1 / 8अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय की बेटी आराध्या ने हाल में अपना 7वां जन्मदिन मनाया है।2 / 8आराध्या के जन्मदिन की पार्टी में फिल्मी दुनिया के सिताारों के बच्चों ने शिरकत की 3 / 8इस पार्टी में श्वेता बच्चन के अलावा आराध्या की नाना भी नजर आईं4 / 8आराध्या की जन्मदिन की इस पार्टी में ईशा दयोल अपने पति और बेटी के साथ पहुंची थीं।5 / 8फिल्म एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी पार्टी में बेटे वियान राज कुंद्रा, के साथ पहुंची6 / 8शिल्पा ने इस खास मौके पर अमिताभ बच्चन के साथ की अपनी एक फोटो भी शेयर की7 / 8इस दौरान पोती के साथ बिग बी काफी खुश नजर आए, इससे पहले अमिताभ ने आराध्या को बर्थडे विश करते हुए फोटो डाली और लिखा- ''घर वालों का आशीर्वाद पोती के साथ हमेशा है.8 / 8आराध्या बच्चन की बर्थडे पार्टी में शाहरुख का बेटा अबराम भी पहुंचे थे। जब वह बिग बी से मिला तो उसके चेहरे के एक्सप्रेशन देखने लायक थे। अमिताभ ने उन्हीं एक्सप्रेशन के साथ फोटो शेयर की है