लाइव न्यूज़ :

कामराज एयर कंडीशनर के बिना सो नहीं पाते थे?, द्रमुक सांसद तिरुचि शिवा ने कहा- यह बात करुणानिधि ने बताई थी, तमिलनाडु में हंगामा शुरू

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 18, 2025 06:02 IST

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने बृहस्पतिवार को इस विवाद को शांत करने की कोशिश करते हुए दोनों दलों से अपील की कि वे उन दुष्ट मानसिकता वाले लोगों के इरादों को स्थान न दें जो अशांति फैलाने और उसका आनंद लेने की योजना बनाते हैं।

Open in App
ठळक मुद्देकामराज के सपनों को पूरा करने के लिए मिलकर प्रयास करें।सामाजिक न्याय और सांप्रदायिक सद्भाव स्थापित करने के लिए काम किया।सार्वजनिक रूप से विवादास्पद चर्चा करना उचित नहीं है।

चेन्नईः द्रविड मुनेत्र कषगम (द्रमुक) सांसद तिरुचि शिवा ने यह कहकर विवाद खड़ा कर दिया है कि कांग्रेस नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री (दिवंगत) के. कामराज बिना एयर कंडीशनर के सो नहीं पाते थे। हालांकि बाद में शिवा ने स्पष्ट किया कि उनका इरादा महान नेता की प्रतिष्ठा को धूमिल करने का नहीं था। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने बृहस्पतिवार को इस विवाद को शांत करने की कोशिश करते हुए दोनों दलों से अपील की कि वे उन दुष्ट मानसिकता वाले लोगों के इरादों को स्थान न दें जो अशांति फैलाने और उसका आनंद लेने की योजना बनाते हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘बल्कि कामराज के सपनों को पूरा करने के लिए मिलकर प्रयास करें, जिन्होंने जीवन भर सामाजिक न्याय और सांप्रदायिक सद्भाव स्थापित करने के लिए काम किया।’’ स्टालिन ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, "आइए व्यर्थ की चर्चाओं से बचें। ऐसे महान नेता और एक शुद्ध तमिल व्यक्ति के बारे में सार्वजनिक रूप से विवादास्पद चर्चा करना उचित नहीं है।

किसी भी राय को इस तरह साझा किया जाना चाहिए जिससे सम्मानित नेताओं की गरिमा की रक्षा हो।’’ राज्यसभा सदस्य ने यह भी दावा किया था कि कांग्रेस नेता ने अपने अंतिम दिनों में द्रमुक के पूर्व अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री एम करुणानिधि का हाथ थामा था और उनसे "लोकतंत्र की रक्षा" करने का आग्रह किया था।

यहां पेराम्बूर में 16 जुलाई को पार्टी की बैठक को संबोधित करते हुए द्रमुक के उप महासचिव शिवा ने आरोप लगाया कि कामराज एयर कंडीशनर के बिना सो नहीं पाते थे। उन्होंने दावा किया कि यह बात उन्हें स्वयं करुणानिधि ने बताई थी और तत्कालीन द्रमुक सरकार ने सभी सरकारी गेस्ट हाउस में एयर कंडीशनर लगवाए थे।

उनकी टिप्पणी की कांग्रेस नेताओं ने कड़ी निंदा की और पार्टी की राज्य इकाई के अध्यक्ष के सेल्वापेरुन्थगई ने विवादास्पद टिप्पणी के लिए सांसद की आलोचना की तथा शिवा पर बिना सबूत के बोलने का आरोप लगाया। सेल्वापेरुंथगई ने कहा, ‘‘किसी को भी कामराज के बारे में इस तरह बोलने या उनकी आलोचना करने का अधिकार नहीं है।’’

कांग्रेस सांसद जोतिमणि ने भी तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि कामराज अपनी ईमानदारी, सादगी और प्रशासनिक कौशल के लिए जाने जाते थे। उन्होंने कहा, ‘‘द्रमुक द्वारा फैलाई गई अफवाहों के कारण ही उनकी चुनाव में हार हुई थी।’’ जोतिमणि ने शिवा के बयान को ‘‘मिथ्या’’ करार देते हुए कहा, ‘‘उन्होंने (कामराज) तमिलनाडु के हर कोने की यात्रा की, जहां एसी कमरे या पांच सितारा होटल नहीं थे।

मुख्यमंत्री के रूप में वह सरकारी होटलों में रुके और जब गर्मी असहनीय हो गई तो पेड़ के नीचे सोए भी।’’ बाद में, द्रमुक सांसद ने अपने बयान पर सफाई दी। शिवा ने एक बयान में कहा, ‘‘ बहुत से लोग जानते हैं कि मैं विपक्ष के नेताओं की आलोचना भी गरिमा के साथ करता हूं। मैं अक्सर कई मंचों पर जोश और भावुकता से कहता हूं कि कामराज ने शिक्षा के क्षेत्र में असीम काम किया और बच्चों को स्कूल जाने के लिए प्रोत्साहित करने हेतु स्कूलों में मध्याह्न भोजन योजना शुरू करने में वे देश के मार्गदर्शक थे।’’ शिवा ने कहा कि वह कामराज के प्रति गहरा सम्मान रखते हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं सभी से अनुरोध करता हूं कि कृपया इस स्पष्टीकरण को स्वीकार करें और मेरे भाषण में दिए गए संदेश को और बहस का विषय न बनाएं।’’ अन्नाद्रमुक महासचिव ई के पलानीस्वामी ने शिवा की टिप्पणियों की निंदा की और उनके इस दावे को "सफेद झूठ" करार दिया कि कामराज ने करुणानिधि का हाथ थामा था।

पलानीस्वामी ने एक्स पर एक पोस्ट करके पूछा, ‘‘क्या द्रमुक द्वारा इतिहास को तोड़-मरोड़ कर पेश करने की कोई सीमा नहीं है? स्टालिन और द्रमुक द्वारा कामराज के बारे में की जा रही बातें हास्यास्पद हैं। अगर किसी नेता के बारे में विवादास्पद चर्चा करना उचित नहीं है, तो उस विवाद की शुरुआत किसने की?

क्या आपकी ही पार्टी के राज्यसभा सदस्य तिरुचि शिवा ने नहीं (की)?" भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष के अन्नामलाई ने जानना चाहा कि क्या कांग्रेस अपनी गरिमा बचाने के लिए द्रमुक के नेतृत्व वाले गठबंधन से अलग होकर अकेले चुनाव लड़ेगी। 

टॅग्स :डीएमकेTamil Naduएमके स्टालिन
Open in App

संबंधित खबरें

भारतCyclone Ditwah: तमिलनाडु में चक्रवात दित्वा का असर, झमाझम बारिश, IMD ने रेड अलर्ट जारी किया, भूस्खलन की कोई संभावना नहीं

भारतCyclone Ditwah: तमिलनाडु और पुडुचेरी में भारी बारिश, पुडुचेरी केंद्रीय विश्वविद्यालय के सारे एग्जाम पोस्टपोन, उड़ानें रद्द

क्रिकेटसैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025ः यूपी की दूसरी जीत, जम्मू-कश्मीर को 109 रन से दी मात, टी20 कप्तान सूर्यकुमार ने 30 गेंद में बनाए 35 रन

भारततमिलनाडु विधानसभा चुनाव 2026ः DMK और स्टालिन पर हमला, परिवारवाद पर आरोप, विजय ने कांचीपुरम में की बैठक, वीडियो

क्रिकेटSyed Mushtaq Ali Trophy 2025: 26 नवंबर से शुरू और 18 दिसंबर को फाइनल, दिल्ली, बंगाल, कर्नाटक, तमिलनाडु और मुंबई टीम की घोषणा, देखिए पूरी लिस्ट

भारत अधिक खबरें

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतIndiGo Flight Cancel: इंडिगो संकट के बीच DGCA का बड़ा फैसला, पायलटों के लिए उड़ान ड्यूटी मानदंडों में दी ढील