लाइव न्यूज़ :

"भाजपा राजनीति से ऊपर उठकर ऐसे फैसले लेती है", राजनाथ सिंह ने कांग्रेस नेता नरसिम्हा राव को 'भारत रत्न' दिए जाने पर कहा

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: February 09, 2024 2:57 PM

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कांग्रेस के पूर्व प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव को भारत रत्न देने की घोषणा के बाद कहा कि उनकी सरकार राजनीति से ऊपर उठकर ऐसे फैसले लेती है।

Open in App
ठळक मुद्देरक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पीवी नरसिम्हा राव को भारत रत्न देने की घोषणा पर खुशी जताईराजनाथ सिंह ने कहा कि भाजपा की सरकार राजनीति से ऊपर उठकर ऐसे फैसले लेती हैवो कांग्रेस के नेता थे, लेकिन पीएम मोदी के नेतृत्व में हमारी सरकार ने उनका संज्ञान लिया

नई दिल्ली: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कांग्रेस के पूर्व प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव को भारत रत्न देने की घोषणा के बाद कहा कि उनकी सरकार राजनीति से ऊपर उठकर ऐसे फैसले लेती है।

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार राजनाथ सिंह ने कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमारी सरकार ने पहली बार इसका संज्ञान लिया कि पूर्व प्रधानमंत्रियों नरसिम्हा राव और चौधरी चरण सिंह को देश का सर्वोच्च पुरस्कार मिलना चाहिए। दरअसल भाजपा राजनीति से ऊपर उठकर ऐसे महत्वपूर्ण फैसले लेती है।"

मालूम हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को ऐलान किया कि पूर्व प्रधानमंत्री और दिग्गज कांग्रेस नेता पीवी नरसिम्हा राव और समाजवादी किसान नेता चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न से सम्मानित किया जाएगा। पीएम मोदी ने एमएस स्वामीनाथन के नाम का भी ऐलान किया, जिनके योगदान को भी देश के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।

पीएम मोदी के इस ऐलान के बाद बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी सभी महापुरुषों को याद किया और शुभकामनाएं दीं। भाजपा प्रमुख नड्डा ने कहा कि चौधरी चरण सिंह द्वारा किसानों के लिए किया गया काम हम सभी के लिए अविस्मरणीय है।

उन्होंने कहा, "पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जी को सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'भारत रत्न' से सम्मानित करने के फैसले के लिए मैं भारत सरकार को हृदय से बधाई देता हूं। चौधरी जी द्वारा कृषि जगत और किसान भाइयों की सर्वांगीण प्रगति के लिए किए गए कार्य अविस्मरणीय है। उन्होंने अपना पूरा जीवन भारतीयता और ग्रामीण परिवेश की गरिमा में बिताया, वह हमारे सामाजिक और सांस्कृतिक मूल्यों के सच्चे प्रतिनिधि हैं। उन्होंने 'आपातकाल' के दौरान लोकतंत्र की रक्षा के लिए लड़ाई लड़ी थी।''

जेपी नड्डा ने कहा, "उनकी राजनीतिक विरासत से बने कई राजनीतिक दल आज हमारे लोकतंत्र को मजबूत और समृद्ध कर रहे हैं। राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान को समर्पित इस ऐतिहासिक निर्णय के लिए मैं आदरणीय प्रधानमंत्री मोदी जी का आभार व्यक्त करता हूं और चौधरी चरण सिंह जी को नमन करता हूं।''

भाजपा अध्यक्ष के अलावा पार्टी के नेता और पूर्व प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव के पोते एनवी सुभाष ने राव को भारत रत्न मिलने पर खुशी व्यक्त करते हुए कांग्रेस पार्टी पर जबरदस्त हमला किया और कहा कि कांग्रेस पार्टी की विफलताओं के लिए नरसिम्हा राव को बलि का बकरा बनाने में गांधी परिवार ने बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

उन्होंने कहा, "पीएम मोदी ने पीवी नरसिम्हा राव को सम्मानित किया है, हालांकि वह कांग्रेस पार्टी से हैं। अब मैं यूपीए सरकार को दोषी ठहराता हूं कि गांधी परिवार वे 2004 से 2014 तक शासन के दौरान सत्ता में रहते हुए भारत रत्न तो छोड़िये, उन्हें किसी भी पुरस्कार के लायक नहीं समझा। कांग्रेस पार्टी की विफलताओं के लिए नरसिम्हा राव को बलि का बकरा बनाने में गांधी परिवार ने बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। यह हमारे लिए गर्व और सम्मान की बात है कि इस समय जहां नरेंद्र मोदी राष्ट्रीय नेता हैं, यह भारत रत्न मिल रहा है।''

एनवी सुभाष ने कहा, "मैं इस समय बहुत भावुक महसूस कर रहा हूं क्योंकि हम उम्मीद कर रहे थे कि राव को भारत रत्न देने में देरी होगी लेकिन बीजेपी तेलंगाना के प्रयासों के कारण और एक परिवार के सदस्य के रूप में मैं इसके लिए  सभी धन्यवाद देता हूं। शानदार सफलता और यह सपना सच हुआ।''

टॅग्स :राजनाथ सिंहभारत रत्ननरेंद्र मोदी
Open in App

संबंधित खबरें

भारतJharkhand Lok Sabha Elections 2024: मंत्री आलमगीर आलम अरेस्ट, बैकफुट पर क्यों कांग्रेस, राजद और झामुमो, अभी तीन चरण में 10 सीट पर वोटिंग, क्या होगा समीकरण

भारतBihar Lok Sabha Elections 2024: आपका आरक्षण, देश का लोकतंत्र और संविधान खत्म करेंगे!, राजद प्रमुख लालू यादव ने भाजपा पर बोला हमला, सतर्क और सावधान हो जाइए...

भारतArvind Kejriwal Road Show: 'कमल का बटन दबाएंगे, मुझे जेल जाना पड़ेगा, वो मुझे तोड़ना चाहते हैं, मैं टूटा नहीं', चांदनी चौक में बोले केजरीवाल

भारतNarendra Modi In Azamgarh: 'देश-विदेश से जो भी ताकत इकट्ठी करनी है कर लो, सीएए खत्म नहीं कर सकते', पीएम मोदी ने दी चेतावनी

भारतकेजरीवाल का बड़ा दावा- "2 महीने में यूपी के सीएम पद से हटा दिए जाएंगे योगी आदित्यनाथ", जानिए क्या बताया कारण

भारत अधिक खबरें

भारतPoK पर नियंत्रण खोना, 'गलती' या 'कमजोरी', विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कांग्रेस पार्टी पर बोला हमला

भारतLok Sabha Election 2024 Phase 5: मुंबई की 13 सीटों पर पांचवें चरण में होगा मतदान, इन दिग्गजों पर रहेगी सबकी नजर; जानें हॉट सीटों का समीकरण

भारतBihar Lok Sabha Elections 2024: बिहार में खेला जारी, कांग्रेस विधायक विजय शंकर दुबे के बेटे कुमार सत्यम दुबे भाजपा में, पूर्व प्रदेश प्रवक्ता असीत नाथ तिवारी भी शामिल

भारतLok Sabha Elections 2024: "ममता बनर्जी पर भरोसा नहीं, वो पलटकर भाजपा खेमे में जा सकती हैं", अधीर रंजन चौधरी का तृणमूल प्रमुख पर एक और जबरदस्त हमला

भारतKupwara LOC intrusion: टंगडार में नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ की कोशिश नाकाम, दो आतंकी ढेर, गोलीबारी जारी