लाइव न्यूज़ :

उ. कोरिया ने द. कोरिया के समक्ष शर्तों के साथ वार्ता का प्रस्ताव रखा

By भाषा | Updated: September 24, 2021 13:18 IST

Open in App

सियोल, 24 सितंबर (एपी) उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन की बहन ने शुक्रवार को कहा कि दक्षिण कोरिया अगर शत्रुतापूर्ण नीतियों और दोहरे मानदंडों के साथ उसे (उत्तर कोरिया को) उकसाना छोड़ देता है तो उनका देश उससे फिर बातचीत शुरू करने को तैयार है।

दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति मून जेइ-इन ने इस सप्ताह 1950-53 के कोरियाई युद्ध के समाप्त करने की घोषणा के लिए नए सिरे से आह्वान किया था, जिसके जवाब में किम यो जोंग ने शुक्रवार को ये टिप्पणियां की। किम यो जोंग को उत्तर कोरिया की राजनीति में प्रभावशाली शख्सियत के तौर पर जाना जाता है।

उनका यह बयान तब आया है जब कुछ दिनों पहले उत्तर कोरिया ने अमेरिका के साथ परमाणु वार्ता में गतिरोध के बीच छह महीने बाद पहला मिसाइल परीक्षण किया और दक्षिण कोरिया ने भी पनडुब्बी से प्रक्षेपित एक मिसाइल का पहला परीक्षण किया।

किम यो जोंग ने कहा, ‘‘अगर दक्षिण कोरिया पिछला इतिहास छोड़ देता है जब उसने हमें उकसाया था और अपने दोहरे मानदंडों से हर कदम पर हमारी आलोचना की थी तथा यदि वह अपने शब्दों और कार्यों में सच्चाई लाता है और हमारे प्रति अपनी शत्रुता छोड़ देता है तो हम संबंधों को बहाल करने तथा आगे बढ़ाने के बारे में सार्थक बातचीत और करीबी संवाद बहाल करने के लिए तैयार हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘युद्ध खत्म होने की घोषणा करने के लिए हमें एक-दूसरे के प्रति परस्पर सम्मान सुनिश्चत करना होगा और पूर्वाग्रही विचारों, कटु शत्रुतापूर्ण नीतियों तथा अनुचित दोहरे मानदंडों को छोड़ना होगा।’’

उनकी ये टिप्पणियां उत्तर कोरिया के एक वरिष्ठ राजनयिक के बयान के बिल्कुल विपरीत हैं। उप विदेश मंत्री रि थाई सोंग ने कहा कि दक्षिण कोरिया में तैनात अमेरिकी हथियार और सैनिक तथा क्षेत्र में अमेरिकी सेना के नियमित अभ्यास ‘‘उत्तर कोरिया के प्रति अमेरिका की शत्रुतापूर्ण नीति के दिन-ब-दिन उग्र होने का संकेत करती हैं।’’

उत्तर कोरिया लंबे समय से अमेरिका की अगुवाई में लगाए आर्थिक प्रतिबंधों को उसके प्रति अमेरिका की शत्रुता का सबूत बताता रहा है।

रि के बयान के जवाब में दक्षिण कोरिया के एकीकरण मंत्रालय ने कहा कि वह युद्ध खत्म होने की घोषणा करने के प्रयास और संबंधित देशों के साथ संबंध मजबूत करता रहेगा। मंत्रालय के एक उप प्रवक्ता चा डक चुल ने कहा कि युद्ध खत्म करने की घोषणा करना ‘‘बहुत सार्थक कदम’’ होगा क्योंकि यह इस प्रायद्वीप पर शांति वार्ता और परमाणु निरस्त्रीकरण की शुरुआत हो सकता है।

गौरतलब है कि कोरियाई युद्ध एक युद्ध विराम के साथ खत्म हुआ था न कि कोई शांति संधि हुई थी जिससे यह प्रायद्वीप तकनीकी रूप से युद्ध की स्थिति में है। उत्तर कोरिया इस युद्ध को औपचारिक रूप से खत्म करने के लिए अमेरिका के साथ शांति संधि पर समझौता करना चाहता है। कुछ विशेषज्ञों का कहना है कि शांति संधि से उत्तर कोरिया अमेरिका से यह मांग कर सकता है कि वह दक्षिण कोरिया में अपने 28,500 सैनिकों को वापस बुलाए और प्रतिबंध हटाए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

पूजा पाठPanchang 14 December 2025: जानें आज कब से कब तक है राहुकाल और अभिजीत मुहूर्त का समय

पूजा पाठAaj Ka Rashifal 14 December 2025: आज मिथुन समेत इन 5 राशिवालों के सितारे बुलंद, शुभ समाचार मिलने का मौका

बॉलीवुड चुस्कीYear-Ender 2025: फिल्मी जगत की इन हस्तियों ने दुनिया को कहा अलविदा, इस साल इंडस्ट्री ने खोए कई अनमोल रत्न; पढ़ें पूरी लिस्ट

भारतयात्री ध्यान दें! अब IRCTC से टिकट बुक करने के लिए ये काम करना होगा जरूरी, लागू हुआ नया नियम

भारतVIDEO: राहुल गांधी ने GOAT इंडिया टूर के दौरान उप्पल स्टेडियम में लियोनेल मेस्सी से की मुलाकात

विश्व अधिक खबरें

विश्वH-1B वीजा को लेकर 20 अमेरिकी राज्यों ने ट्रंप प्रशासन के खिलाफ किया मुकदमा, जानें क्यों?

विश्वभारत पर लगाए गए 50% टैरिफ खत्म किया जाए, अमेरिकी प्रतिनिधि सभा के 3 सदस्यों ने रखा प्रस्ताव; ट्रंप की मुश्किलें बढ़ी

विश्वक्या इस्लामिक स्टेट की मदद कर रहा है पाकिस्तान ?

विश्वपाकिस्तान के लिए बड़ी शर्मिंदगी ! पीएम शरीफ 40 मिनट तक इंतज़ार करने के बाद पुतिन-एर्दोगन मीटिंग में घुसे, VIDEO

विश्वनई टीम की घोषणा, सौरिन पारिख की जगह श्रीकांत अक्कापल्ली होंगे अध्यक्ष, देखिए पूरी कार्यकारिणी