लाइव न्यूज़ :

दवाओं की कीमतों में वृद्धि को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने मल्लिकार्जुन खड़गे को दिया जवाब

By रुस्तम राणा | Published: April 03, 2023 6:57 PM

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कांग्रेस अध्यक्ष से कहा, यूपीए सरकार में बनाये गए डीपीसीओ, 2013 के प्रावधान अनुसार, हर साल होलसेल प्राइस इंडेक्स (डब्ल्यूपीआई) के हिसाब से फ़ार्मा कंपनी दवाई के दाम बढ़ाती है या घटाती हैं।

Open in App
ठळक मुद्देमंडाविया ने कहा- डीपीसीओ, 2013 के प्रावधान अनुसार, हर साल होलसेल प्राइस इंडेक्स (डब्ल्यूपीआई) के हिसाब से फ़ार्मा कंपनी दवाई के दाम बढ़ाती हैउन्होंने आगे कहा- लेकिन सरकार ने नवंबर, 2022 में आवश्यक दवाई की सूची व दामों को संशोधन कियाकहा- जिसके कारण दवाओं की मान्य सीलिंग प्राइस में औसत 16.62% की कमी हुई है

नई दिल्ली: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने दवाओं की कीमतों में वृद्धि को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को जवाब दिया है। ट्विटर पर केंद्रीय मंत्री ने सीधे कांग्रेस अध्यक्ष को संबोधित करते हुए लिखा, "आदरणीय खड़गे जी, दवाओं की कीमतों में वृद्धि पर आपके द्वारा ट्वीट के माध्यम से प्रसारित की गई जानकारी के बारे में मैं विनम्रतापूर्वक आपको कुछ तथ्य बताना चाहूँगा। यूपीए सरकार में बनाये गए डीपीसीओ, 2013 के प्रावधान अनुसार, हर साल होलसेल प्राइस इंडेक्स (डब्ल्यूपीआई) के हिसाब से फ़ार्मा कंपनी दवाई के दाम बढ़ाती है या घटाती हैं।

उन्होंने आगे लिखा, लेकिन सरकार ने नवंबर, 2022 में, आवश्यक दवाई की सूची व दामों को संशोधन किया। डीपीसीओ, 2013 के तहत, इस तरह अधिसूचित दवाओं की मान्य सीलिंग प्राइस संशोधित करने का कार्य एनपीपीए द्वारा आरंभ कर दिया गया है। अब तक 870 आवश्यक दवाओं में से 651 की नई अंतिम मूल्य अधिसूचित किया जा चुका है। जिसके कारण दवाओं की मान्य सीलिंग प्राइस में औसत 16.62% की कमी हुई है। 

उन्होंने कहा कि परिणामस्वरूप, उपभोक्ताओं को अंदाज़न सालाना 3500 करोड़ रुपये की बचत होगी। उन्होंने कहा कि डब्ल्यूपीआई से लिंक 651 आवश्यक दवाओं की मान्य सीलिंग प्राइस में 12.12% की मर्यादा में कंपनी 1 अप्रैल, 2023 से दवाई के दाम बढ़ा सकती है। अगर कंपनी पूरा भी दाम बढ़ा ले तब भी, औसत 6.73% की कमी अनुमानित की गई है। 

उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष को संबोधित करते हुए कहा, मैं यह भी बताना चाहूँगा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में चलाया जा रहा जनऔषधि अभियान उत्पादन क्षेत्र का बहुत बड़ा हस्तक्षेप है, जिसने मार्केट में एक उच्चतम प्रतिस्पर्धा तैयार की है। जिसके कारण, सालाना डब्ल्यूपीआई के तहत जिस सीमा में दाम बढ़ाने की इजाजत है, उसके बावजूद भी फ़ार्मा कम्पनियाँ पूरा दाम नहीं बढ़ाती है। उन्होंने कहा कि एनपीपी ने भी इस विषय में जानकारी दी है, वह भी आपके ध्यान में रखना चाहूँगा।

आपको बता दें कि केंद्रीय मंत्री का खड़गे को यह जवाब, कांग्रेस अध्यक्ष के उस ट्वीट का जवाब है जो उन्होंने 2 अप्रैल को किया था। इसमें उन्होंने जरूरी दवाओं की कीमत पर 11 प्रतिशत वृद्धि की बात कही थी और आरोप लगाते हुए लिखा था कि प्रधानमंत्री ने जनता की जेब काटने की सुपारी ली है।  

टॅग्स :मनसुख मंडावियामल्लिकार्जुन खड़गेकांग्रेस
Open in App

संबंधित खबरें

भारतCongress leader Alamgir Alam: लोकसभा चुनाव के बीच कांग्रेस को झटका, मंत्री आलम पर शिकंजा, 6 दिन के लिए ईडी रिमांड, जानें तीन फेस चुनाव में क्या होगा असर

भारतLok Sabha Elections 2024: "कांग्रेस से भले ही केएल शर्मा मैदान में हैं, लेकिन मेरी लड़ाई प्रियंका गांधी से है", स्मृति ईरानी ने अमेठी मुकाबले को लेकर कहा

भारतपीएम मोदी पर खड़गे का पलटवार, कहा- "कांग्रेस आरक्षण और संविधान के लिए लड़ रही है"

भारतब्लॉग: मोदी और राहुल की प्रचार शैली एकदम विपरीत

भारतLok Sabha Elections 2024: "मोदीजी की नजर सिर्फ सत्ता पर रहती है, जिसे कभी सोनिया गांधी ने ठुकरा दिया था", मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री पर किया भारी तंज

भारत अधिक खबरें

भारतNCBC Punjab and West Bengal: पंजाब-पश्चिम बंगाल में रोजगार आरक्षण कोटा बढ़ाने की सिफारिश, लोकसभा चुनाव के बीच एनसीबीसी ने अन्य पिछड़ा वर्ग दिया तोहफा, जानें असर

भारत"अगर सत्यजीत रे जीवित होते तो फिर से 'हीरक रानी' बनाते", अमित शाह ने ममता बनर्जी पर कटाक्ष करने के लिए महान फिल्मकार के क्लासिक का जिक्र किया

भारतसुप्रीम कोर्ट से ईडी को लगा तगड़ा झटका, कोर्ट ने कहा- 'विशेष अदालत के संज्ञान लेने के बाद एजेंसी नहीं कर सकती है गिरफ्तारी'

भारतNarendra Modi In Azamgarh: 'देश-विदेश से जो भी ताकत इकट्ठी करनी है कर लो, सीएए खत्म नहीं कर सकते', पीएम मोदी ने दी चेतावनी

भारतकेजरीवाल का बड़ा दावा- "2 महीने में यूपी के सीएम पद से हटा दिए जाएंगे योगी आदित्यनाथ", जानिए क्या बताया कारण