लाइव न्यूज़ :

Lok Sabha Elections 2024: 'वसूली को चंदा कहने वाले प्रसाद को कह रहे चूरन', अखिलेश यादव ने सीएम योगी पर साधा निशाना

By राजेंद्र कुमार | Published: April 26, 2024 5:59 PM

Uttar Pradesh Lok Sabha Elections 2024: अखिलेश यादव का सीधे सीएम योगी को निशाने पर लेने के पीछे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का जसवंतनगर में शिवपाल सिंह यादव पर बीते दिनों किया गया तंज़ है।

Open in App
ठळक मुद्देसीएम योगी के आरोपों का अब अखिलेश यादव देने लगे जवाब चाचा पर सीएम योगी के किए गए तंज़ से सपा के मुखिया अखिलेश यादव बेहद आहत हुएउन्होंने कहा कि वसूली को चंदा कहने वाले अब प्रसाद को चूरन कह रहे हैं

लखनऊ: किसी भी चुनाव की गर्मी में नेताओं की तीखी बयानबाजी बहुत आम है। पार्टियां और नेता एक दूसरे पर हमला करते हैं। कई बार विवादित बयान भी दिए जाते हैं, जिसका मकसद किसी खास चीज की ओर ध्यान खींचना होता है। उत्तर प्रदेश में भी ऐसा ही हो रहा है। सत्ताधारी दल के तमाम नेता सभी तरह के मुद्दों के बीच मुसलमान, हनुमान, शरिया, पाकिस्तान, चूरन जैसे शब्द अपने संबोधन में प्रयोग कर रहे हैं। 

इटावा की एक रैली में शिवपाल सिंह यादव पर तंज़ कसते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन्हे चूरन देने की बात कही थी। अपने चाचा पर सीएम योगी के किए गए तंज़ से समाजवादी पार्टी (सपा) के मुखिया अखिलेश यादव बेहद आहत हुए और शुक्रवार को उन्होंने सीएम योगी पर हमला करते हुए कहा कि वसूली को चंदा कहने वाले अब प्रसाद को चूरन कह रहे हैं। ऐसे लोगों को उत्तर प्रदेश के जनता इस बार सबक सीखने जा रही हैं।  

ये था सीएम योगी का तंज़  

अखिलेश यादव का सीधे सीएम योगी को निशाने पर लेने के पीछे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का जसवंतनगर में शिवपाल सिंह यादव पर बीते दिनों किया गया तंज़ है। सीएम योगी जसवंतनगर में मैनपुरी संसदीय सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रत्याशी जयवीर सिंह के समर्थन में जनसभा को संबोधित करने गए थे। तब उन्होने शिवपाल सिंह यादव पर तंज़ कसते हुए कहा था कि उन्हे शिवपाल सिंह पर तरस आता है।

आज इनकी क्या हालत हो गई है अगर कोई कार्यक्रम होता है तो उनको बैठने के लिए सोफा नहीं मिलता है, सिर्फ हत्था मिलता है और यह चूरन खाने के आदी हो गए हैं। सीएम योगी के इस कथन पर शिवपाल सिंह यादव ने तुरंत ही पलटवार करते हुए कहा था कि ज्ञानी सीएम को यह पता नहीं है कि भगवान सत्यनारायण की कथा के पश्चात चूरन नहीं प्रसाद वितरित होता है। पवित्र प्रसाद को चूरन कहना करोड़ो श्रद्धालुओं की आस्था का अपमान है।

इसलिए अखिलेश ने सीएम योगी को लिया निशाने पर 

चाचा शिवपाल सिंह के इस कथन के बाद शुक्रवार को अखिलेश यादव ने इस मामले में सीएम योगी आदित्यनाथ को निशाने पर लिया। उन्ंहोने कहा कि वसूली को चन्दा कहने वाले अब प्रसाद को चूरन कहा रहे हैं। कभी ये छियालीस में छप्पन वाली उल्टी गणित समझाते थे। इनका सब कुछ उल्टा-पुल्टा है, इसलिए इस बार जनता इनको उलटने-पलटने जा रही हैं। 

अखिलेश यादव का भाजपा के स्टार प्रचारक सीएम योगी आदित्यनाथ पर इस तरह से सीधे निशाना साधने की वजह है। वजह यह है कि सपा के गढ़ को फतह करने के लिए भाजपा इस बार ख़ासी मुखर नजर आ रही हैं। जिसके चलते भाजपा ने इटावा और मैनपुरी पर फोकस बढ़ाया है और एमपी (मध्य प्रदेश) के सीएम मोहन यादव सैफई और मैनपुरी पहुँचते हैं। 

फिर सीएम योगी जसवंतनगर में शिवपाल सिंह पर तंज़ कसते हैं और 28 अप्रैल को केंद्रीय गृह मंत्री ने इटावा आने का ऐलान करते हैं। सपा के गढ़ में भाजपा नेताओं की बढ़ती सक्रियता को देखते हुए ही शुक्रवार को अखिलेश यादव ने सीएम योगी को आड़े हाथों लिया है ताकि यादव लैंड में यह संदेश दिया जा सके की समाजवादी किसी से डरते नहीं हैं और अब सीएम योगी के हर आरोप का अखिलेश यादव की तरफ से जवाब मिलेगा।

टॅग्स :लोकसभा चुनाव 2024उत्तर प्रदेश लोकसभा चुनाव २०२४अखिलेश यादवसमाजवादी पार्टी
Open in App

संबंधित खबरें

भारतBaramati Lok Sabha seat: अजीत पवार के घर जाकर मां आशाताई से आशीर्वाद, सुले ने वोट डालने के बाद कहा-काकी से मिलने में कैसा हर्ज!

भारतLok Sabha Elections 2024: पैर के अंगूठे से दबाया EVM का बटन, पैर पर ही लगी अमिट स्याही, गुजरात में दिखा ये दृश्य, वीडियो

भारतValmiki Nagar Lok Sabha seat: असम के कोकराझार से दो बार के निर्दलीय सांसद नबा सरानिया ने वाल्मीकि नगर से किया नामांकन, सुनील कुमार और दीपक यादव से टक्कर

भारतRajnath Singh interview: राहुल गांधी और अखिलेश यादव के खिलाफ प्रचार करने जाएंगे, जानें राजनाथ सिंह ने क्या दिया जवाब

भारतMaharashtra LS polls 2024: चुनाव में महाराष्ट्र में सभी दल मुस्लिम वोट तो चाहते हैं, लेकिन टिकट नहीं देते, ओवैसी ने कहा-एनसीपी और कांग्रेस को किसी भी सीट पर प्रत्याशी नहीं...

भारत अधिक खबरें

भारतअरविंद केजरीवाल को राहत नहीं, सुप्रीम कोर्ट ने अंतरिम जमानत पर फैसला सुरक्षित रखा

भारतWest Bengal Teacher Recruitment Scam: सरकारी नौकरियां बहुत कम हैं...अगर जनता का विश्वास उठ गया तो कुछ भी नहीं बचेगा, सुप्रीम कोर्ट ने पश्चिम बंगाल भर्ती घोटाले पर कहा

भारत"राम मंदिर बेकार है": राम गोपाल यादव के बयान ने विवाद को दिया जन्म, बीजेपी ने दी प्रतिक्रिया

भारतBihar Legislative Council: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और पूर्व सीएम राबड़ी देवी सहित 11 नव निर्वाचित विधान पार्षदों ने ली शपथ

भारतArvind Kejriwal Supreme Court Hearing Live Updates: हम नहीं चाहते अंतरिम जमानत दी जाए तो आप सरकारी कामकाज करें, सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सीएम से कहा...