लाइव न्यूज़ :

एकनाथ शिंदे ने सोशल मीडिया पर प्रोफाइल पिक्चर बदल कर सावरकर की फोटो लगाई, महाराष्ट्र में 'सावरकर गौरव यात्रा' आयोजित करेंगे

By शिवेंद्र कुमार राय | Published: March 27, 2023 9:44 PM

राहुल गांधी ने संसद की सदस्यता गंवाने के बाद शनिवार, 25 मार्च को कांग्रेस मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। इस दौरान उन्होंने बीजेपी सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला। राहुल गांधी ने इस दौरान सावरकर का नाम भी लिया और कहा कि वह सावरकर नहीं गांधी हैं इसलिए माफी मांगने का सवाल ही नहीं उठता।

Open in App
ठळक मुद्देसावरकर पर तेज हुई सियायसएकनाथ शिंदे ने सोशल मीडिया पर प्रोफाइल पिक्चर बदल कर सावरकर की फोटो लगाईउद्धव ठाकरे भी राहुल गांधी को चेतावनी दे चुके हैं

नई दिल्ली: राहुल गांधी के सावरकर पर दिए बयान के बाद सियासत तेज हो गई है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने सोमवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर  विनायक दामोदर सावरकर की फोटो लगाई। प्रोफाइल पिक्चर बदल कर एकनाथ शिंदे ने राहुल गांधी का विरोध भी किया है और महाराष्ट्र की राजनीति को एक नया मोड़ भी दे दिया है। अब महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे  के ट्विटर, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर प्रोफाइल पिक्चर के रूप में विनायक दामोदर सावरकर की फोटो प्रोफाइल पिक्चर के रूप में देखी जा सकती है। एकनाथ शिंदे ने यह भी कहा कि वह महाराष्ट्र में 'सावरकर गौरव यात्रा' आयोजित करेंगे।

एकनाथ शिंदे ने इससे पहले भी राहुल के बायन पर विरोध जताया था। राहुल गांधी के बयान के विरोध में शिंदे ने कहा था, "राहुल गांधी बार-बार सावरकर का अपमान करते हैं। एक दिन उन्हें जेल में बिताना चाहिए, तब वह सावरकर के बलिदान को समझेंगे। महाराष्ट्र के लोग उनकी टिप्पणियों को बर्दाश्त नहीं करेंगे और उन्हें महाराष्ट्र में घूमने नहीं देंगे।  सावरकर केवल महाराष्ट्र ही नहीं बल्कि पूरे देश के लिए एक आदर्श हैं और राहुल गांधी ने उन्हें बदनाम किया है। राहुल गांधी की इस हरकत के लिए जितनी भी आलोचना की जाए कम होगी। आज भी उन्होंने कहा कि मैं माफी मांगने वाला सावरकर नहीं हूं। वह सावरकर के बारे में क्या सोचते हैं?  राहुल गांधी ने न केवल पीएम मोदी की आलोचना की है बल्कि पूरे ओबीसी समुदाय को बदनाम किया है। वह उसी लहजे में बोलते जा रहे हैं और मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि अगर वह ऐसा करता रहे तो उनका सड़क पर चलना मुश्किल हो जाएगा।"

बता दें कि  राहुल गांधी ने संसद की सदस्यता गंवाने के बाद शनिवार, 25 मार्च को कांग्रेस मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। इस दौरान उन्होंने बीजेपी सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  पर जमकर हमला बोला। राहुल गांधी ने इस दौरान सावरकर का नाम भी लिया और कहा कि वह सावरकर नहीं गांधी हैं इसलिए माफी मांगने का सवाल ही नहीं उठता।

राहुल के बयान से उनकी सहयोगी पार्टी उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाली शिवसेना भी नाराज है। सावरकर वाले बयान पर राहुल गांधी को कड़ा संदेश देते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा कि वो महाराष्ट्र के महान नेता, क्रांतिकारी, स्वतंत्रता सेनानी और हिंदुत्व के प्रतीक वीर सावरकर का अपमान करने से बचें तो बेहतर होगा। 

टॅग्स :एकनाथ शिंदेमहाराष्ट्रराहुल गांधीविनायक दामोदर सावरकर
Open in App

संबंधित खबरें

भारतLok Sabha Elections 2024: "कांग्रेस से भले ही केएल शर्मा मैदान में हैं, लेकिन मेरी लड़ाई प्रियंका गांधी से है", स्मृति ईरानी ने अमेठी मुकाबले को लेकर कहा

क्राइम अलर्टमुंबई में चोरों का कारनामा; पुलिस होने का दावा कर कैफे मालिक से लूटे 25 लाख, 4 आरोपी गिरफ्तार

भारतब्लॉग: मोदी और राहुल की प्रचार शैली एकदम विपरीत

भारतDelhi Lok Sabha Election: वीकेंड पर दिल्ली हाउसफुल, मोदी-राहुल करेंगे चुनावी सभा

भारतBihar Lok Sabha Elections 2024: राहुल और सोनिया गांधी देश छोड़कर भागेंगे!, गिरिराज सिंह ने कहा- वामपंथ का सफाया होगा, भाजपा 400 से ज्यादा सीटें जीतेंगी

भारत अधिक खबरें

भारतब्लॉग: चुनावी राजनीति से क्यों गायब है पर्यावरण का मुद्दा ?

भारतब्लॉग: अर्थव्यवस्था का सहारा बने प्रवासी भारतीय

भारतपीएम मोदी पर खड़गे का पलटवार, कहा- "कांग्रेस आरक्षण और संविधान के लिए लड़ रही है"

भारतब्लॉग: मानव सेवा की विरासत को समृद्ध कर गए शहीद काले

भारतनहीं रहीं जेट एयरवेज के संस्थापक नरेश गोयल की पत्नी अनीता गोयल, कैंसर से हुआ निधन