T20 World Cup 2024: दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज कोहली, पूर्व कप्तान के खिलाफ क्या रणनीति अपनाएंगे आजम, गैरी कर्स्टन के साथ मिलकर करेंगे शिकार!

T20 World Cup 2024: भारत ने 2011 वनडे विश्व कप जीता था। गैरी कर्स्टन 2008 से 2011 तक भारत के और 2011 से 2013 तक दक्षिण अफ्रीका के कोच रहे हैं।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 06, 2024 5:33 PM

Open in App
ठळक मुद्देT20 World Cup 2024: दूसरी टीमों के सभी 11 खिलाड़ियों के खिलाफ रणनीति बनाते हैं।T20 World Cup 2024: अहम यह है कि बोर्ड पूरी तरह से हमारे साथ है।T20 World Cup 2024: अपने खिलाड़ियों के दम पर कामयाबी पाई और इस बार भी यही सत्य है।

T20 World Cup 2024: पाकिस्तान के सीमित ओवरों के कप्तान बाबर आजम ने कहा कि विराट कोहली भारत के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से हैं और अगले महीने होने वाले टी20 विश्व कप में उनके बल्ले पर अंकुश लगाने के लिये रणनीति जरूर बनाई जायेगी । टी20 विश्व कप अमेरिका और वेस्टइंडीज में एक जून से शुरू होगा जिसमें भारत और पाकिस्तान नौ जून को न्यूयॉर्क में आमने सामने होंगे। यहां प्रेस कांफ्रेंस में उनसे पूछा गया कि क्या वह शानदार फॉर्म में चल रहे कोहली के खिलाफ रणनीति बनायेंगे, इस पर उन्होंने कहा कि एक टीम के रूप में विरोधी के टीम सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के खिलाफ रणनीति बनाई ही जाती है। उन्होंने कहा ,‘‘हम दूसरी टीमों के सभी 11 खिलाड़ियों के खिलाफ रणनीति बनाते हैं।

हमें न्यूयॉर्क के हालात के बारे में ज्यादा पता नहीं है लेकिन वह (कोहली) सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक है और हम उसके खिलाफ भी रणनीति बनायेंगे ।’’ उन्होंने उम्मीद जताई कि गैरी कर्स्टन को सफेद गेंद के प्रारूप का मुख्य कोच बनाये जाने से पाकिस्तानी टीम का प्रदर्शन ग्राफ ऊपर जायेगा। कर्स्टन को पिछले महीने दो साल के लिये पाकिस्तान का मुख्य कोच बनाया गया है।

उनके कोच रहते भारत ने 2011 वनडे विश्व कप जीता था। वह 2008 से 2011 तक भारत के और 2011 से 2013 तक दक्षिण अफ्रीका के कोच रहे हैं। बाबर ने कहा ,‘‘ वह काफी अनुभवी कोच है । उनकी मौजूदगी से हमें फायदा मिलेगा । वह विश्व कप की रणनीति बनाने में काफी रूचि ले रहे हैं और टीम प्रबंधन के साथ रणनीति पर चर्चा कर रहे हैं।’’

उन्होंने यह भी कहा कि टीम में कप्तानी को लेकर कोई मतभेद नहीं हैं और वह दूसरी बार कमान संभालकर रोमांचित हैं। उन्होंने कहा ,‘‘मैंने बतौर कप्तान पहले भी अपने खिलाड़ियों के दम पर कामयाबी पाई और इस बार भी यही सत्य है। अहम यह है कि बोर्ड पूरी तरह से हमारे साथ है।’’ 

टॅग्स :आईसीसी टी20 वर्ल्ड कपपाकिस्तान क्रिकेट टीमटीम इंडियाबाबर आजमविराट कोहलीआईसीसीपाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या