ग्लासगो, नौ नवंबर (एपी) ग्लासगो में संयुक्त राष्ट्र जलवायु वार्ता के ब्रिटिश अध्यक्ष ने कहा कि प्रमुख मतभेदों को सुलझाने का समय निकला जा रहा है।
अध्यक्ष आलोक शर्मा ने बुधवार को वार्ताकारों से कहा, ‘‘मेरा आप सबसे अनुरोध है कि कृपया समझौते की भावना के साथ आएं। ग्लासगो में जो सहमति बनेगी, उससे हमारे बच्चों और नाती-पोतों का भविष्य तय होगा।’’
शर्मा ने कहा, ‘‘मेरा अनुरोध है कि हम सभी मिलकर काम करें।’’
यूरोपीय संघ के जलवायु प्रमुख फ्रांस टिमरमैन्स ने उनके स्वर में स्वर मिलाते हुए कहा, ‘‘मेरी तरफ से पूरा साथ रहेगा।’’
चीन, रूस और सऊदी अरब जैसे बड़े प्रदूषणकारी देशों को आड़े हाथ लेते हुए उन्होंने कहा कि बड़े उत्सर्जनकर्ताओं की ज्यादा जिम्मेदारी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।