लाइव न्यूज़ :

भारत में 24 घंटे में कोरोना के 1.79 लाख से ज्यादा नए केस, 146 मौत, ओमीक्रोन मामले 4 हजार के पार

By विनीत कुमार | Published: January 10, 2022 9:16 AM

Coronavirus In India: भारत में कोरोना के मामलों उछाल जारी है। पिछले 24 घंटे में 1.79 लाख से ज्यादा नए कोरोना केस मिले हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार ओमीक्रोन के कुल 4033 केस देश में अभी तक सामने आए हैं।

Open in App
ठळक मुद्देभारत में कोरोना के नए मामलों में 12 प्रतिशत से अधिक का उछाल, 1.79 लाख से ज्यादा केस मिले।भारत में अब दैनिक संक्रमण दर 13.29 प्रतिशत जा पहुंचा है, साप्ताहिक संक्रमण दर 7.92 प्रतिशत है। देश में एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या 7 लाख से ऊपर हुई।

नई दिल्ली: भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के नए मामले में 12 प्रतिशत से ज्यादा का उछाल है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में 1 लाख 79 हजार 729 नए कोरोना मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं 146 लोगों की मौत भी हुई है। मंत्रालय के अनुसार देश में अब दैनिक संक्रमण दर 13.29 प्रतिशत जा पहुंचा है।

वहीं, साप्ताहिक संक्रमण दर 7.92 प्रतिशत दर्ज की गई है। देश में एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या 7 लाख 23 हजार 619 हो गई है। देश में पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक मामले इन पांच राज्यों- महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, दिल्ली, तमिलनाडु और कर्नाटक से सामने आए हैं। दूसरी ओर अब तक राष्ट्रव्यापी कोविड टीकाकरण अभियान के तहत 151.94 करोड़ से ज्यादा डोज लोगों को दी जा चुकी है।

ओमीक्रोन के 4 हजार से अधिक केस

मंत्रालय के मुताबिक देश में ओमीक्रोन के मामले अब बढ़कर 4033 हो गए हैं। इसमें से 1522 मरीज ठीक हो चुके हैं। सबसे ज्यादा ओमीक्रोन के केस अभी तक महाराष्ट्र में सामने आए हैं। यहां 1216 केस अभी तक मिले हैं। इसमें 454 ठीक हो गए हैं। वहीं दूसरे स्थान पर राजस्थान है जहां 529 ओमीक्रोन मामले सामने आए हैं। इसमें 305 लोग ठीक हुए हैं। दिल्ली में 513 और कर्नाटक में 441 मामले अभी तक ओमीक्रोन के सामने आए हैं। वहीं केरल में 333 केस मिले हैं।

दिल्ली-महाराष्ट्र में कोरोना बेलगाम

दिल्ली में कोविड-19 से रविवार को 17 और लोगों की मौत हो गई। वहीं संक्रमण के 22,751 नए मामले सामने आए। दिल्ली में संक्रमण दर 23.53 प्रतिशत पहुंच गया है। पिछले साल एक मई के बाद से किसी एक दिन में दिल्ली में संक्रमण के सबसे अधिक मामले सामने आए हैं। एक मई को संक्रमण के 25,219 मामले सामने आए थे और संक्रमण दर 31.61 प्रतिशत रही थी। 

महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 44,388 मामले सामने आए। वहीं 12 लोगों की की मौत हुई। एक दिन पहले राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के 41,434 मामले सामने आए थे और 13 रोगियों की मौत हुई थी। अकेले मुंबई में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 19,474 मामले सामने आए।

यूपी-बिहार में भी डरा रहा कोरोना

बिहार में शनिवार को 5022 नए मामले सामने आए। वहीं, एक शख्स की मौत हो गई। वहीं उत्तर प्रदेश में रविवार को कोरोना संक्रमण के 7695 नए कोरोना केस मिले जबकि 4 लोगों की मौत हुई। यूपी में अभी एक्टिव मरीजों की संख्या 25,974 हो चुकी है। यूपी में संक्रमण दर 3.46 प्रतिशत हो गया है। यूपी में शनिवार को 6411 केस आए थे।

बंगाल, कर्नाटक, कश्मीर में भी बुरा हाल

पश्चिम बंगाल में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 24,287 नए मामले सामने आए जो कि 2020 में आई महामारी की पहली लहर से अब तक के सर्वाधिक दैनिक मामले हैं। राज्य में कोविड-19 से 18 और मरीजों की मौत हो गई। इसके अलावा कर्नाटक में संक्रमण के 12,000 तथा जम्मू कश्मीर में 687 नए मामले सामने आए। कर्नाटक में चार और जम्मू-कश्मीर में रविवार को तीन और मरीजों की मौत हो गई। तमिलनाडु में पिछले 24 घंटे में 12895 केस मिले हैं।

टॅग्स :कोरोना वायरसकोविड-19 इंडियाकोरोना वायरस इंडियाओमीक्रोन (B.1.1.529)बी.1.1529
Open in App

संबंधित खबरें

स्वास्थ्यCovid new flirt variants: आखिर क्या है "फ्लर्ट" वेरिएंट, ऑस्ट्रेलिया और अन्य जगहों पर तेजी से फैल रहा!, कहां से आए और क्या वे चिंता का कारण हैं?, जानिए एक्सपर्ट की राय

स्वास्थ्यचीनी वैज्ञानिकों ने लैब में तैयार किया इबोला वायरस का खतरनाक म्यूटंट, भयावह लक्षण आए सामने

विश्वChina Wuhan CoronaVirus: वुहान में कोरोना फैलने पर की रिपोर्टिंग, चार साल की सजा काटने के बाद चीनी पत्रकार झांग झान जेल से रिहा

विश्वCovid-19 का एक बार फिर मंडराता खतरा! सिंगापुर में 1 हफ्ते में केस हुए दोगुना, एडवाइजरी जारी

भारतकोविशील्ड के बाद कोवैक्सीन से भी साइड इफेक्ट्स का हुआ खुलासा- रिपोर्ट

भारत अधिक खबरें

भारतVaranasi Lok Sabha Seat: यहां मोदी हैं सांसद, कमरे में महिला ने मनोज तिवारी को बनाया बंधक, देखें वीडियो

भारतLok Sabha Elections 2024: "प्रधानमंत्री जी 'मंगलसूत्र', 'मुजरा' के अब 'पाकिस्तान' पर आ गये, आप कैसे आदमी हैं?", मनोज झा का नरेंद्र मोदी पर जबरदस्त हमला

भारतLok Sabha Elections 2024: "भाजपा सत्ता में आते ही देश में लागू करेगी यूसीसी", अमित शाह ने कहा

भारततेलंगाना में तेज हवा और बारिश का कहर, 12 की मौत, कई जिले अभी भी प्रभावित

भारतSwati Maliwal Controversy: "नहीं दूंगी 'आप' से इस्तीफा, मैंने भी पार्टी के लिए खून-पसीना बहाया है", स्वाति मालीवाल ने 'आप' छोड़ने की संभावनाओं पर दोटूक कहा