लेह, 19 दिसंबर लद्दाख के उपराज्यपाल आर के माथुर ने कहा है कि 'विजन 2050' में केंद्रशासित प्रदेश की वास्तविकता झलकनी चाहिए तथा संस्कृति, भूमि, पर्यावरण संरक्षण और नौकरियों से जुड़ी लोगों की चिंताओं को दस्तावेज में प्रमुखता से शामिल किया जाएगा।
शनिवार को जारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार उपराज्यपाल ने यहां ‘लद्दाख विजन 2050’ पर चर्चा करने के लिए आयोजित योजना बोर्ड की दूसरी बैठक में यह कहा।
उन्होंने कहा, ‘‘विजन 2050 में लद्दाख की सच्चाई झलकनी चाहिए और इसमें लोगों के कल्याण की बात होनी चाहिए। यह लद्दाख विशिष्ट होना चाहिए तथा इसमें विशिष्ट संस्कृति एवं पहचान के साथ सौहार्द झलकना चाहिए।’’
माथुर ने कहा कि संस्कृति, भूमि, पर्यावरण संरक्षण और नौकरियों से जुड़ी लद्दाख के लोगों की चिंताओं को दस्तावेज में प्रमुखता से शामिल किया जाएगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।