गई। यह घटना हवा भरने के दौरान हुई। पूरी घटना सीसीसटीवी में कैद हो गई है।

JCB Tyre Bursts while air being filled, 2 people Killed, incident capyured on CCTV | हवा भरने के दौरान जेसीबी का टायर फटा, दो लोगों की मौत, CCTV में कैद हुई पूरी घटना, विचलित कर सकता है वीडियो

जेसीबी का टायर फटने से दो लोगों की मौत (फोटो- ट्विटर)

रायपुर: छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले में एक गैराज में जेसीबी का टायर हवा भरते समय फट गया। इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई। रायपुर के सिलतारा औद्योगिक क्षेत्र में 3 मई को हुई यह घटना एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। वीडियो फुटेज विचलित करने वाला है।

इस वीडियो फुटेज में एक कर्मचारी को बड़े टायर में हवा भरते हुए देखा जा सकता है। इस दौरान वहां चार-पांच लोग खड़े नजर आते हैं। थोड़ी देर में वे वहां से चले जाते हैं। जबकि हवा भर रहा शख्स अपने काम में लगा होता है। इसी दौरान एक आदमी आता है और हवा की मात्रा की जांच करने के लिए टायर को दबाता है। इसी दौरान तेज विस्फोट होता है और शख्स हवा में उछल जाता है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि टायर फटने की घटना में जान गंवाने वाले दोनों शख्स मध्य प्रदेश के रीवा जिले के रहने वाले थे। पुलिस मामले की जांच में भी जुट गई है।

दूसरी ओर बुधवार को गुजरात के सूरत नगर निगम (एसएमसी) में कार्यरत एक 27 वर्षीय सफाई कर्मचारी की खाजोद सॉलिड वेस्ट निपटान स्थल पर जेसीबी के एक पहिये में हवा भरने के दौरान विस्फोट की चपेट में आने से मौत हो गई। घटना उस वक्त हुई जब शैलेश सोनावड़िया एक टायर में हवा भर रहे थे।

Web Title: JCB Tyre Bursts while air being filled, 2 people Killed, incident capyured on CCTV

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे