लाइव न्यूज़ :

Article 370: खामोशी के साथ पीएम मोदी ने अपने सिपहसालार अमित शाह को लेने दिया पूरा श्रेय!

By हरीश गुप्ता | Updated: August 9, 2019 07:45 IST

लोकसभा में जब जम्मू-कश्मीर के संबंध में एतिहासिक विधेयक पारित किया जा रहा था,उस समय सत्तापक्ष के सभी सांसद और केन्द्रीय मंत्री जहां अत्यधिक उल्लास में खुशी का इजहार करते हुए अपनी मेजें थपथपा रहे थे...

Open in App
ठळक मुद्देदूसरी ओर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इसके विपरीत खामोश रवैये का प्रदर्शन किया.पीएम के इस अप्रत्याशित रवैये के पीछे छिपा राज अब जाकर सामने आया है.

लोकसभा में जब जम्मू-कश्मीर के संबंध में एतिहासिक विधेयक पारित किया जा रहा था,उस समय सत्तापक्ष के सभी सांसद और केन्द्रीय मंत्री जहां अत्यधिक उल्लास में खुशी का इजहार करते हुए अपनी मेजें थपथपा रहे थे वहीं दूसरी ओर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इसके विपरीत खामोश रवैये का प्रदर्शन किया. उन्होने एक बार भी अपने मंत्री का उत्साहवर्धन करने के लिए न तो मेज थपथपाई और न ही उनकी चिरपरिचित मुस्कुराहट ही उनके चेहरे पर नजर आई.

पीएम के इस अप्रत्याशित रवैये के पीछे छिपा राज अब जाकर सामने आया है. पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के अनुसार दरअसल उन्होने ऐसा रवैया इस लिए अपनाया ताकि उनके सबसे भरोसेमंद सिपहसालार इस ऐतिहासिक मौके का पूरा श्रेय हासिल कर पाएं. इसी लिए इस अहम मौके के लिए उन्होने अपने करीबी सहयोगी को 'फ्रंट फुट ' पर खेलने का अवसर उपलब्ध करवाया. सोमवार को सुबह 7, लोकमान्य मार्ग पर जब कैबिनेट की बैठक हुई थी तो उस समय भी मंत्रिमंडलीय सहयोगियों में इस बात को लेकर आश्चर्य का भाव था कि हमेशा मुस्कुराते नजर आने वाले पीएम के चेहरे पर वह मुस्कान पूरे समय नदारद थी.

राज्यसभा में विधेयक पारित होने के बाद मंगलवार की शाम को जब लोकसभा में यह विधेयक पारित होने के अंतिम चरण में था,उसी दौरान प्रधानमंत्री ने सदन में प्रवेश किया और 370 सांसदों ने खड़े होकर हर्षनाद कर उनका अभिवादन किया लेकिन पीएम ने न तो इसका प्रत्युत्तर दिया और न ही इस ऐतिहासिक अवसर के तुमुलनाद में सहभागी हुए. गृहमंत्री अमित शाह जब सदस्यों के लगातार उत्साहवधर्धन के बीच सदन में भाषण कर रहे थे उस दौरान प्रधानमंत्री ने यह अहसास करवाया कि वह तनाव में हैं.

ऐतिहासिक अवसर होने के बावजूद उनका यह रवैया अन्य नेताओं को हैरत में डालने वाला था. इसी सदन में जब वित्तमंत्री के रूप में निर्मला सीतारमण पिछले महीने केन्द्रीय बजट पेश कर रही थीं या जिस समय ऐतिहासिक जीएसटी विधेयक पारित किया जा रहा था उस समय प्रधानमंत्री का उत्साह देखने लायक था. उन्होने सैकड़ों बार अपने सामने की मेज थपथपाकर खुशी जाहिर की थी लेकिन इस बार तो एक बार भी ऐसा नहीं किया. पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के अनुसार मोदी संसद के इसी सत्र में कश्मीर पर विधेयक पारित करवाना चाहते थे इसी लिए उन्होने सत्रावधि दस दिन बढ़वाने की पहल की

पूरी फील्डिंग जमाने के बाद उन्होने इस महत्वपूर्ण और ऐतिहासिक मामले में अपने सबसे करीबी सहयोगी शाह को पूरी तरह से खुलकर खेलने का मौका इस तरह दिया कि सारा श्रेय उन्ही के खाते में जाए. यह भी एक तथ्य है कि विधेयक लाने का फैसला केन्द्रीय मंत्रिपरिषद ने नहीं बल्कि सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति (सी सी एस)ने लिया. प्रधानमंत्री सीसीएस की बैठक से सीधे अमित शाह के साथ मंत्रिपरिषद की बैठक में आए और इस बारे में सीधे घोषणा की जिसका सारे मंत्रियों ने हर्षध्वनि के साथ स्वागत किया.इसका प्रस्ताव न तो कैबिनेट में अनुमोदन के लिए आया और न ही इस बारे में में कोई दस्तावेज अथवा सूचना मंत्रियों में वितरित की गई.

टॅग्स :धारा ३७०जम्मू कश्मीर
Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्टनाबालिग से बलात्कार, मदरसा शिक्षक नासिर मजीद अरेस्ट, अपराध को अंजाम देने के बाद छिपा था आरोपी

भारतपहले LOC पर आग लगाओ, बारूदी सुरंगें नष्ट करो, फिर आतंकियों को धकेलने का रास्ता बनाओ: घुसपैठ के लिए पाक सेना के नए हथकंडे

स्वास्थ्यबाप रे बाप?, हर दिन JK में 38 कैंसर केस, 5 साल में 67037 का आंकड़ा और 2024 में 14000 नए मामले

भारतAdventure Tourism Summit 2025: एडवेंचर टूरिज्म कार्यक्रम के लिए है कश्मीर, जानें क्या कुछ होगा खास

भारतबारिश की कमी से कश्मीर में गंभीर जलसंकट, सारा दारोमदार बर्फ पर टिका

भारत अधिक खबरें

भारतजदयू के संपर्क में महागठबंधन के 17-18 विधायक?, बिहार विधानसभा चुनाव के बाद 'खेला', प्रवक्ता नीरज कुमार का दावा

भारतपीएम मोदी ने डोनाल्ड ट्रंप से बात की, क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर की चर्चा

भारतवक्फ दस्तावेजः अपलोड की समयसीमा 1 साल और बढ़ाने की मांग, मंत्री किरेन रीजीजू से मिले ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड सदस्य

भारत14 दिसंबर को दिल्ली में कांग्रेस की जनसभा, उप्र कांग्रेस नेताओं के साथ प्रियंका गांधी और केसी वेणुगोपाल की बैठक

भारतवन और पुलिस विभाग में 3-3 और अन्य विभागों में 2 प्रतिशत आरक्षण लागू, खिलाड़ियों को मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने दिया तोहफा