लाइव न्यूज़ :

Madhya Pradesh Lok Sabha Election 2024: मध्य प्रदेश की 9 सीटों पर तीसरे चरण का मतदान, पूर्व सीएम शिवराज समेत इन बड़े नेताओं की किस्मत होगी EVM में बंद

By अंजली चौहान | Published: May 07, 2024 9:16 AM

Madhya Pradesh Lok Sabha Election 2024: मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि क्रिटिकल मतदान केंद्रों की संख्या 5,744 है।

Open in App

Madhya Pradesh Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान मंगलवार सुबह से जारी है। 7 मई को हो रही वोटिंग में 11 राज्यों में से एक राज्य मध्य प्रदेश है, जहां आज वोटिंग हो रही है। बीजेपी शासित राज्य मध्य प्रदेश में कई बीजेपी के दिग्गज नेताओं की साग दांव पर लगी है। इन उम्मीदवारों की किस्मत आज ईवीएस में बंद होने वाली है। 

मध्य प्रदेश में नौ लोकसभा सीटों भोपाल, मुरैना, भिंड, ग्वालियर, गुना, सागर, विदिशा, राजगढ़ और बैतूल में मंगलवार को आम चुनाव के तीसरे चरण में मतदान हो रहा है। मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक हो रहा, 127 उम्मीदवार मैदान में हैं। 

राज्य की नौ सीटों में से जो तीन सीटें सबका ध्यान अपनी ओर खींच रही हैं वो बेहद दिलचस्प है। दरअसल, तीन सीटों में से पहली सीट राघौगढ़ है जहां से कांग्रेस ने पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह को मैदान में उतारा है और उनका मुकाबला बीजेपी के रोडमल नागर से है। गौरतलब है कि दिग्विजय सिंह ने दावा किया है कि यह चुनाव उनके जीवन का आखिरी चुनाव होगा।

दूसरी सीट विदिशा है जहां से पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कांग्रेस प्रत्याशी प्रतापभानु शर्मा के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं। तीसरी सीट गुना है जहां से बीजेपी के उम्मीदवार ज्योतिरादित्य सिंधिया का मुकाबला राव यादवेंद्र सिंह यादव से है।

इस बीच, मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुपम राजन ने कहा कि महत्वपूर्ण मतदान केंद्रों की संख्या 5,744 है। ग्वालियर और चंबल के लिए विशेष सुरक्षा व्यवस्था की गई है। भिंड और मुरैना में वेबकास्टिंग की जाएगी। कुल मिलाकर तीसरे चरण में 80 प्रतिशत वेबकास्टिंग होगी। चुनाव के पहले और दूसरे चरण में यह प्रतिशत 60-65% के बीच था। मतदाताओं की सुविधा के लिए मतदाता केंद्रों पर पर्याप्त आश्रय की व्यवस्था की गयी है।

राज्य में कितनी महिला उम्मीदवार?

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में कुल 127 उम्मीदवार हैं। इनमें से 118 उम्मीदवार पुरुष और नौ उम्मीदवार महिलाएं हैं। भोपाल लोकसभा सीट पर सबसे ज्यादा 22 उम्मीदवार हैं जबकि भिंड में सबसे कम सात उम्मीदवार हैं। जहां तक हाईप्रोफाइल सीटों की बात है तो गुना में 15, विदिशा में 12 और राजगढ़ में 15 उम्मीदवार हैं।

दूसरी ओर, तीसरे चरण के चुनाव में कुल मतदाताओं की संख्या 1,77,52,583 है। पुरुष मतदाताओं की संख्या 92,66,987 है और महिला मतदाताओं की संख्या 84,83,105 है। 85 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं की संख्या 88,106 है जबकि 1804 मतदाता ऐसे हैं जो 100 वर्ष की उम्र पार कर चुके हैं। 

36,778 सर्विस वोटर हैं. 18-19 वर्ष आयु वर्ग के मतदाताओं की संख्या 5,25,179 है। 20-29 वर्ष आयु वर्ग के मतदाता 43,17,597 हैं।

नौ लोकसभा क्षेत्रों में मतदाताओं की संख्या

मुरैना में 2006730 मतदाता हैं, इसके बाद भिंड में 19,00,654, ग्वालियर में 21,54,601, गुना में 1889551, सागर में 17,45,690, विदिशा में 19,45,404, भोपाल में 23,39,411, राजगढ़ में 18,75,21, बैतूल में 95,331 मतदाता हैं। 

2043 मतदान केंद्र बनाए गए

तीसरे चरण के मतदान के लिए 2,043 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इनमें से 2043 मतदान केंद्रों का संचालन महिला अधिकारियों द्वारा किया जाएगा। मॉडल मतदान केंद्रों की संख्या 860 है। कुल 75 मतदान केंद्रों का संचालन दिव्यांगों द्वारा किया जाएगा।

जहां तक 2019 के लोकसभा चुनाव में नौ लोकसभा सीटों के मतदान प्रतिशत का सवाल है तो मुरैना में मतदान प्रतिशत 61.89%, भिंड में 54.42%, गुना में 70.32%, ग्वालियर में 59.78%, विदिशा में 71.79%, भोपाल में 65.70%, 74.39% था। राजगढ़ में %, बैतूल में 78.15% और सागर में 65.51%।

टॅग्स :लोकसभा चुनाव 2024मध्य प्रदेश लोकसभा चुनाव २०२४शिवराज सिंह चौहानJyotiraditya Scindiaविदिशाप्रताप भानु शर्मा
Open in App

संबंधित खबरें

भारतLok Sabha Elections 2024: चुनाव आयोग ने बंगाल बीजेपी प्रमुख सुकांत मजूमदार को थमाया कारण बताओ नोटिस, तृणमूल को 'टार्गेट' करके अखबारों में दिया था विज्ञापन

भारतVibhav Kumar Arrested: अरविंद केजरीवाल 'आप' का दल-बल लेकर आज पहुंचेंगे भाजपा दफ्तर, दी गिरफ्तार करने की चुनौती, जानिए पूरा मामला

भारतLok Sabha Elections 2024: "राहुल गांधी और अखिलेश यादव का राजनीतिक भविष्य खतरे में है, सपा, बसपा और कांग्रेस आईसीयू में हैं", केशव प्रसाद मौर्य ने कहा

भारतLok Sabha Elections 2024: "मोदीजी ने कहा, अडानी-अंबानी से कांग्रेस को टेंपो में पैसा मिलता है, लेकिन उनमें हिम्मत नहीं कि वो इसकी जांच कराएं", राहुल गांधी का प्रधानमंत्री पर हमला

भारतVIDEO: 'मैं AAP को वोट दूंगा, अरविंद केजरीवाल कांग्रेस को वोट देंगे', दिल्ली की एक चुनावी रैली में बोले राहुल गांधी

भारत अधिक खबरें

भारतSwati Maliwal Assault Case: बिभव कुमार को 5 दिनों की पुलिस रिमांड में भेजा गया, तीस हजारी कोर्ट ने दिया आदेश

भारतCentigrade Temperature Scale: साल का 139वां दिन खास, 1743 में 19 मई को सेंटीग्रेड तापमान पैमाना विकसित, जानें सिलसिलेवार ब्योरा

भारत'मोदी सरकार पाकिस्तान के परमाणु बमों से नहीं डरती, पीओके वापस लेंगे', झांसी में बोले अमित शाह

भारतUP Lok Sabha election 2024 Phase 5: राजनाथ, राहुल और ईरानी की प्रतिष्ठा दांव पर!, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, कैसरगंज, फैजाबाद, कौशांबी सीट पर 20 मई को पड़ेंगे वोट

भारतस्वाति मालीवाल को लेकर पूछे गए सवाल पर भड़क गए दिग्विजय सिंह, बोले- मुझे इस बारे में कोई बात नहीं करनी