नयी दिल्ली, 23 जून बंबई उच्च न्यायालय में चार अतिरिक्त न्यायाधीशों की नियुक्ति की गयी है वहीं केरल उच्च न्यायालय में एक अतिरिक्त न्यायाधीश नियुक्त किए गए हैं। कानून मंत्रालय ने बुधवार को यह जानकारी दी।
न्याय विभाग ने एक अधिसूचना में कहा कि राजेश नारायणदास लड्ढा, संजय गणपतराव मेहरे, गोविंद आनंद सनप और शिवकुमार गणपतराव दीगे बंबई उच्च न्यायालय में अतिरिक्त न्यायाधीश होंगे। उनकी नियुक्ति कार्यभार संभालने की तारीख से दो साल के लिए होगी।
विभाग ने एक अलग अधिसूचना में कहा कि अब्दुल रहीम मुसलियार बदरुद्दीन को दो साल की अवधि के लिए केरल उच्च न्यायालय में अतिरिक्त न्यायाधीश नियुक्त किया गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।