ठळक मुद्देVIDEO: बीच सड़क पर कोबरा और नेवले की भयंकर लड़ाई, देखें वायरल वीडियो
Watch King Cobra and Mongoose Fight: उत्तर प्रदेश के औरैया का एक वीडियो वायरल हो रहा है, इसमें बीच सड़क पर कोबरा सांप और नेवले में भयंकर लड़ाई हो रही है। बीच सड़क कोबरा और नेवले की लड़ाई देखने के लिए ट्रैफिक रुक गया है और सड़क पर गाड़ियों की लंबी कतार नजर आ रही है। ब्लैक कोबरा फन उठाकर अपनी ताकत दिखा रहा है वहीं दूसरी ओर नेवला भी कम नही है। नेवला बस मौके की तलाश में है की कब उसे मौका मिले और वो सांप का फन पकड़कर उसे मार डाले। अगले ही पल जैसे ही मौका मिलता है नेवला कोबरा पर झपट्टा मारता है और अपने दांतों में जकड़ते हुए सांप को घसीट कर झाड़ियों में ले जाता है।