लाइव न्यूज़ :

Delhi LS polls 2024: भोजपुरी गायक से नेता बने 53 वर्षीय मनोज तिवारी सबसे अमीर प्रत्याशी, 28.05 करोड़ के मालिक, कन्हैया कुमार की कमान सचिन पायलट के पास

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 07, 2024 6:31 AM

Delhi LS polls 2024: दक्षिण दिल्ली से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार रामवीर सिंह बिधूड़ी (71) हैं। उनके पास 21.08 करोड़ रुपये की कुल संपत्ति है।

Open in App
ठळक मुद्दे2022-23 के आयकर विवरण के अनुसार, बिधूड़ी की आय 14.93 लाख रुपये थी। पश्चिमी दिल्ली से आप के उम्मीदवार महाबल मिश्रा तीसरे सबसे अमीर उम्मीदवार हैं।बांसुरी स्वराज (40) चौथी सबसे अमीर उम्मीदवार हैं जिनके पास 19 करोड़ रुपये की कुल संपत्ति है।

Delhi LS polls 2024: दिल्ली में लोकसभा चुनाव के लिए मैदान में उतरे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), आम आदमी पार्टी (आप) और कांग्रेस के प्रमुख उम्मीदवारों में भोजपुरी गायक से नेता बने 53 वर्षीय मनोज तिवारी सबसे अमीर प्रत्याशी हैं। उनकी कुल संपत्ति 28.05 करोड़ रुपये है। उत्तर पूर्वी दिल्ली सीट से लगातार तीसरी बार भाजपा से चुनाव लड़ रहे तिवारी ने 2022-23 के लिए दाखिल आयकर विवरण में बताया कि उनकी आय 46.25 लाख रुपये है। उन्होंने बताया कि वह गायन, अभिनय और एक सांसद के तौर पर ये आय अर्जित करते हैं। दूसरे स्थान पर दक्षिण दिल्ली से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार रामवीर सिंह बिधूड़ी (71) हैं। उनके पास 21.08 करोड़ रुपये की कुल संपत्ति है।

2022-23 के आयकर विवरण के अनुसार, बिधूड़ी की आय 14.93 लाख रुपये थी। दिल्ली लोकसभा चुनाव में उतरे दावेदारों में पश्चिमी दिल्ली से आप के उम्मीदवार महाबल मिश्रा तीसरे सबसे अमीर उम्मीदवार हैं। उनके पास 19.93 करोड़ रुपये की कुल संपत्ति है। दिवंगत विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की बेटी बांसुरी स्वराज (40) चौथी सबसे अमीर उम्मीदवार हैं जिनके पास 19 करोड़ रुपये की कुल संपत्ति है।

कांग्रेस ने उत्तर पूर्वी दिल्ली सीट के लिए सचिन पायलट को पर्यवेक्षक नियुक्त किया

कांग्रेस ने सोमवार को पार्टी महासचिव सचिन पायलट को उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट के लिए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी का पर्यवेक्षक नियुक्त किया। इस सीट से जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार भारतीय जनता पार्टी के मौजूदा सांसद मनोज तिवारी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं।

पार्टी ने उत्तर पश्चिम दिल्ली सीट के लिए चौधरी बीरेंद्र सिंह और चांदनी चौक निर्वाचन क्षेत्र के लिए सीपी जोशी को एआईसीसी पर्यवेक्षक नियुक्त किया। कांग्रेस नेता उदित राज जहां उत्तर पश्चिमी दिल्ली से चुनाव लड़ रहे हैं, वहीं पार्टी नेता जेपी अग्रवाल चांदनी चौक से चुनाव मैदान में हैं। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने लोकसभा चुनाव के लिए पंजाब में एआईसीसी के विशेष पर्यवेक्षक के रूप में हरीश चौधरी की नियुक्ति के प्रस्ताव को भी तत्काल प्रभाव से मंजूरी दे दी। दिल्ली में लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया सोमवार को समाप्त हो गई और कुल 268 उम्मीदवारों ने पर्चा दाखिल किया है।

सोमवार को नामांकन दाखिल करने वाले प्रमुख उम्मीदवारों में कांग्रेस के उत्तर पूर्वी दिल्ली के उम्मीदवार कन्हैया कुमार और आम आदमी पार्टी (आप) से बहुजन समाजवादी पार्टी में शामिल हुए राज कुमार आनंद शामिल हैं। वह नयी दिल्ली सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के निवर्तमान सांसद मनोज तिवारी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे कन्हैया कुमार के पास आठ लाख रुपये की चल संपत्ति है। निर्वाचन आयोग को सौंपे गये हलफनामे के अनुसार, उनके पास 2.65 लाख रुपये की अचल संपत्ति भी है।

आनंद ने कुल 17 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति होने की जानकारी दी है। उनके और उनकी पत्नी के पास 51 लाख रुपये मूल्य के वाहन हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, उत्तर पूर्वी दिल्ली से सबसे अधिक 50 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है।

टॅग्स :लोकसभा चुनाव 2024दिल्ली लोकसभा चुनाव २०२४मनोज तिवारीBJPसचिन पायलट
Open in App

संबंधित खबरें

भारतLok Sabha Elections 2024: शिरोमणि अकाली दल ने 'ऐलान-नामा' में कहा, "पाकिस्तान से करतारपुर साहिब को वापस लेंगे"

भारतLok Sabha Elections 2024: "जम्मू-कश्मीर में हाल में हुई हत्याओं की जांच अंतरराष्ट्रीय जांच एजेंसियों से कराई जाए", फारूक अब्दुल्ला ने कहा

भारतLok Sabha Elections 2024: 'वायनाड से भागकर रायबरेली गए, सबको कहते घूम रहे हैं कि ये मेरी मम्मी की सीट है' , पीएम मोदी ने राहुल गांधी पर कसा तंज

भारतLok Sabha Elections 2024: "ईडी-सीबीआई को बंद करने के लिए मैं इंडिया गठबंधन की सरकार के सामने प्रस्ताव रखूंगा", अखिलेश यादव ने दोनों एजेंसियों की कार्य-प्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा

भारतLok Sabha Elections 2024: "मोदी के 'सांप्रदायिक' प्रचार और गैर-जिम्मेदाराना भाषण पर चुनावी आयोग की चुप्पी हैरान कर देने वाला है", एमके स्टालिन ने पीएम मोदी और आयोग पर साधा निशाना

भारत अधिक खबरें

भारतकश्मीर में टूरिस्टों पर ताजा हमले से लोग चिंता में, पाकिस्तान को रास नहीं आ रही पर्यटकों की बाढ़

भारतदिल्ली की गर्मी से आमजन का बुरा हाल, IMD का रेड अलर्ट! 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है तापमान

भारतPatanjali Product: योग प्रशिक्षक रामदेव को एक और धक्का, पतंजलि की 'सोन पापड़ी' क्वालिटी टेस्ट में फेल, कंपनी के कर्मचारी को छह महीने की जेल

भारतAllahabad High Court: यदि न्याय का मंदिर है तो शीर्ष पुरोहित की तरह काम करें न्यायिक अधिकारी, पीठ ने कहा, एक बार गंदी मछली चिह्नित होने पर इसे तालाब में नहीं रखा जा सकता...

भारत'मनीष सिसोदिया होते तो मेरे साथ इतना बुरा नहीं होता', स्वाति मालीवाल को याद आए पूर्व डिप्टी सीएम, 'आप' पर CCTV फुटेज गायब करने का आरोप लगाया