कौशांबी (उप्र) 30 नवंबर कौशांबी जिले के पश्चिम सरीरा थाना क्षेत्र में अनियंत्रित ट्रैक्टर ने मोपेड सवार दो बालकों को रौंद दिया जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
अवर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर सिंह ने मंगलवार को बताया कि थाना क्षेत्र के निबिया गांव निवासी अबू सहना (10) व मोहम्मद नावेद (15) मोपेड से कहीं जा रहे थे और जैसे ही वह निबिया गांव से बाहर पश्चिम सरीरा महेवा घाट मार्ग पर पहुंचे एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ने मोपेड में टक्कर मार दी। इस हादसे में दोनों लड़के गंभीर रूप से घायल हो गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि हादसे से आक्रोशित ग्रामीणों ने चक्का जाम कर दिया। पुलिस ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर चक्का जाम समाप्त किया तथा दोनों शव कब्जे में ले लिया। हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर सहित मौके से फरार हो गया।
सिंह ने बताया कि मृतकों के परिजनों की ओर से तहरीर मिलने पर अभियोग पंजीकृत किया जाएगा। मामले की जांच की जा रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।