मंगलुरु, 22 अक्टूबर प्रख्यात उद्योगपति तथा भाजपा नेता सुधीर घाटे का शुक्रवार को यहां निधन हो गया। पारिवार के सदस्यों ने यह जानकारी दी। वह 64 वर्ष के थे।
मैग्नम इंटरग्राफिक्स की स्थापना करने वाले घाटे के परिवार में पत्नी, पुत्र और पुत्री हैं।
सूत्रों के मुताबिक, आरएसएस पृष्ठभूमि से आने वाले घाटे ने विज्ञापन और जनसंपर्क के क्षेत्र में अपना नाम बनाया।
उन्हें पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत अटल बिहारी वाजपेयी और अन्य वरिष्ठ भाजपा नेताओं- लालकृष्ण आडवाणी, एम एम जोशी तथा सुषमा स्वराज का करीबी माना जाता था।
कर्नाटक भाजपा के अध्यक्ष नलिन कुमार कटील और राज्य के भाजपा नेताओं ने घाटे को श्रद्धांजलि दी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।