1 / 6Kalki 2898 AD: प्रभास और दीपिका पादुकोण की फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है।2 / 6Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार फिल्म भारत में हिंदी भाषा में 520 करोड़ की कमाई कर डाली है।3 / 6रिलीज के पहले दिन फिल्म ने ₹ 95.3 करोड़ का कलेक्शन किया था और दूसरे दिन ₹ 59.3 करोड़।4 / 6पहले वीकेंड की कमाई की बात करें तो फिल्म ने ₹ 414.85 करोड़ का बिजनस किया था।5 / 6फिल्म कल्कि 2898 एडी का जादू दर्शकों के सर चढ़कर बोल रहा है, फिल्म में अमिताभ बच्चन एक्शन करते नजर आ रहे हैं।6 / 6प्रभास और अमिताभ के फाइट सीन दर्शकों को बेहद पसंद आ रहे हैं, दीपिका को फिल्म में प्रेग्नेंट दिखाया जा रहा है, जिनकी रक्षा अमिताभ जो अश्वत्थामा के किरदार में हैं।