लखनऊ, 28 जून राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सोमवार को दो दिवसीय दौरे पर कानपुर से विशेष ट्रेन (प्रेजिडेंशियल एक्सप्रेस) से लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पहुंचे जहां राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनका स्वागत किया। रेलवे स्टेशन से राजभवन पहुंचकर राष्ट्रपति ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
लखनऊ के पुलिस आयुक्त डीके ठाकुर ने सोमवार को 'पीटीआई-भाषा' को बताया कि राष्ट्रपति आज लखनऊ पहुंचे जिनका चारबाग रेलवे स्टेशन पर राज्यपाल, मुख्यमंत्री और कई मंत्रियों सहित प्रशासनिक अधिकारियों ने स्वागत किया।
रेलवे स्टेशन पर राष्ट्रपति के स्वागत में राज्य सरकार के मंत्री सतीश महाना, लखनऊ की महापौर संयुक्ता भाटिया, मुख्य सचिव आरके तिवारी और पुलिस महानिदेशक एचसी अवस्थी समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
राष्ट्रपति अपनी पत्नी सविता कोविंद और पुत्री स्वाति के साथ चारबाग रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर उतरे जहां उनका स्वागत किया गया।
उत्तर प्रदेश के पांच दिवसीय दौरे पर पहुंचे राष्ट्रपति 25 जून को ‘प्रेजिडेंशियल एक्सप्रेस’ ट्रेन से कानपुर पहुंचे थे। यहां रेलवे स्टेशन पर पहुंचकर राष्ट्रपति सीधे राजभवन गए जहां वह दो दिन तक रहेंगे।
राजभवन से जारी बयान के अनुसार राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने आज राजभवन में राष्ट्रपति कोविंद तथा देश की प्रथम महिला सविता कोविंद का अंग वस्त्र भेंट कर स्वागत किया। इस अवसर पर राज्यपाल के अपर मुख्य सचिव महेश कुमार गुप्ता सहित राजभवन के सभी अधिकारी उपस्थित थे। राष्ट्रपति ने राजभवन में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की आदमकद प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की।
राष्ट्रपति पिछले तीन दिनों से कानपुर में थे जहां कई गणमान्य व्यक्तियों और प्रतिष्ठित लोगों से मिलने के अलावा, उन्होंने रविवार को कानपुर देहात में अपने पैतृक गांव परौंख का भी दौरा किया और अपने पुराने परिचितों से बातचीत की।
कोविंद ने रविवार को कानपुर देहात जिले के अपने दौरे में कहा था कि वर्ष 2014 में बिहार का राज्यपाल बनने के वक्त उन्होंने रेलगाड़ी से सफर किया था। पिछले दिनों रेल मंत्री ने उनसे विशेष ट्रेन से यात्रा करने की गुजारिश की थी ताकि रेलवे के मूलभूत ढांचे में हुई प्रगति का जायजा मिल सके।
चारबाग रेलवे स्टेशन से राष्ट्रपति का काफिला राजभवन पहुंचा जहां उनके लिए दोपहर भोज का आयोजन किया गया। शाम को प्रधान न्यायाधीश, इलाहाबाद उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश और न्यायाधीशों के साथ राष्ट्रपति का जलपान कार्यक्रम है। सोमवार को कोविंद का रात्रिभोज राजभवन में ही होगा और वह वहीं विश्राम करेंगे। मंगलवार को कोविंद लोकभवन में साढ़े ग्यारह बजे भीमराव आंबेडकर स्मारक एवं सांस्कृतिक केंद्र की आधारशिला रखेंगे और फिर मंगलवार को ही शाम साढ़े छह बजे वह लखनऊ हवाईअड्डे से दिल्ली रवाना हो जाएंगे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।