लाइव न्यूज़ :

ब्लॉग: मालदीव-भारत के द्विपक्षीय रिश्तों में सकारात्मकता जरूरी

By शोभना जैन | Published: November 21, 2023 1:28 PM

मालदीव के राष्ट्रपति चुनाव में चीन की समर्थक मानी जाने वाली ‘प्रोग्रेसिव पार्टी ऑफ मालदीव’ के मोहम्मद मुइज्जू की जीत हिंद महासागर क्षेत्र के लिए खासतौर पर भारत के लिए खासी अहम है।

Open in App
ठळक मुद्देमालदीव की नई सरकार चीन की समर्थक मानी जाती है, जो भारत के लिए चिंता का विषय हैचीन समर्थक मोहम्मद मुइज्जू की मालदीव में जीत भारत के लिए बेहद अहम हैमुइज्जू की पार्टी के चुनाव प्रचार अभियान में ‘भारत विरोध’ और ‘इंडिया आउट’ पर जोर दिया गया था

मालदीव के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति मुइज्जू द्वारा हाल ही में राष्ट्रपति का कार्यकाल संभालते ही भारत से वहां तैनात भारतीय सैन्य कर्मियों को वापस बुलाने के आग्रह के पीछे विदेशी मामलों में अपनी स्वायत्तता बनाए रखने की दलील दी जा रही है लेकिन यह बात स्पष्ट है कि मालदीव की नई सरकार का यह कदम हिंद महासागर क्षेत्र में चीन के बढ़ते प्रभाव को दर्शाता है जिसके बड़े भूराजनैतिक मायने हैं।

रणनीति की दृष्टि से अहम मालदीव के राष्ट्रपति चुनाव में चीन की समर्थक मानी जाने वाली ‘प्रोग्रेसिव पार्टी ऑफ मालदीव’ के मोहम्मद मुइज्जू की जीत हिंद महासागर क्षेत्र के लिए खासतौर पर भारत के लिए खासी अहम है।

मुइज्जू की पार्टी के चुनाव प्रचार अभियान में ‘भारत विरोध’ और ‘इंडिया आउट’ पर जोर दिया गया और वे मालदीव की ‘स्वतंत्रता की बहाली’ की बात करते रहे हैं, जिसका आशय मालदीव से भारतीय सैन्य मौजूदगी को हटाना और भारत को व्यापार के लिए ज्यादा तरजीह नहीं दिया जाना ही था। ऐसे में साफ था कि अगर उनका दल चुनाव जीत जाता है तो उनकी प्रमुखता चीन के प्रति झुकाव की रहेगी।

चीन वहां अपनी नौसेना को तेजी से बढ़ा रहा है और वो मालदीव में अपनी पहुंच बढ़ाने के प्रयास करता रहा है। मालदीव में उसने भारी निवेश किया है, बड़ी-बड़ी परियोजनाओं के जरिए उसे ऋण जाल में फंसा रखा है।

भारत हमेशा से मालदीव में चीन के प्रभाव को सीमित करने के प्रयास करता रहा है। दोनों ही देशों का वहां भारी निवेश है ऐसी स्थिति में नई सरकार द्वारा वहां तैनात लगभग 77 भारतीय सैनिकों को वापस भेजने की मांग करना और भारत के साथ हुए लगभग 100 सौदों पर पुनर्विचार करने का फैसला निश्चित तौर पर सकारात्मक नहीं कहा जा सकता है।

गौरतलब है कि चीन के कर्ज के जाल में फंसे मालदीव में लगभग 77 भारतीय सैन्यकर्मी मौजूद हैं जो कि वहां सेना के साथ मालदीव के आर्थिक क्षेत्र की निगरानी, समुद्री सीमा की देखरेख के लिए रडार और टोही विमानों की देखरेख के लिए तैनात हैं, साथ ही वहां दो हेलिकॉप्टर तथा मालदीव राष्ट्रीय सुरक्षा बल को दिए गए विमान आपातकालीन स्थितियों में मालदीव के लोगों के बचाव कार्यों और वहां दवाएं पहुंचाने के लिए तैनात हैं।

मुइज्जू ने अपने शपथ ग्रहण समारोह में गए केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजु से भारतीय सैनिकों को वहां से हटाने की औपचारिक रूप से मांग की। अलबत्ता इसके साथ ही उनके कार्यालय द्वारा जारी बयान में मुइज्जू ने यह भी माना कि भारत ने मालदीव को जो दो हेलिकॉप्टर दिए थे उन्हें जरूरत के अनुसार राहत कार्य में लगाया जा रहा है और कई अभियानों में उनकी भूमिका महत्वपूर्ण रही है।

टॅग्स :मालदीवभारतचीनExternal Affairs Ministry
Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारLok Sabha Elections-Share bazar 2024: चार जून को लोकसभा रिजल्ट, शेयर मार्केट में हलचल, 22,047 करोड़ रुपये की भारी निकासी, आखिर चीन और चुनाव से क्या है संबंध

भारतChina Border Dispute: "कोई भी देश की एक इंच जमीन नहीं कब्जा नहीं कर सकता", राजनाथ सिंह ने एक बार फिर विपक्ष द्वारा लगाये जा रहे 'चीनी घुसपैठ' के आरोपों से साफ इनकार किया

अन्य खेलMalaysia Masters 2024: बुसानन के खिलाफ 19 में से 18वीं जीत, 13-21, 21-16, 21-12 से रौंदा, पिछले 2 साल से खिताब जीतने में नाकाम फाइनल में सिंधू, चीन की वांग झांग यी से टक्कर

स्वास्थ्यकहीं आप भी जहर में डुबाकर पकाया गया आम तो नहीं खा रहे! कैल्शियम कार्बाइड है बेहद खतरनाक, जानें इसके नुकसान

स्वास्थ्यCovid new flirt variants: आखिर क्या है "फ्लर्ट" वेरिएंट, ऑस्ट्रेलिया और अन्य जगहों पर तेजी से फैल रहा!, कहां से आए और क्या वे चिंता का कारण हैं?, जानिए एक्सपर्ट की राय

विश्व अधिक खबरें

विश्वहमास ने कई महीनों में पहली बार तेल अवीव की ओर 'बड़ा मिसाइल हमला' किया

विश्वPapua New Guinea landslide death: भूस्खलन से 670 लोगों की मौत, हजारों मकान बर्बाद, कई भयावह वीडियो जारी, देखें

विश्वहिजबुल्ला लीडर ने इजरायली PM बेंजेमिन नेत्यानाहू को दी खुली धमकी, 'जल्द आपको और भी सरप्राइज..'

विश्वFA Cup final: यहां के हम सिकंदर!, मैनचेस्टर यूनाइटेड ने मैनचेस्टर सिटी को 2-1 से हराकर एफए कप पर किया कब्जा, यूरोपा लीग में प्रवेश

विश्वUEFA Women’s Champions League 2023-24: आठ बार की विजेता ल्योन पर 2-0 से जीत, बार्सिलोना ने किया धमाल, तीसरी महिला चैंपियंस लीग ट्रॉफी पर कब्जा