लाइव न्यूज़ :

आशीष नेहरा से उसैन बोल्ट और मार्टिना हिंगिस तक, नए साल से खेल के मैदान पर नहीं दिखेंगे ये दिग्गज

By विनीत कुमार | Published: December 31, 2017 5:43 PM

चाहे बात उसैन बोल्ट की करें या फिर मार्टिना हिंगिस और शाहिद अफरीदी, इन खिलाड़ियों ने लंबे समय तक खेल के मैदान पर अपना जौहर दिखाया।

Open in App

क्रिकेट से लेकर फुटबॉल और टेनिस से एथलेटिक्स तक, साल 2017 में कई दिग्गजों ने खेल के मैदान को अलविदा कहा। फिर चाहे बात उसैन बोल्ट की करें या फिर मार्टिना हिंगिस और शाहिद अफरीदी, इन खिलाड़ियों ने लंबे समय तक खेल के मैदान पर अपना जौहर दिखाया। आईए, नजर डालते हैं इस साल के कुछ ऐसे ही खिलाड़ियों जिन्होंने 2017 में संन्यास लिया।

आशीष नेहरा: न्यूजीलैंड के खिलाफ नवंबर में दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान पर टी20 मैच के साथ ही नेहरा ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया। मोहम्मद अजहरुद्दीन की कप्तानी में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखने वाले नेहरा अपने करियर में 17 टेस्ट, 120 वनडे और 26 इंटरनेशनल टी20 मैच खेले। इस दौरान उन्होंने टेस्ट में 44 और वनडे में 157 सहित टी20 में भी 34 विकेट निकाले। 2003 वर्ल्ड में में इंग्लैंड के खिलाफ घातक गेंदबाजी के लिए हमेशा याद किए जाने वाले नेहरा 2011 में वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम इंडिया का हिस्सा भी रहे। हालांकि, चोट के कारण वह फाइनल मैच नहीं खेल सके थे।

उसैन बोल्ट: इस जबर्दस्त एथलीट के संन्यास लेने के साथ ही एथलेटिक्स का एक दौर खत्म हो गया। बोल्ट ने अगस्त में लंदन में हुए आईएएफ वर्ल्ड चैम्पियनशिप में हिस्सा लेने के बाद अपने संन्यास की घोषणा की। बोल्ट के पास अब भी सबसे तेज 100 मीटर (9.58 सेकेंड में) का रिकॉर्ड है जो उन्होंने 2009 में कायम किया था। बोल्ट का संन्यास हालांकि वैसा नहीं रहा, जिसकी सभी उम्मीद कर रहे थे। वर्ल्ड चैम्पियनशिप में 4x100 मीटर रेस में उन्हें लगड़ाते हुए दौड़ पूरी करनी पड़ी। ओलंपिक में आठ गोल्ड मेडल जीतने वाले बोल्ट को ट्रैक पर दौड़ते हुए देखने का एक अलग रोमांच होता था जिसे अब शायद हम कभी न देख सकेंगे।

शाहिद अफरीदी: पाकिस्तान के ऑलराउंडर अफरीदी ने फरवरी में संन्यास की घोषणा कर दी। इसके साथ ही उनके 21 साल के क्रिकेट करियर का अंत हो गया। हालांकि, अफरीदी ने 2010 में ही टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। 2015 वर्ल्ड के बाद अफरीदी ने वनडे से भी संन्यास ले लिया था।

मार्टिना हिंगिस: टेनिस की इस दिग्गज ने अक्टूबर में कोर्ट को अलविदा कहा। हिंगिस उन छह महिला टेनिस खिलाड़ियों में शामिल हैं जो एक ही समय पर एकल और युगल वर्ग में भी नंबर-1 पर रहीं। 37 साल की हिंगिस के नाम 25 ग्रैंडस्लैम खिताब हैं। इसी साल यूएस ओपन में वह मिश्रित युगल और महिला युगल में खिताब जीतने में कामयाब रहीं।

वेन रूनी: इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा गोल करने वाले दिग्गज फुटबाल खिलाड़ी वेन रूनी ने अगस्त में अंतर्राष्ट्रीय फुटबाल से संन्यास की घोषणा कर दी। इंग्लैंड के क्लब मैनचेस्टर युनाइटेड के पूर्व कप्तान रूनी ने इंग्लैंड के लिए 119 मैचों में 53 गोल किए हैं। रूनी ने फरवरी 2003 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय फुटबाल में डेब्यू किया था।

यूनिस खान: अपने 17 साल के करियर में पाकिस्तान के लिए 118 टेस्ट और 265 वनडे खेलने वाले इस खिलाड़ी ने अपने खेल से पूरी दुनिया को अपना फैन बनाया। यूनिस खान के पास 11 देशों में शतक बनाने का एक अनूठा वर्ल्ड रिकॉर्ड है। टेस्ट में यूनिस खान के नाम 10099 रन हैं और उच्चतम स्कोर 313 रन है। यह स्कोर उन्होंने 2009 में श्रीलंका के खिलाफ बनाया था और ये किसी पाकिस्तानी बल्लेबाजी की ओर से तीसरा उच्चतम स्कोर है।

मिस्बाह उल हक: पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के इस पूर्व कप्तान ने अप्रैल में टेस्ट को अलविदा कहा। उन्होंने पाकिस्तानी टीम के लिए 53 टेस्ट मैचों में कप्तानी की और इसमें 24 में जीत हासिल की। वहीं, 18 मैचों में हार का सामना करना पड़ा।

मिस्बाह की ही कप्तानी में साल-2016 में इंग्लैंड को हराकर वर्ल्ड टेस्ट रैकिंग में पाकिस्तान पहली बार शीर्ष पर पहुंचा। हालांकि, इसके बाद ऑस्ट्रेलिया से सीरीज में 3-0 से मिली हार के बाद पाकिस्तानी टीम और मिस्बाह की भी खूब आलोचना हुई।

टॅग्स :इयर एंडर 2017आशीष नेहराशाहिद अफरीदी
Open in App

संबंधित खबरें

क्रिकेटIPL 2024: "हार्दिक पंड्या को रुकने के लिए कभी मनाने की कोशिश नहीं की", गुजरात टाइटंस के कोच आशीष नेहरा ने कहा

क्रिकेटT20 World Cup 2024: रिंकू टी20 विश्व कप के दावेदार हैं, नेहरा ने कहा-कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ेगा, कई खिलाड़ी दावेदार

क्रिकेटWorld Cup 2023: 'जका अशरफ साहब, अपने काम से काम रखो...', शाहिद आफरीदी लाइव शो में पीसीबी प्रमुख पर भड़के

क्रिकेटCWC 2023 AUS VS PAK: 'ससुर' और 'दामाद' इस क्लब में शामिल, विश्व कप में सर्वाधिक पांच विकेट लेने वाले पाकिस्तानी गेंदबाज, देखें

क्रिकेटनहीं रहीं शाहिद अफरीदी की बहन, पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने सोशल मीडिया पर साझा की जानकारी

अन्य खेल अधिक खबरें

अन्य खेलSunil Chhetri announces Indian team retirement: 2007, 2009, 2012 में नेहरू कप, 2011, 2015, 2021 में सैफ चैम्पियनशिप और 2008 एएफसी में रहे सूत्रधार, देखें 10 रिकॉर्ड

अन्य खेलSunil Chhetri announces Indian team retirement: पाकिस्तान के खिलाफ पहला गोल, मेसी और रोनाल्डो क्लब में शामिल, 252 मैच और 515 गोल, 6 जून को अलविदा!, जानें उपलब्धि

अन्य खेलSunil Chhetri Retirement: सुनील छेत्री ने की संन्यास की घोषणा, कहा- कुवैत के खिलाफ विश्व कप क्वालीफायर होगा आखिरी मैच

अन्य खेलFederation Cup 2024: तीन साल बाद यहां के हम सिकंदर!, 82.27 मीटर के साथ स्वर्ण पर कब्जा, कर्नाटक के मनु 82.06 मीटर के साथ रजत जीता, देखें टॉप-5 लिस्ट

अन्य खेलLa Liga 2023-24: रीयाल सोसीदाद पर 2-0 से जीत, गिरोना को पछाड़कर अंक तालिका में 76 अंक के साथ दूसरे स्थान पर बार्सीलोना, देखें प्वाइंट टेबल