Baramati Lok Sabha seat: अजीत पवार के घर जाकर मां आशाताई से आशीर्वाद, सुले ने वोट डालने के बाद कहा-काकी से मिलने में कैसा हर्ज!
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 7, 2024 04:25 PM2024-05-07T16:25:26+5:302024-05-07T16:27:58+5:30
Baramati Lok Sabha seat: उप मुख्यमंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता देवेन्द्र फड़नवीस ने सुले की अजित पवार की मां से मुलाकात को ‘‘भावनात्मक रणनीति’’ करार दिया।

photo-ani
Baramati Lok Sabha seat: महाराष्ट्र के पुणे जिले की बारामती लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहीं सुप्रिया सुले ने वोट डालने के बाद मंगलवार को उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के घर जाकर उनकी मां से मुलाकात की और आशीर्वाद लिया। पवार परिवार के गृह क्षेत्र बारामती से चौथी बार चुनाव लड़ रहीं सुले का मुकाबला उनके चचेरे भाई अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार से है। इस सीट पर मतदान मंगलवार सुबह सात बजे से जारी है। यह पहली बार है कि प्रभावशाली पवार परिवार के दो सदस्य एक-दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं। सुनेत्रा पवार का यह पहला लोकसभा चुनाव है।
#WATCH | Baramati, Maharashtra: After casting her vote, NCP-SCP MP and candidate from Baramati Lok Sabha seat, Supriya Sule says, "In a strong democracy, the Constitution should be kept at the centre and third phase of voting is taking place, it should be done peacefully."… pic.twitter.com/bMxvrDaOVM
— ANI (@ANI) May 7, 2024
NCP-SCP MP and candidate from Baramati Lok Sabha seat, Supriya Sule shows her inked finger after casting her vote at a polling station in Baramati, Maharashtra for the #LokSabhaElections2024
— ANI (@ANI) May 7, 2024
NCP has fielded Sunetra Pawar, wife of Maharashtra Deputy CM Ajit Pawar from… pic.twitter.com/7OrNEQgmD2
उप मुख्यमंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता देवेन्द्र फड़नवीस ने सुले की अजित पवार की मां से मुलाकात को ‘‘भावनात्मक रणनीति’’ करार दिया। सुले अपने मताधिकार का प्रयोग करने के बाद बारामती के काटेवाडी स्थित अजित पवार के आवास पर पहुंचीं और उनकी मां आशाताई पवार से मुलाकात की।
मुलाकात के बाद पत्रकारों से सुले ने कहा कि वह अपनी चाची आशा काकी से मिलने और उनका आशीर्वाद लेने आई थीं। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) नेता ने कहा, ‘‘यह मेरी काकी का घर है और मैं यहां उनसे मिलने तथा उनका आशीर्वाद लेने आयी हूं।’’
इसी बीच, मुंबई में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए उप मुख्यमंत्री फड़नवीस ने कहा कि सुले का अजीत पवार के घर जाना एक ‘‘भावनात्मक रणनीति’’ है। उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा, ‘‘आखिरकार वे राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी हैं, कोई दुश्मन नहीं। वह (सुले) उनकी (अजित पवार की) बहन हैं। देखते हैं यह भावनात्मक रणनीति कैसे काम आती है।’’