लाइव न्यूज़ :

रोहित तिवारी को उसकी पत्नी ने ‘‘हताशा’’ में आकर मार डाला: मां ने अदालत में कहा

By भाषा | Published: February 15, 2020 11:48 PM

रोहित शेखर की मां उज्ज्वला तिवारी ने शनिवार को अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश संदीप यादव के सामने इस हत्याकांड में सरकारी गवाह के रूप में अपना बयान दर्ज कराने के दौरान यह बात कही।

Open in App

रोहित शेखर तिवारी की मां ने शनिवार को दिल्ली की एक अदालत को बताया कि उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एन डी तिवारी के बेटे की हत्या उसकी पत्नी अपूर्वा शुक्ला ने ‘‘अपनी साजिश में कामयाब न होने पर हताशा में की थी।’’

रोहित शेखर की मां उज्ज्वला तिवारी ने शनिवार को अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश संदीप यादव के सामने इस हत्याकांड में सरकारी गवाह के रूप में अपना बयान दर्ज कराने के दौरान यह बात कही।

उन्होंने आरोप लगाया कि रोहित की हत्या के सिलसिले में गिरफ्तार की गयी शुक्ला ने उससे इसलिए शादी की थी क्योंकि वह एक दिवंगत दिग्गज नेता का बेटा था और उसे विश्वास था कि शादी करने के बाद उसे इंदौर से चुनाव लड़ने के लिए टिकट मिल जाएगा।

उन्होंने आरोप लगाया कि शादी के तत्काल बाद रोहित और उसकी पत्नी के बीच संबंध तनावपूर्ण हो गये और वह छोटी-छोटी बातों पर उससे झगड़ती थी। उज्ज्वला ने दावा किया कि शुक्ला कथित रूप से रोहित पर अपनी मां को अपने घर में साथ नहीं रखने और उनके लिए दिल्ली में अलग बंगल की व्यवस्था करने का दबाव डालती थी ताकि वह अपने पिता का यहां इलाज करा सके।

उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘जब वह अपनी साजिश में नाकाम रही तब उसने हताशा में आकर रोहित की हत्या कर दी।’’ उज्ज्वला का प्रतिनिधित्व अदालत में वकील तारिक नसीर ने किया।

उज्ज्वला ने दावा किया कि रोहित की मौत के बाद शुक्ला ने पोस्टमार्टम रोकने की कोशिश की। उन्होंने दावा किया, ‘‘शुक्ला ने कहा कि पोस्टमार्टम की क्या जरूरत है। यदि पोस्टमार्टम किया गया तो हम शव को पवित्र जल से कैसे स्नान करायेंगे।’’

मामले की अगली सुनवाई 26 फरवरी को होगी। इससे पहले अदालत ने तिहाड़ जेल प्रशासन को शुक्ला को जेल डिस्पेंसरी और दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल के अलावा किसी अच्छे अस्पताल में अवसाद और नींद की बीमारी समेत उनकी मनोवैज्ञानिक समस्याओं का उपचार कराने का निर्देश दिया था।

जेल अधिकारियों ने अदालत को जवाब दिया था कि उनका जेल के अंदर मनोचिकित्सक से इलाज चल रहा है। पेशे से वकील शुक्ला को तिवारी की हत्या के आरोप में पिछले साल 26 अप्रैल को गिरफ्तार किया गया था। अंत्य परीक्षण रिपोर्ट में कहा गया था कि रोहित शेखर की 15 अप्रैल की रात को दम घोटकर हत्या कर दी गयी थी।

टॅग्स :रोहित शेखर तिवारी मौत मामलालोकमत हिंदी समाचार
Open in App

संबंधित खबरें

भारतPM Narendra Modi Interview: महाराष्ट्र में कौन सा नया उद्योग क्षेत्र पीएम मोदी की प्राथमिकता में है? प्रधानमंत्री ने दिया ये जवाब

भारतPM Narendra Modi Interview: भाजपा के साथ आने के लिए क्या शरद पवार के साथ कभी चर्चा हुई थी? पीएम मोदी ने दिया ये जवाब

भारतLokmat Maharashtrian of the year awards 2024: ईशा अंबानी; जानिए एक सफल बिजनेस वुमन की कहानी

भारतLokmat Conclave और Lokmat Parliamentary Awards में पहुंचे छात्रों से चुनावी चर्चा

भारतLokmat Parliamentary Awards 2023: जॉन ब्रिटास: मीडिया में करीब 3 दशक की बड़ी पारी खेलने के बाद साल 2021 में राजनीति में कदम रखा, सर्वश्रेष्ठ नवोदित सांसद का अवार्ड मिला

भारत अधिक खबरें

भारतयोगी का केजरीवाल पर पलटवार, कहा- विचारधारा के लिए सत्ता छोड़ने में दोबारा नहीं सोचेंगे

भारतराजनाथ सिंह ने कहा- "अब तो पाकिस्तान भी भारत के शक्तिशाली राष्ट्र के रूप में उभरने को स्वीकार कर रहा"

भारत"अरविंद केजरीवाल अब अपराधी बन गए हैं, स्वाति मालीवाल की घटना से यह साबित हो गया है", हिमंत बिस्वा सरमा का 'आप' नेता पर हमला

भारत'अरविंद केजरीवाल के सहयोगी ने मुझे थप्पड़ मारा, लात मारी': स्वाति मालीवाल ने मामले में चुप्पी तोड़ते हुए लगाए आरोप

भारतGhatkopar hoarding collapse: मुंबई पुलिस ने बिलबोर्ड मालिक भावेश भिंडे को किया गिरफ्तार