Arvind Kejriwal Road Show: 'कमल का बटन दबाएंगे, मुझे जेल जाना पड़ेगा, वो मुझे तोड़ना चाहते हैं, मैं टूटा नहीं', चांदनी चौक में बोले केजरीवाल
By धीरज मिश्रा | Published: May 16, 2024 03:03 PM2024-05-16T15:03:39+5:302024-05-16T15:10:45+5:30
Arvind Kejriwal Road Show: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को दिल्ली में इंडिया गठबंधन के उम्मीदवारों के पक्ष में जनता से वोट देने की अपील की।
Arvind Kejriwal Road Show: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को दिल्ली में इंडिया गठबंधन के उम्मीदवारों के पक्ष में जनता से वोट देने की अपील की। केजरीवाल ने कहा कि उन लोगों ने जेल में मुझे तोड़ने की काफी कोशिश की। लेकिन मैं टूटा नहीं। आप लोगों के प्यार से मैं जेल से बाहर आया हूं। केजरीवाल ने कहा कि यह लोग कह रहे हैं मुझे दोबारा जेल जाना होगा। मैं जेल जाऊंगा या नहीं यह आपके हाथ में है। केजरीवाल ने कहा कि यदि आप लोग 25 मई को कमल का बटन दबाएंगे तो मुझे जेल जाना होगा।
#WATCH | Delhi CM Arvind Kejriwal says, "They (BJP) are saying Kejriwal has to go to jail again...On 25th May, if you press the 'kamal' button I will have to go to jail but if you vote in support of the INDIA alliance candidate then I won't have to go to jail..So, keep in mind… pic.twitter.com/JWLSBNgo6H
— ANI (@ANI) May 16, 2024
अगर आपने इंडिया गठबंधन के उम्मीदवारों के पक्ष में मतदान किया तो मुझे जेल नहीं जाना पड़ेगा। केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली की लोकसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी और कांग्रेस का गठबंधन हुआ है। चांदनी चौक से उम्मीदवार जय प्रकाश अग्रवाल हैं, इन्हें कौन नहीं जानता है। केजरीवाल ने कहा कि जब मतदान के लिए जाओ तो बटन दबाने पहले यह सोचना कि केजरीवाल को जेल भेजना है या नहीं। केजरीवाल ने कहा कि जो करे केजरीवाल से प्यार वह करे मोदी को इंकार।
25 मई को दिल्ली में मतदान
दिल्ली की सात लोकसभा सीटों पर 25 मई को मतदान होना है। सात लोकसभा सीटों पर बीजेपी के सामने इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार हैं। आम आदमी पार्टी 4 सीट पर चुनाव लड़ रही है और तीन सीट पर कांग्रेस। दिल्ली में लोकसभा चुनाव को लेकर प्रचार तेज कर दिया गया है।
इस वीकेंड प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित कई राज्यों के बीजेपी मुख्यमंत्री दिल्ली में बीजेपी उम्मीदवारों के पक्ष में वोट देने की जनता से अपील करेंगे। वहीं, दूसरी तरफ इंडिया गठबंधन के उम्मीदवारों के लिए अरविंद केजरीवाल, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, प्रियंका गांधी सहित कई कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री भी दिल्ली में चुनावी सभा करेंगे।