लाइव न्यूज़ :

Asian Games: भारत के इन युवा निशानेबाजों की होगी गोल्ड पर नजर, धमाल मचाने को हैं तैयार

By सुमित राय | Published: August 13, 2018 5:40 PM

Asian Games: इंडोनेशिया के जकार्ता में 18 अगस्त से शुरू होने वाले एशियन गेम्स के लिए भारत के युवा निशानेबाज तैयार हैं।

Open in App

नई दिल्ली, 12 अगस्त। इंडोनेशिया के जकार्ता में 18 अगस्त से शुरू होने वाले एशियन गेम्स के लिए भारत के युवा निशानेबाज तैयार हैं। राष्ट्रमंडल खेलों में धूम मचाने वाले भारतीय निशानेबाज एशियन गेम्स में भी सोने पर निशाना लगाने के लिए तैयार हैं। भारत के निशानेबाजों ने अब तक एशियन गेम्स के शूटिंग में कुल 49 मेडल जीते हैं, इसमें 7 गोल्ड, 17 सिल्वर के साथ 25 ब्रॉन्ज शामिल हैं।

इन दो युवाओं पर है सबकी निगाहें

एशियन गेम्स शुरू होने से पहले निशानेबाजी में दो युवाओं पर सबकी निगाहें है। पहला 15 साल के अनीश भानवाल और दूसरी 16 साल की मनु भाकर। अनीश ने इस साल जिस तरह का प्रदर्शन किया है, उससे दुनिया उनकी मुट्ठी में नजर आ रही है। अगर बात मनु भाकर की करें तो इस साल मैक्सिको विश्व कप में दोहरा गोल्ड मेडल अपने नाम किया था।

अपूर्वी चंदेला और हीना सिद्धू गोल्ड की दावेदार

भारत की ओर से अनीश और मनु भाकर के अलावा भारत की ओर से अपूर्वी चंदेला और हीना सिद्धू भी गोल्ड की प्रमुख दावेदार मानी जा रही हैं। अपूर्वी चंदेला ने साल 2014 में ग्लास्गो खेलों में गोल्ड मेडल अपने नाम किया था और देश को उम्मीद है कि वह एशियाई खेलों में अपने पुराने फॉर्म को दोहराते हुए स्वर्ण पदक लाएगी। वहीं हीना सिद्धू पहली भारतीय महिला पिस्टल शूटर हैं, जिन्होंने विश्व में नंबर एक स्थान हासिल किया था। वह पहली महिला पिस्टल निशानेबाज हैं जिन्होंने विश्व कप में स्वर्ण पदक जीता था।

श्रेयसी से भी मेडल की उम्मीद

पिछली बार डबल ट्रैप टीम इवेंट में बिहार की श्रेयसी ने कांस्य पदक जीता था। श्रेयसी इस बार ट्रैप और डबल ट्रैप स्पर्धा में भाग ले रहीं हैं और देश को उनसे पदक की उम्मीद है। श्रेयसी ने कॉमनवेल्थ गेम्स में शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम किया था।

अंकुर मित्तल ने किया है शानदार प्रदर्शन

26 साल के अंकुर ने हाल के दिनों में इंटरनेशनल लेवल पर बेहतर प्रदर्शन किया है। 2018 कॉमनवेल्थ में ब्रॉन्ज, 2017 कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड और 2017 विश्व चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीतने वाले अंकुर भी एशियन गेम्स में मेडल के दावेदार माने जा रहे हैं।

जीतू राय से एक बार फिर गोल्ड की उम्मीद

जीतू राय ने पिछले एशियाई गेम्स की शूटिंग स्पर्धा में पहला गोल्ड मेडल जीता था और खाता खोला था। उन्होंने 50 मीटर पिस्टल में गोल्ड मेडल अपने नाम किया था और शूटिंग में गोल्ड जीतने वाले इकलौते भारतीय थे। इस बार फिर जीतू राय से अपना पुराना प्रदर्शन दोहराने की उम्मीद है।

इलावेनिक में है रिकॉर्ड बनाने की क्षमता

इस सभी निशानेबाजों के बीच एक ऐसी निशानेबाज भी है जो रिकॉर्ड बनाने की क्षमता रखती है। युवा निशानेबाज इलावेनिक वालारिवन से महिलाओं की एयर राइफल में गोल्ड मेडल जीतने की उम्मीद की जा सकती है। उन्होंने सिडनी आइएसएसएफ विश्व कप के जूनियर वर्ग में गोल्ड मेडल जीता था।

टॅग्स :एशियन गेम्सजीतू रायनिशानेबाजी
Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्टमरा नहीं जिंदा है गोल्डी बराड़; अमेरिकी पुलिस ने बताया सच, हत्या की अफवाहों को नकारा

बॉलीवुड चुस्कीAjith Kumar Accident: तमिल स्टार अजित कुमार का रोड एक्सीडेंट, फिल्म की शूटिंग के दौरान कार पलटी; दिल दहला देने वाला वीडियो आया सामने

बॉलीवुड चुस्की'देवरा पार्ट 1' की गोवा में शूटिंग शुरू, जूनियर एनटीआर की दिखीं पहली झलक

अन्य खेल4 March History: 1951 में भारत ने किया कारनामा, पहले एशियाई खेलों के आयोजन, 15 स्वर्ण पदकों के साथ 51 पदक पर किया कब्जा

अन्य खेलAsia Olympic Qualifiers: 17वां पेरिस ओलंपिक कोटा, अनीश भानवाला के साथ पेरिस में निशाना लगाएंगे विजयवीर सिद्धू, रजत पदक जीता

अन्य खेल अधिक खबरें

अन्य खेलWorld Para Athletics C’ships 2024: छह स्वर्ण, पांच रजत और चार कांस्य समेत 15 पदक, 2023 पेरिस रिकॉर्ड ध्वस्त, इन खिलाड़ी ने जीते गोल्ड

अन्य खेलMalaysia Masters: पीवी सिंधु ने 21-16, 21-12 से सेमीफाइनल जीता, अब फाइनल मुकाबले में चीनी खिलाड़ी से होगी भिड़ंत

अन्य खेलMalaysia Masters 2024: बुसानन के खिलाफ 19 में से 18वीं जीत, 13-21, 21-16, 21-12 से रौंदा, पिछले 2 साल से खिताब जीतने में नाकाम फाइनल में सिंधू, चीन की वांग झांग यी से टक्कर

अन्य खेलWorld Para Athletics Championships 2024: श्रीलंका के हेराथ ने की चीटिंग!, छीन लिया पदक, भारत के रिंकू हुड्डा और अजीत सिंह को खुशी, रजत और कांस्य दिया

अन्य खेलArchery World Cup Stage 2: विश्व कप स्वर्ण पदकों की हैट्रिक, दुनिया की नंबर एक भारतीय टीम ने तुर्की को 232-226 से हराकर गोल्ड पर किया कब्जा