लाइव न्यूज़ :

Lok Sabha Elections 2024: "मोदीजी, ने 10 सालों में किसका भला किया?, भाजपा का चुनावी घोषणा पत्र भरोसे के लायक नहीं", खड़गे का पीएम मोदी पर हमला

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: April 14, 2024 1:46 PM

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने रविवार को भाजपा के चुनावी घोषणापत्र पर तंज कसते हुए पीएम मोदी ने पिछले 10 सालों में गरीबों के लिए कुछ नहीं किया है।

Open in App
ठळक मुद्देकांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भाजपा के चुनावी घोषणापत्र की जमकर आलोचना की पीएम मोदी ने किसानों की आय दोगुनी करने का वादा किया था, आखिर उनके घोषणा पत्र में क्यों नहीं हैभाजपा का घोषणापत्र साबित करता है कि उनके पास लोगों को देने के लिए कुछ भी नहीं है

नई दिल्ली:कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जारी किये गये भारतीय जनता पार्टी के चुनाव घोषणापत्र पर तंज कसते हुए पीएम मोदी को आरोपों के कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि उन्होंने पिछले 10 सालों में गरीबों के लिए कुछ नहीं किया है।

समाचार वेबसाइट हिंदुस्चान टाइम्स के अनुसार कांग्रेस नेता खड़गे कहा कि पीएम मोदी ने किसानों की आय दोगुनी करने, न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) बढ़ाने और उन्हें कानूनी गारंटी देने का वादा किया थाष आखिर वो उनके घोषणापत्र में कहां पर है। जबकि इस साल की शुरुआत में किसानों द्वारा मोदी सरकार के विरोध में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन भी हुए थे और किसानों ने केंद्र सरकार से अपने वादे पूरे करने की मांग की थी।

उन्होंने कहा, “युवा नौकरी की तलाश में है। महंगाई बढ़ रही है लेकिन उन्हें और भाजपा को इन मुद्दों पर कोई चिंता नहीं है। उन्होंने अपने कार्यकाल में ऐसा कोई काम नहीं किया जिससे देश के सभी लोगों को फायदा हो। इससे साबित होता है कि उनके पास लोगों को देने के लिए कुछ भी नहीं है।"

कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि बीजेपी के घोषणापत्र पर भरोसा नहीं करना चाहिए। बीजेपी ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए 'मोदी की गारंटी' टैगलाइन के साथ अपना घोषणापत्र 'संकल्प पत्र' जारी किया। घोषणापत्र रविवार सुबह नई दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा और अन्य वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में जारी किया गया।'

घोषणापत्र जारी करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ''यह बहुत पवित्र दिन है. देश के कई राज्य 'नव वर्ष' मना रहे हैं। आज नवरात्रि के छठे दिन हम माँ कात्यायनी से प्रार्थना करते हैं। वह अपने दोनों हाथों में कमल धारण करती हैं। ये संयोग बहुत बड़ा वरदान है। इससे भी अच्छी बात यह है कि यह अम्बेडकर जयंती भी है।”

उन्होंने कहा, ''बीते 10 साल में बीजेपी ने अपने घोषणापत्र के हर पहलू को गारंटी के तौर पर लागू किया है। बीजेपी ने घोषणापत्र की पवित्रता बहाल की है।''

टॅग्स :लोकसभा चुनाव 2024मल्लिकार्जुन खड़गेनरेन्द्र मोदी शपथ ग्रहण समारोहBJPकांग्रेस
Open in App

संबंधित खबरें

भारतLok Sabha Elections 2024: 'PM नरेंद्र मोदी का 2025 में रिटायरमेंट, अमित शाह होंगे प्रधानमंत्री', CM अरविंद केजरीवाल ने फिर किया दावा

भारतLok Sabha Elections 2024: "अमित शाह ने केजरीवाल की जमानत पर बयान देकर सुप्रीम कोर्ट की मंशा पर सवाल खड़ा किया है", कपिल सिब्बल ने गृह मंत्री की टिप्पणी पर किया हमला

भारतSwati Maliwal Case Update: 'द्रौपदी की तरह चीरहरण किया गया, शीशमहल अब शोषण महल बन चुका है', बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा

भारतब्लॉग: चुनावी राजनीति से क्यों गायब है पर्यावरण का मुद्दा ?

भारतLok Sabha Elections 2024: "कांग्रेस से भले ही केएल शर्मा मैदान में हैं, लेकिन मेरी लड़ाई प्रियंका गांधी से है", स्मृति ईरानी ने अमेठी मुकाबले को लेकर कहा

भारत अधिक खबरें

भारतब्लॉग: अर्थव्यवस्था का सहारा बने प्रवासी भारतीय

भारतपीएम मोदी पर खड़गे का पलटवार, कहा- "कांग्रेस आरक्षण और संविधान के लिए लड़ रही है"

भारतब्लॉग: मानव सेवा की विरासत को समृद्ध कर गए शहीद काले

भारतनहीं रहीं जेट एयरवेज के संस्थापक नरेश गोयल की पत्नी अनीता गोयल, कैंसर से हुआ निधन

भारतब्लॉग: मोदी और राहुल की प्रचार शैली एकदम विपरीत