Video: एंबुलेंस के आने में देरी हुई तो JCB से घायल शख्स को पहुंचाया गया अस्पताल, देखें वायरल वीडियो

By आजाद खान | Published: September 14, 2022 08:55 AM2022-09-14T08:55:37+5:302022-09-14T09:21:08+5:30

इस वीडियो के सामने आने के बाद अधिकारियों ने इस पर सफाई भी दी है। उन्होंने माना कि जिले में एंबुलेंस की कमी है।

Madhya Pradesh katni Accident victim bring hospital in JCB due to ambulance late viral video | Video: एंबुलेंस के आने में देरी हुई तो JCB से घायल शख्स को पहुंचाया गया अस्पताल, देखें वायरल वीडियो

Video: एंबुलेंस के आने में देरी हुई तो JCB से घायल शख्स को पहुंचाया गया अस्पताल, देखें वायरल वीडियो

Highlightsमध्य प्रदेश का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में एक घायल शख्स को जेसीबी में अस्पताल लाते हुए देखा गया है। बताया जा रहा है कि एंबुलेंस के आने में देरी हो रही थी इसलिए मरीज को ऐसे लाया गया।

भोपाल: मध्य प्रदेश के कटनी में सड़क हादसे में घायल एक शख्स को जेसीबी में लेटाकर उसे अस्पताल पहुंचाया गया है। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें घायल शख्स जेसीबी में सोया हुआ है और दो लोग उस जेसीबी पर सवार उसे अस्पताल ले जा रहे है। 

बता दें कि हादसे के बाद लोगों ने कॉल कर एंबुलेंस को बुलाया था, लेकिन एंबुलेंस के आने में देरी हुई तो घायल शख्स को जेसीबी में ही अस्पताल पहुंचाया गया। इसे लेकर बाद में अधिकारियों को सफाई भी देनी पड़ी है। 

क्या दिखा वीडियो में 

इस वायरल वीडियो में यह देखा गया है कि कैसे एक घायल शख्स जेसीबी के सामने वाले हिस्से में लेटा हुआ है और उसके आस-पास दो लोग खड़े है जो रास्ता साफ करवा रहे है ताकि जेसीबी को जाने में कोई दिक्कत न हो। 

वीडियो में यह देखा गया है कि काफी तेजी से जेसीबी चल रहा है और उस पर सवार दो लोग रास्ता साफ कर रहे है। वहीं वीडियो के अगले हिस्से में उन लोगों द्वारा उस शख्स को अस्पताल के अन्दर तक भी पहुंचाते हुए भी देखा गया है। 

क्या है पूरा मामला

जानकारी के अनुसार, बरही में एक शख्स सड़क हादसे में घायल हो गया था ऐसे में 108 पर कॉल कर एम्बुलेंस को बुलाया गया था। लेकिन इन्तेजार करने के बावजूद भी जब एम्बुलेंस घटनास्थल पर समय से नहीं पुहंचा तो वहां मौजूद लोगों ने घायल शखस को जेसीबी में रख कर उसे अस्पताल ले गए। 

इस पर बोलते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी प्रदीप मुढ़िया ने बताया कि जिस समय एम्बुलेंस के लिए कॉल किया गया उस समय यहां एम्बुलेंस उपलब्ध नहीं थी। उन्होंने यह भी कहा कि जो कंपनी एम्बुलेंस सेवा देती थी, अब वह बदल गई है। 

अधिकारियों ने दी सफाई

मामले में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने सफाई देते हुए कहा कि जिले में एम्बुलेंस की कमी है और इसके लिए शासन को प्रस्ताव भेजा गया है। हालांकि अधिकारी ने तो यह बताया कि जिले में एम्बुलेंस की कमी है, लेकिन यह कमी कब दूर होगी इस पर उन्होंने कुछ नहीं बोला है। 
 

Web Title: Madhya Pradesh katni Accident victim bring hospital in JCB due to ambulance late viral video

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे