लाइव न्यूज़ :

देश में सबसे अधिक ई-कंटेट उत्तर प्रदेश की डिजिटल लाइब्रेरी में है: दिनेश शर्मा

By भाषा | Updated: March 5, 2021 18:07 IST

Open in App

प्रयागराज, पांच मार्च उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने शुक्रवार को प्रयागराज में कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अंतर्गत उत्तर प्रदेश में पहली बार बनी डिजिटल लाइब्रेरी में देश का सबसे अधिक ई-कंटेट है। इस लाइब्रेरी में करीब 79,000 ई-कंटेट अपलोड किए गए हैं।

प्रोफेसर राजेन्द्र सिंह (रज्जू भैया) विश्वविद्यालय के तृतीय दीक्षांत समारोह के विशिष्ट अतिथि शर्मा ने कहा कि इस डिजिटल लाइब्रेरी से बच्चों को निशुल्क शिक्षा उपलब्ध होगी और छात्रों को शीर्ष स्तर के प्रोफेसरों के व्याख्यान सुनने और पढ़ने का मौका मिलेगा।

उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत न्यूनतम साझा पाठ्यक्रम तैयार करने की कार्ययोजना उच्च शिक्षा विभाग और विश्वविद्यालयों के समन्वय में निर्धारित की है।

उप मुख्यमंत्री ने कहा, “हमारी कोशिश है कि 70 प्रतिशत पाठ्यक्रम एकसमान हो और 30 प्रतिशत पाठ्यक्रम विश्वविद्यालय स्तर पर अपनी सुविधा के अनुसार तैयार किया जाए।”

शर्मा ने बताया कि प्रदेश के सभी 16 राज्य विश्वविद्यालयों में दीनदयाल उपाध्याय शोध पीठ स्थापित करने का निर्णय किया गया है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार जल्द ही नया शिक्षा सेवा चयन आयोग लेकर आ रही है और इसका गठन होने के बाद माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन आयोग और उच्चतर शिक्षा सेवा चयन आयोग का इसमें विलय हो जाएगा।

केंद्रीय कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्री और दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि डॉ महेंद्र नाथ पांडेय ने कहा कि नई शिक्षा नीति द्वारा मातृ भाषा में अध्ययन का अवसर प्राप्त हुआ है जिससे भारतीयता का बोध होने के साथ ही गर्व की अनुभूति होती है।

उन्होंने कहा कि वर्तमान में जब समाज में भौतिकता का बोलबाला है और मानव मूल्यों का ह्रास हो रहा है तो ऐसी परिस्थिति में सांस्कृतिक, आध्यात्मिक और नैतिक शिक्षा बेहद आवश्यक है।

दीक्षांत समारोह के दौरान प्रदेश की राज्यपाल और इस विश्वविद्यालय की कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल ने स्नातक और स्नातकोत्तर में 40 छात्र-छात्राओं को स्वर्ण पदक से सम्मानित किया।

कार्यक्रम में प्रयागराज की सांसद रीता बहुगुणा जोशी, फूलपुर सांसद केशरी देवी पटेल, नगर की महापौर अभिलाषा गुप्ता, प्रदेश के पूर्व मंत्री नरेंद्र कुमार सिंह गौड़ और कई अन्य विशिष्ट जन मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में कुलपति कामेश्वर नाथ सिंह ने सभी का आभार जताया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

भारतVIDEO: राहुल गांधी ने GOAT इंडिया टूर के दौरान उप्पल स्टेडियम में लियोनेल मेस्सी से की मुलाकात

ज़रा हटकेVIDEO: थूक लगाकर रोटी बनाने का वीडियो वायरल, अलीगढ़ के होटल की घटना

अन्य खेलइंडियन एमेच्योर बॉक्सिंग फेडरेशन, आईबीए के साथ मिलकर भारतीय बॉक्सिंग को सशक्त बनाने की दिशा में करेगा काम

भारतKerala local body polls: केरल निकाय चुनाव में जीत पर कांग्रेस ने कहा- ‘लाल किलों’ के ढहने की हुई शुरुआत

क्राइम अलर्टUP Crime: 17 साल की लड़की को पहले किडनैप किया गया, फिर 25 दिनों में कई बार हुआ रेप

भारत अधिक खबरें

भारतBJP New President News: नड्डा की जगह क्या शिवराज सिंह चौहान बनेंगे भाजपा के नए अध्यक्ष?, भोपाल और दिल्ली आवास पर सुरक्षा बढ़ाई?

भारतछत्तीसगढ़ के 7 जिलों वाले बस्तर संभाग को अगले 5 वर्षों में सबसे विकसित आदिवासी क्षेत्र बनाने का संकल्प, अमित शाह बोले- नक्सलवाद से किसी को फायदा नहीं

भारतPankaj Chaudhary: कौन हैं पंकज चौधरी, महाराजगंज के सांसद जो बनेंगे यूपी बीजेपी के नए अध्यक्ष?

भारतपश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2026ः प्रवासन, रोजगार, महंगाई, शासन और विकास नहीं मंदिर-मस्जिद पर होंगे मतदान?, हर दिन साम्प्रदायिक ध्रुवीकरण तेज

भारततिरुवनंतपुरम नगर निगमः कौन बनेगा मेयर?, दौड़ में ये भाजपा नेता शामिल, देखिए पूरी लिस्ट