कल्याणी (पश्चिम बंगाल), 19 दिसंबर पश्चिम बंगाल के नादिया जिले में शनिवार को एक नहर में नाव पलटने से एक महिला और उसका भतीजा डूब गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
यह घटना हरिनघाट इलाके में उस समय हुई जब तेज हवा के कारण नाव नहर में पलट गई।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि नाव पर सवार दीपाली मोरोल (42) और उसके भतीजे द्वीप मोरोल (13) के शव को 'मोगरा' नहर से बाहर निकाला गया।
उन्होंने बताया कि वे कुछ घरेलू सामान खरीदने के लिए 200 मीटर चौड़ी नहर के उस पार गए थे और जब दोनों घर लौट रहे थे तब नाव पलट गई।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।