लाइव न्यूज़ :

कांग्रेस को 4 संसदीय स्थायी समितियों के अध्यक्ष का पद मिला, विदेश मामलों की स्थायी समिति का अध्यक्ष विपक्ष से होगा

By शिवेन्द्र कुमार राय | Updated: September 16, 2024 12:18 IST

parliamentary standing committees: केंद्र सरकार और विपक्ष के बीच संसदीय स्थायी समितियों के लिए बातचीत खत्म होने के बाद कांग्रेस को लोकसभा और राज्यसभा में समितियों के लिए मिलने वाले अध्यक्ष पदों की संख्या साफ हो गई है। कांग्रेस लोकसभा में तीन और राज्यसभा में एक समिति के लिए अध्यक्ष की कुर्सी हासिल करने में कामयाब रही है।

Open in App
ठळक मुद्देकांग्रेस लोकसभा में तीन और राज्यसभा में एक समिति के लिए अध्यक्ष की कुर्सी हासिल करने में कामयाब रहीराज्यसभा में विपक्षी दल कांग्रेस को शिक्षा के लिए स्थायी समिति में अध्यक्ष का पद मिलेगाकांग्रेस ने पांच संसदीय स्थायी समितियों के लिए अध्यक्षों की मांग की थी

नई दिल्ली: केंद्र सरकार और विपक्ष के बीच संसदीय स्थायी समितियों के लिए बातचीत खत्म होने के बाद कांग्रेस को लोकसभा और राज्यसभा में समितियों के लिए मिलने वाले अध्यक्ष पदों की संख्या साफ हो गई है। कांग्रेस लोकसभा में तीन और राज्यसभा में एक समिति के लिए अध्यक्ष की कुर्सी हासिल करने में कामयाब रही है।

इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार लोकसभा में कांग्रेस को विदेश मामलों की स्थायी समिति, कृषि पर स्थायी समिति और ग्रामीण विकास पर स्थायी समिति में अध्यक्ष पद मिलेगा। राज्यसभा में विपक्षी दल कांग्रेस को शिक्षा के लिए स्थायी समिति में अध्यक्ष का पद मिलेगा। समितियों को लेकर सरकार और विपक्षी दलों के बीच कुछ महीनों से बातचीत चल रही थी।

कांग्रेस ने पांच संसदीय स्थायी समितियों के लिए अध्यक्षों की मांग की थी। ये मांग चार लोकसभा की और एक राज्यसभा की समितियों को लेकर थी। इंडिया गठबंधन के साझेदारों समाजवादी पार्टी, डीएमके और एआईटीसी को भी एक-एक समिति में अध्यक्ष पद मिलने की संभावना है। बता दें कि  राज्यसभा समितियों में कांग्रेस ने  गृह मामलों की महत्वपूर्ण समिति की भी मांग की थी।

सरकार द्वारा विपक्ष को स्थायी समिति के अध्यक्ष का पद आवंटित करने का निर्णय लेने से पहले सरकारी प्रतिनिधियों और विपक्षी सदस्यों के बीच कई दौर की बैठकें हुईं। बैठक में संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू और केंद्रीय कानून एवं न्याय राज्य मंत्री और संसदीय कार्य राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने भाग लिया। कांग्रेस का प्रतिनिधित्व लोकसभा में उपनेता गौरव गोगोई औरपार्टी के मुख्य सचेतकों कोडिकुन्निल सुरेश और हेराम रमेश ने किया।

इससे पहले 16 अगस्त को संसद की पांच स्थायी समितियों का गठन किया गया था। जिसमें कांग्रेस सांसद और प्रभारी महासचिव (संगठन) केसी वेणुगोपाल को लोक लेखा समिति के अध्यक्ष के रूप में नामित किया गया। परंपरा के अनुसार लोक लेखा समिति के अध्यक्ष का पद विपक्ष को दिया जाता है। 

गठित की गई अन्य समितियाँ हैं पिछड़ा वर्ग कल्याण समिति, जिसके अध्यक्ष गणेश सिंह (भाजपा) होंगे। प्राक्कलन समिति, जिसके अध्यक्ष संजय जयसवाल (भाजपा) होंगे। सार्वजनिक उपक्रम समिति, जिसके अध्यक्ष होंगे बैजयंत पांडा (भाजपा) होंगे। और अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति कल्याण समिति, जिसके अध्यक्ष फग्गन सिंह कुलस्ते (भाजपा) होंगे।

टॅग्स :कांग्रेसBJPसंसदलोकसभा संसद बिलराज्य सभामोदी सरकार
Open in App

संबंधित खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो के उड़ानों के रद्द होने पर राहुल गांधी ने किया रिएक्ट, बोले- "सरकार के एकाधिकार मॉडल का नतीजा"

भारतकौन थे स्वराज कौशल? दिवंगत भाजपा नेता सुषमा स्वराज के पति का 73 साल की उम्र में हुआ निधन

भारतसंचार साथी ऐप में क्या है खासियत, जिसे हर फोन में डाउनलोड कराना चाहती है सरकार? जानें

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतIndiGo Flight Cancel: इंडिगो संकट के बीच DGCA का बड़ा फैसला, पायलटों के लिए उड़ान ड्यूटी मानदंडों में दी ढील