Lok Sabha Elections 2024: "ममता बनर्जी पर भरोसा नहीं, वो पलटकर भाजपा खेमे में जा सकती हैं", अधीर रंजन चौधरी का तृणमूल प्रमुख पर एक और जबरदस्त हमला

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: May 16, 2024 02:33 PM2024-05-16T14:33:37+5:302024-05-16T14:50:23+5:30

पश्चिम बंगाल में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने एक बार फिर तृणमूल प्रमुख और सूबे की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जबरदस्त हमला किया है।

Lok Sabha Elections 2024: "Don't trust Mamata Banerjee, she can turn back and support BJP", Adhir Ranjan Choudhary's another powerful attack on Trinamool chief | Lok Sabha Elections 2024: "ममता बनर्जी पर भरोसा नहीं, वो पलटकर भाजपा खेमे में जा सकती हैं", अधीर रंजन चौधरी का तृणमूल प्रमुख पर एक और जबरदस्त हमला

फाइल फोटो

Highlightsअधीर रंजन चौधरी ने एक बार फिर ममता बनर्जी पर किया जबरदस्त हमला अधीर ने कहा कि मुझे ममता बनर्जी पर भरोसा नहीं, उन्होंने पश्चिम बंगाल में गठबंधन तोड़ा हैपश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पहले से ही एनडीए को समर्थन देने की कतार में खड़ी हैं

कोलकाता: कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने गुरुवार को प्रदेश की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर एक बार फिर जबरदस्त हमला किया। कांग्रेस नेता चौधरी ने बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस द्वारा इंडिया ब्लॉक को 'बाहरी समर्थन' देने के नये ऐलान पर कहा कि अगर लोकसभा चुनाव में उनके पास सांसद होंगे तो तृणमूल कांग्रेस पलटकर भाजपा का समर्थन कर सकती है।

समाचार वेबसाइट हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार अधीर रंजन ने कहा, "मुझे ममता बनर्जी पर कतई भरोसा नहीं क्योंकि उन्होंने पश्चिम बंगाल में गठबंधन तोड़ा है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री पहले से ही एनडीए को समर्थन देने की कतार में खड़ी हैं। 20 मई को होने वाले 5वें चरण के चुनाव से ठीक पहले ममता के कारण इंडिया गुट में दरार सतह पर आ गई है।"

उन्होंने कहा, "विपक्षी इंडिया ब्लॉक के मुख्य चेहरों में से एक होने के बावजूद ममता बनर्जी ने चुनाव से पहले घोषणा की कि उनकी पार्टी पश्चिम बंगाल में कांग्रेस और सीपीएम के लिए कोई सीट नहीं छोड़ेगी और अकेले चुनाव लड़ेगी। इसकी वजह सीटों के बंटवारे को लेकर तृणमूल और कांग्रेस के बीच मतभेद पैदा हुआ। तृणमूल पश्चिम बंगाल में कांग्रेस जितनी सीटें छोड़ने को तैयार नहीं थी। हालांकि बंगाल में सौदा विफल हो गया, लेकिन ममता इंडिया ब्लॉक से बाहर नहीं गईं।"

अधीर ने कहा, "बाहरी समर्थन का मतलब है कि अगर इंडिया गठबंधन जीतता है और सरकार बनाता है तो तृणमूल सरकार बनाने में शामिल नहीं होगी लेकिन उसकी सहयोगी बनी रहेगी और विधेयकों पर उसके लिए वोट करेगी।"

वहीं ममता बनर्जी ने कहा, ''हम इंडिया गठबंधन को अपना समर्थन देंगे ताकि पश्चिम बंगाल में हमारी लड़कियों और बहनों को कभी कोई समस्या न हो और जो लोग 100 दिन की नौकरी योजना में काम करते हैं, उन्हें भी समस्या का सामना न करना पड़े।''

Web Title: Lok Sabha Elections 2024: "Don't trust Mamata Banerjee, she can turn back and support BJP", Adhir Ranjan Choudhary's another powerful attack on Trinamool chief

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे