लाइव न्यूज़ :

Ram Mandir Pran Pratishtha:राम मंदिर अनुष्ठान का आज पांचवा दिन, अब बस दो दिन का इंतजार, पढ़े पल-पल की अपडेट

By संदीप दाहिमा | Updated: January 20, 2024 14:02 IST

Ram Mandir Pran Pratishtha: गर्भगृह में विराजे रामलला, पहली तस्वीर आई सामने, प्राण प्रतिष्ठा का इंतजार

Open in App
ठळक मुद्देप्राण प्रतिष्ठा पांचवा दिन, गर्भगृह में विराजे रामललारामलला की मूर्ति की पहली तस्वीर आई सामनेराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले राम मंदिर को फूलों से सजाया गया।

Ayodhya Ram Mandir: श्रीराम की 51 इंच की कपड़े से ढकी हुई मूर्ति, देखें लाइव अपडेट

 

20 Jan, 24 10:11 AM

Ayodhya Ram Mandir: प्राण प्रतिष्ठा से पहले यूपी एटीएस का एक्शन; तीन संदिग्ध गिरफ्तार, मिले खालिस्तानी लिंक

https://www.lokmatnews.in/india/ayodhya-ram-mandir-up-police-action-before-consecration-three-suspects-arrested-khalistani-links-b668/

20 Jan, 24 10:11 AM

Ayodhya Ram Mandir: अमेजन ने 'राम मंदिर प्रसाद' के रूप में मिठाई बेचने वाले विक्रेताओं पर की कार्रवाई

https://www.lokmatnews.in/business/ayodhya-ram-mandir-amazon-takes-action-against-sellers-selling-sweets-as-ram-mandir-prasad-action-b668/

20 Jan, 24 09:27 AM

20 Jan, 24 07:38 AM

19 Jan, 24 06:43 PM

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने असम के तेजपुर में महाभैरब मंदिर में स्वच्छता अभियान में हिस्सा लिया।

19 Jan, 24 06:42 PM

अयोध्या के सरयू घाट पर सरयू आरती की गई।

19 Jan, 24 06:42 PM

22 जनवरी को राम मंदिर के 'प्राण प्रतिष्ठा' समारोह से पहले अयोध्या में दीये जलाए गए।

19 Jan, 24 05:27 PM

लखनऊ के एक भक्त ने श्री राम जन्मभूमि के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास जी महाराज के आवास पर भगवान राम के लिए '56 भोग' का प्रसाद चढ़ाया।

19 Jan, 24 05:26 PM

अयोध्या राम मंदिर 'प्राण प्रतिष्ठा' समारोह से पहले तैयारियां जारी है।

19 Jan, 24 05:26 PM

राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा समारोह से पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अतिथि भवन में संतों से मुलाकात की।

19 Jan, 24 05:19 PM

अयोध्या: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले राम मंदिर को फूलों से सजाया गया।

19 Jan, 24 05:18 PM

Ram Mandir Pran Pratishtha Live

उन्होंने कहा कि इन प्राथमिक चिकित्सा इकाइयों में एक चिकित्सक, फार्मासिस्ट और एक वार्ड बॉय होगा। उन्होंने बताया कि इन्हें साकेत पेट्रोल पंप, कनक भवन, हनुमान गढ़ी और अन्य भीड़-भाड़ वाले स्थानों के लिए योजनाबद्ध रूप से तैनात किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक इकाई दवाओं, एक नेब्युलाइज़र, ऑक्सीजन सुविधाओं और रक्त शर्करा परीक्षण करने की क्षमता सहित आवश्यक चिकित्सा आपूर्ति से सुसज्जित होगी। उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त, स्वास्थ्य विभाग क्रमशः 10 और 20 बिस्तरों की क्षमता वाले दो अस्पताल स्थापित कर रहा है, जहां मरीजों को देखने के लिए चिकित्सक उपलब्ध होंगे। उन्होंने बताया कि इसके अलावा 40 एंबुलेंस की भी व्यवस्था की जा रही है, जो अयोध्या के विभिन्न महत्वपूर्ण स्थानों पर तैनात रहेंगी। स्वास्थ्य विभाग ने जिले के मेडिकल कॉलेज, श्री राम चिकित्सालय अयोध्या, जिला अस्पताल अयोध्या, महिला जिला अस्पताल और कुमारगंज अस्पताल में आपातकालीन स्थितियों के लिए 190 बेड आरक्षित किए हैं। सीएमओ ने बताया कि रामलला प्राण प्रतिष्ठा आयोजन के दौरान, यदि किसी को चिकित्सीय आपात स्थिति का सामना करना पड़ता है, तो उसे उपचार के लिए शुरुआत में कार्यक्रम क्षेत्र में स्थापित दो अस्पतालों में ले जाया जाएगा। उन्होंने बताया कि अगर हालत में सुधार नहीं हुआ तो उक्त व्यक्ति को श्रीराम अस्पताल रेफर किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसके अलावा जरूरत पड़ने पर मेडिकल कॉलेज और इसके बाद मरीज की हालत में सुधार न होने पर रेफर करने के लिए लखनऊ मेडिकल कॉलेज, ट्रॉमा सेंटर और राम मनोहर लोहिया अस्पताल की भी व्यवस्था की गई है।

19 Jan, 24 05:18 PM

Ram Mandir Pran Pratishtha Live:

पोस्ट में कहा गया, "अयोध्या में जन्मभूमि स्थित राम- मंदिर में आज दिन में 12:30 बजे के बाद राममूर्ति का प्रवेश हुआ। दोपहर 1:20 बजे यजमान द्वारा प्रधानसंकल्प होने पर वेदमन्त्रों की ध्वनि से वातावरण मंगलमय हुआ। मूर्ति के जलाधिवास तक के कार्य बृहस्पतिवार को संपन्न हुए।" ट्रस्ट ने पोस्ट में लिखा, "दिनांक 19 जनवरी शुक्रवार को प्रातः नौ बजे अरणिमन्थन से अग्नि प्रकट होगी। उसके पूर्व गणपति आदि स्थापित देवताओं का पूजन, द्वारपालों द्वारा सभी शाखाओं का वेदपारायण, देवप्रबोधन, औषधाधिवास, केसराधिवास, घृताधिवास, कुण्डपूजन, पञ्चभूसंस्कार होगा।" प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 22 जनवरी को मंदिर में 'प्राण प्रतिष्ठा' समारोह में शामिल होंगे, जिसके अगले दिन मंदिर जनता के लिए खोले जाने की उम्मीद है। मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अनुष्ठान पहले ही शुरू हो चुके हैं। ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने सोमवार को यहां संवाददाताओं से कहा था कि प्राण प्रतिष्ठा समारोह दोपहर 12:20 बजे शुरू होगा और 22 जनवरी को दोपहर 1 बजे तक पूरा होने की उम्मीद है। मंदिर में प्रतिष्ठा समारोह से पहले अनुष्ठान शुरू हो चुके हैं। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने शुक्रवार को कहा कि रामलला भव्य मंदिर में पधार चुके हैं और 22 जनवरी को प्रतिष्ठा समारोह के लिए पूरा देश प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का बेसब्री से इंतजार कर रहा है। पाठक ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ''रामलला मंदिर में पधार चुके हैं। पूरा देश मंदिर समारोह के लिए प्रधानमंत्री का इंतजार कर रहा है। अयोध्या में चिकित्सा सुविधाओं, दवाओं सहित पूरी व्यवस्था की गई है।'' उन्होंने कहा कि इस मौके को लेकर लोगों में बहुत खुशी का माहौल है। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। ब्रजेश पाठक के पास चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग की जिम्मेदारी है। अयोध्या के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. संजय जैन ने कहा कि विभाग आयोजन क्षेत्र के भीतर सोलह प्रमुख स्थानों पर प्राथमिक चिकित्सा इकाइयां स्थापित करने के लिए श्री राम मंदिर तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के साथ सहयोग कर रहा है। 

19 Jan, 24 05:17 PM

Ram Mandir Pran Pratishtha Live:

अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की प्रतिमा को 22 जनवरी को होने वाले 'प्राण प्रतिष्ठा' समारोह से तीन दिन पहले शुक्रवार को अनावरण कर दिया गया। काले पत्थर से बनी इस प्रतिमा की आंख पर पीले रंग के कपड़ा बांधा गया है। विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के पदाधिकारी शरद शर्मा ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि रामलला की प्रतिमा की आंखों पर पीला रंग का कपड़ा बंधा है और प्रतिमा को गुलाब के फूलों की माला पहनायी गई है। विश्व हिंदू परिषद ने रामलला की प्रतिमा की तस्वीर जारी की और यह प्रतिमा खड़ी मुद्रा में है। अयोध्या स्थित राममंदिर में आगामी 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले भगवान राम की नयी प्रतिमा बृहस्पतिवार अपराह्न में राम जन्मभूमि मंदिर के गर्भगृह में रखी गई। मैसूरु के मूर्तिकार अरुण योगीराज द्वारा बनाई गई 51 इंच की रामलला की प्रतिमा को पिछली रात मंदिर में लाया गया था। प्राण प्रतिष्ठा समारोह के मुख्य आचार्य अरुण दीक्षित ने 'पीटीआई-भाषा' को बताया कि भगवान राम की प्रतिमा को अपराह्न में वैदिक मंत्रोचार के बीच गर्भगृह में रखा गया। उन्होंने कहा कि ‘प्रधान संकल्प’ ट्रस्ट के सदस्य अनिल मिश्रा द्वारा किया गया। दीक्षित ने बताया कि "प्रधान संकल्प' की भावना यह है कि भगवान राम की 'प्रतिष्ठा' सभी के कल्याण के लिए, राष्ट्र के कल्याण के लिए, मानवता के कल्याण के लिए और उन लोगों के लिए भी की जा रही है जिन्होंने इस कार्य में अपना योगदान दिया है। उन्होंने कहा कि इसके अलावा अन्य अनुष्ठान भी किए गए तथा ब्राह्मणों को वस्त्र भी दिए गए। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर अपनी एक पोस्ट में इसकी जानकारी दी। 

19 Jan, 24 04:35 PM

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने कहा, "भगवान राम क्या सिर्फ भाजपा के हैं?...

19 Jan, 24 04:34 PM

मोहन यादव ने पांच लाख लड्डू के साथ ट्रक भोपाल से रवाना किये

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने राममंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में तैयार किए गए पांच लाख लड्डू पांच ट्रकों में भरकर यहां से अयोध्या के लिए रवाना किया। यादव ने अपने मंत्रिपरिषद के सहयोगियों के साथ ट्रकों को भगवा झंडे लहराकर रवाना किया। इन पांच ट्रक को भगवान राम की तस्वीरों से सजाया गया था। उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर के एक अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि प्रत्येक लड्डू का वजन लगभग 50 ग्राम है और पूरी खेप 250 क्विंटल है। इससे पहले एक-एक लाख लड्डुओं से भरे पांच ट्रक उज्जैन से भोपाल पहुंचे थे। महाकालेश्वर मंदिर के सहायक प्रशासक मूलचन्द जुनवाल ने फोन पर ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘मुख्यमंत्री द्वारा यह घोषणा करने के बाद कि मिठाई "बाबा महाकाल" के प्रसाद के रूप में अयोध्या भेजी जाएगी, पांच दिनों में मंदिर के कम से कम 150 कर्मचारी और सामाजिक संगठनों के लोगों ने इन लड्डुओं को तैयार किया।’’ उन्होंने कहा कि महाकाल मंदिर परिसर में एक विशेष इकाई है जो लड्डू तैयार करती है। पिछले हफ्ते, मुख्यमंत्री ने घोषणा की थी कि 22 जनवरी को अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए उज्जैन मंदिर से पांच लाख लड्डू भेजे जाएंगे। पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ ने समारोह के लिए राज्य से 300 टन बेहतरीन सुगंधित चावल अयोध्या भेजा है।

19 Jan, 24 04:34 PM

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "...पूरे देश और उत्तर प्रदेश में उत्साह का माहौल है... समीक्षा करने के लिए आज पुन: मैं यहां आया हूं... 22 जनवरी के इस ऐतिहासिक कार्यक्रम

19 Jan, 24 01:49 PM

अयोध्या पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ...

https://www.lokmatnews.in/india/ram-mandir-uttar-pradesh-yogi-adityanath-offers-prayers-at-hanuman-garhi-temple-in-ayodhya-see-video-b507/

19 Jan, 24 01:49 PM

Ram Mandir Pran Pratishtha: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा...

https://www.lokmatnews.in/india/ram-mandir-pran-pratishtha-live-ram-mandir-inauguration-these-states-declared-a-holiday-or-half-day-b507/

19 Jan, 24 01:20 PM

राजस्थान में 22 जनवरी को आधे दिन के अवकाश की घोषणा

राजस्थान विधानसभा सत्र से पूर्व बृहस्पतिवार रात को भाजपा विधायक दल की बैठक को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने संबोधित किया। भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित विधायक दल की बैठक में मुख्यमंत्री ने अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के मद्देजनर 22 जनवरी को राजस्थान में आधे दिन की छुट्‌टी की घोषणा की।

विधायक दल की बैठक में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी, उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी और अन्य उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा समेत मंत्रिमंडल के सदस्य और विधायक मौजूद रहे। सूत्रों के अनुसार पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे बैठक में मौजूद नहीं थी।

बैठक के बाद मंत्री सुरेश रावत ने संवाददाताओं को बताया कि मुख्यमंत्री ने बैठक में कहा है कि राज्य में 22 जनवरी को आधे दिन की छुट्टी रहेगी। वहीं, असम और ओडिशा की सरकारों ने भी 22 जनवरी को आधे-आधे दिन की छुट्टी की घोषणा की है।

19 Jan, 24 01:20 PM

प्राण प्रतिष्ठा समारोह: गुजरात में 22 जनवरी को सरकारी कार्यालयों में रहेगी आधे दिन की छुट्टी

अयोध्या में राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर उत्सव मनाने के लिए 22 जनवरी को गुजरात के सभी सरकारी कार्यालयों में आधे दिन की छुट्टी रहेगी। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा 22 जनवरी को दोपहर ढाई बजे तक कार्यालय बंद रखने की अधिसूचना बृहस्पतिवार देर रात जारी की गई। अधिसूचना में कहा गया है, ''पूरा देश 22 जनवरी को अयोध्या में नवनिर्मित मंदिर में भगवान राम के बाल स्वरूप के विग्रह के प्रतिष्ठा समारोह का जश्न मनाएगा। राज्य सरकार के सभी कार्यालय और संस्थान 22 जनवरी को दोपहर ढाई बजे तक बंद रहेंगे ताकि राज्य के लोग उत्सव में भाग ले सकें।'' केंद्र सरकार ने बृहस्पतिवार को अपने सभी कर्मचारियों के लिए 22 जनवरी को आधे दिन की छुट्टी की घोषणा की।

19 Jan, 24 01:01 PM

Ram Mandir Pran Pratishtha Live

अयोध्या में नवनिर्मित मंदिर में 22 जनवरी को होने जा रहे भगवान राम के बाल स्वरूप के विग्रह के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए महाराष्ट्र के अमरावती से 500 किलोग्राम ‘कुमकुम’ की पत्तियां भेजी गई हैं। आध्यात्मिक नेता राजेश्वर मौली और जितेंद्रनाथ महाराज के हाथों ‘कुमकुम’ की पत्तियां अयोध्या भेजी गई हैं। कुमकुम की पत्तियां अयोध्या रवाना करने के संबंध में बृहस्पतिवार को आयोजित कार्यक्रम में सांसद नवनीत राणा शामिल हुईं। भारत में कुमकुम की पत्तियों का गहरा सामाजिक और धार्मिक महत्व है।

19 Jan, 24 01:00 PM

मुख्यमंत्री आदित्यनाथ अयोध्या पहुंचे, हनुमान गढ़ी मंदिर में पूजा-अर्चना

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को अयोध्या पहुंचे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या के हनुमान गढ़ी मंदिर में पूजा-अर्चना की। सीएम योगी आदित्यनाथ अयोध्या में राम मंदिर पहुंचकर सुरक्षा-व्यवस्था का जायजा लिया। 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम है। 

19 Jan, 24 12:55 PM

राजस्थान में 22 जनवरी को आधे दिन के अवकाश की घोषणा

राजस्थान विधानसभा सत्र से पूर्व बृहस्पतिवार रात को भाजपा विधायक दल की बैठक को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने संबोधित किया। भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित विधायक दल की बैठक में मुख्यमंत्री ने अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के मद्देजनर 22 जनवरी को राजस्थान में आधे दिन की छुट्‌टी की घोषणा की। विधायक दल की बैठक में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी, उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी और अन्य उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा समेत मंत्रिमंडल के सदस्य और विधायक मौजूद रहे। सूत्रों के अनुसार पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे बैठक में मौजूद नहीं थी। बैठक के बाद मंत्री सुरेश रावत ने संवाददाताओं को बताया कि मुख्यमंत्री ने बैठक में कहा है कि राज्य में 22 जनवरी को आधे दिन की छुट्टी रहेगी। वहीं, असम और ओडिशा की सरकारों ने भी 22 जनवरी को आधे-आधे दिन की छुट्टी की घोषणा की है।

19 Jan, 24 12:55 PM

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह : अमरावती से 500 किलोग्राम ‘कुमकुम’ की पत्तियां भेजी गईं

अयोध्या में नवनिर्मित मंदिर में 22 जनवरी को होने जा रहे भगवान राम के बाल स्वरूप के विग्रह के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए महाराष्ट्र के अमरावती से 500 किलोग्राम ‘कुमकुम’ की पत्तियां भेजी गई हैं। आध्यात्मिक नेता राजेश्वर मौली और जितेंद्रनाथ महाराज के हाथों ‘कुमकुम’ की पत्तियां अयोध्या भेजी गई हैं। कुमकुम की पत्तियां अयोध्या रवाना करने के संबंध में बृहस्पतिवार को आयोजित कार्यक्रम में सांसद नवनीत राणा शामिल हुईं। भारत में कुमकुम की पत्तियों का गहरा सामाजिक और धार्मिक महत्व है।

19 Jan, 24 12:55 PM

प्राण प्रतिष्ठा समारोह: गुजरात में 22 जनवरी को सरकारी कार्यालयों में रहेगी आधे दिन की छुट्टी

अयोध्या में राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर उत्सव मनाने के लिए 22 जनवरी को गुजरात के सभी सरकारी कार्यालयों में आधे दिन की छुट्टी रहेगी। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा 22 जनवरी को दोपहर ढाई बजे तक कार्यालय बंद रखने की अधिसूचना बृहस्पतिवार देर रात जारी की गई। अधिसूचना में कहा गया है, ''पूरा देश 22 जनवरी को अयोध्या में नवनिर्मित मंदिर में भगवान राम के बाल स्वरूप के विग्रह के प्रतिष्ठा समारोह का जश्न मनाएगा। राज्य सरकार के सभी कार्यालय और संस्थान 22 जनवरी को दोपहर ढाई बजे तक बंद रहेंगे ताकि राज्य के लोग उत्सव में भाग ले सकें।'' केंद्र सरकार ने बृहस्पतिवार को अपने सभी कर्मचारियों के लिए 22 जनवरी को आधे दिन की छुट्टी की घोषणा की।

19 Jan, 24 12:55 PM

Shree Ram Lalla Pran Pratishtha Karyakarm

19 Jan, 24 12:23 PM

Ram Mandir Pran Pratishtha Live

19 Jan, 24 12:22 PM

Ram Mandir Pran Pratishtha Live

19 Jan, 24 11:50 AM

Ram Mandir Pran Pratishtha Live

19 Jan, 24 11:50 AM

The idol of Lord Ram

19 Jan, 24 11:43 AM

Ram Mandir Pran Pratishtha Live

19 Jan, 24 11:41 AM

Ram Mandir Pran Pratishtha Live

19 Jan, 24 11:41 AM

Ram Mandir Pran Pratishtha Live

टॅग्स :राम मंदिरअयोध्याउत्तर प्रदेशनरेंद्र मोदीयोगी आदित्यनाथ
Open in App

संबंधित खबरें

भारतBJP New President News: नड्डा की जगह क्या शिवराज सिंह चौहान बनेंगे भाजपा के नए अध्यक्ष?, भोपाल और दिल्ली आवास पर सुरक्षा बढ़ाई?

भारतPankaj Chaudhary: कौन हैं पंकज चौधरी, महाराजगंज के सांसद जो बनेंगे यूपी बीजेपी के नए अध्यक्ष?

भारततिरुवनंतपुरम नगर निगमः कौन बनेगा मेयर?, दौड़ में ये भाजपा नेता शामिल, देखिए पूरी लिस्ट

भारतमोदी कैबिनेट से इस्तीफा देंगे केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी?, आखिर क्या है वजह, नए साल से पहले भाजपा में हलचल

भारतयूपी में लाखों छात्रों को अब तक नहीं मिले स्वेटर-जूते के पैसे, 1,32,886 से अधिक विद्यालयों में पढ़ते हैं 1.5 करोड़ बच्चे

भारत अधिक खबरें

भारतDelhi Air Pollution: 11वीं तक सभी स्कूलों में हाइब्रिड मोड में पढ़ाई, 50% कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम; दिल्ली में GRAP-4 हुआ लागू

भारतयात्री ध्यान दें! अब IRCTC से टिकट बुक करने के लिए ये काम करना होगा जरूरी, लागू हुआ नया नियम

भारतVIDEO: राहुल गांधी ने GOAT इंडिया टूर के दौरान उप्पल स्टेडियम में लियोनेल मेस्सी से की मुलाकात

भारतKerala local body polls: केरल निकाय चुनाव में जीत पर कांग्रेस ने कहा- ‘लाल किलों’ के ढहने की हुई शुरुआत

भारतछत्तीसगढ़ के 7 जिलों वाले बस्तर संभाग को अगले 5 वर्षों में सबसे विकसित आदिवासी क्षेत्र बनाने का संकल्प, अमित शाह बोले- नक्सलवाद से किसी को फायदा नहीं