जयपुर, 21 सितंबर राजस्थान में बाड़मेर जिले के चौहटन थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक विवाहिता ने अपने दो बच्चों के साथ पानी के हौज में कूदकर कथित रूप से आत्महत्या कर ली।
थानाधिकारी भूताराम ने बताया कि उपरला गांव में पालूदेवी (28) ने अपने पुत्र आयुष (3) और पुत्री सुमन (5) के साथ पानी के हौज में कूद कर कथित रूप से आत्महत्या कर ली।
उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिये गये। इस संबंध में सीआरपीसी की धारा 174 के तहत मृग दर्ज की गई है। पालूदेवी के भाई की ओर से दर्ज मामले की जांच की जा रही है।
उन्होंने बताया कि पालू देवी का पति मजदूरी करता है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।