Maharashtra LS polls 2024: चुनाव में महाराष्ट्र में सभी दल मुस्लिम वोट तो चाहते हैं, लेकिन टिकट नहीं देते, ओवैसी ने कहा-एनसीपी और कांग्रेस को किसी भी सीट पर प्रत्याशी नहीं...

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 7, 2024 01:13 PM2024-05-07T13:13:42+5:302024-05-07T13:17:22+5:30

Maharashtra LS polls 2024: दो शिवसेना, दो राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और आधी कांग्रेस यहां जलील को हराने के लिए आ गई है।

Maharashtra LS polls 2024 Asaduddin Owaisi said all parties want Muslim votes but do not give tickets NCP and Congress not candidates any seat | Maharashtra LS polls 2024: चुनाव में महाराष्ट्र में सभी दल मुस्लिम वोट तो चाहते हैं, लेकिन टिकट नहीं देते, ओवैसी ने कहा-एनसीपी और कांग्रेस को किसी भी सीट पर प्रत्याशी नहीं...

Maharashtra LS polls 2024: चुनाव में महाराष्ट्र में सभी दल मुस्लिम वोट तो चाहते हैं, लेकिन टिकट नहीं देते, ओवैसी ने कहा-एनसीपी और कांग्रेस को किसी भी सीट पर प्रत्याशी नहीं...

Highlightsमतदाताओं (मुस्लिम) के महत्व का एहसास हुआ तो यहां ईदगाह पहुंच गए। ‘खान या बान’ (या तो मुसलमान या हिंदू) पर आधारित थी वह अब नमाज के बारे में बात कर रहे हैं।बाबरी मस्जिद विध्वंस के बारे में अपना रुख स्पष्ट करना चाहिए और बताना चाहिए कि यह ‘‘पाप था या नहीं।’’

Maharashtra LS polls 2024: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र में सभी दल मुस्लिम वोट तो चाहते हैं लेकिन उन्होंने समुदाय से किसी प्रत्याशी को मैदान में नहीं उतारा है। यहां आमखास मैदान में सोमवार को एक रैली को संबोधित करते हुए कि ओवैसी ने दावा किया कि औरंगाबाद के उनकी पार्टी के सांसद इम्तियाज जलील को हराने के लिए विभिन्न दल घेराबंदी कर रहे हैं। उन्होंने दावा किया, ‘‘राजनीतिक दल मुसलमानों से वोट मांग रहे हैं लेकिन उन्हें महाराष्ट्र की 48 सीट में से किसी भी सीट पर समुदाय से कोई उम्मीदवार नहीं मिल पाया। उन्हें अन्य किसी क्षेत्र के परिणाम की चिंता नहीं है, लेकिन दो शिवसेना, दो राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और आधी कांग्रेस यहां जलील को हराने के लिए आ गई है।’’

शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे गुट) उम्मीदवार चंद्रकांत खैरे की आलोचना करते हुए एआईएमआईएम प्रमुख ने कहा कि खैरे खुद को हिंदुत्व नेता कहते थे लेकिन जब उन्हें मतदाताओं (मुस्लिम) के महत्व का एहसास हुआ तो यहां ईदगाह पहुंच गए। उन्होंने कहा, ‘‘ जिनकी राजनीति पहले ‘खान या बान’ (या तो मुसलमान या हिंदू) पर आधारित थी वह अब नमाज के बारे में बात कर रहे हैं।’’

शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे को ‘‘नया धर्मनिरपेक्ष’’ करार देते हुए ओवैसी ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री को बाबरी मस्जिद विध्वंस के बारे में अपना रुख स्पष्ट करना चाहिए और बताना चाहिए कि यह ‘‘पाप था या नहीं।’’

English summary :
Maharashtra LS polls 2024 Asaduddin Owaisi said all parties want Muslim votes but do not give tickets NCP and Congress not candidates any seat


Web Title: Maharashtra LS polls 2024 Asaduddin Owaisi said all parties want Muslim votes but do not give tickets NCP and Congress not candidates any seat

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे