कानपुर (उप्र), 27 जनवरी कानपुर जिले के कल्याणपुर क्षेत्र में बुधवार को कथित रूप से बीमारी से त्रस्त एक बुजुर्ग व्यक्ति ने बहुमंजिला इमारत से कूदकर आत्महत्या कर ली।
अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) अनिल कुमार ने यहां बताया कि एक निजी कंपनी में प्रबंधक के तौर पर काम करने वाले अनूप खन्ना (62) नामक व्यक्ति ने एक बहुमंजिला रिहायशी इमारत से कूदकर आत्महत्या कर ली।
उन्होंने बताया कि पड़ोसियों और इमारत के कर्मियों ने खन्ना को खून से लथपथ पाया और एक निजी अस्पताल लेकर गए जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया
कुमार के मुताबिक खन्ना लंबी बीमारी और काम के दबाव से बहुत परेशान थे। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।