Bigg Boss 14:बिग बॉस 14 में फिनाले वीक का आगाज हो चुका है। बुधवार को समय की रफ्तार पकड़ने वाले टास्क में जैस्मिन भसीन और अली गोनी की जोड़ी हार गई। बताया जा रहा है कि जैस्मिन भसीन और कविता कौशिक भी बिग बॉस से इविक्ट हो गए हैं।
दरअसल, बिग बॉस 14 के घर की अंदर की खबर देने वाले ट्विटर हैंडल 'द खबरी' ने इस बात की पुष्टि की है। खबरी के मुताबिक, जैस्मिन भसीन लाइव फीड में नहीं दिख रही हैं। वह घर से बेघर हो गई हैं। हालांकि, इस बात का खुलासा नहीं हुआ है कि जैस्मिन को क्यों इविक्शन झेलना पड़ा। जैस्मिन का बिग बॉस से इविक्ट होना फैन्स को बड़ा झटका है, क्योंकि वह शो की सबसे स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट मानी जा रही थीं।
बिग बॉस 14 में एली की इंट्री से जैस्मिन भसीन का गेम बदल गया था। शो में एली के आने से जैस्मिन को काफी सहारा मिला था। वैसे दर्शकों ने बाद में कहा भी की जैस्मिन इन दिनों पहले जैसी नहीं रहीं। बीते हफ्ते सलमान खान ने भी इशारों इशारों में जैस्मिन को इस बारे में कहा था कि उनका गेम काफी बदला है।