अमरावती, 20 दिसंबर आंध्र प्रदेश में 438 और लोगों में कोरोना वायरस का संक्रमण पाया गया है तथा दो और मरीजों की मौत हुई है। यह जानकारी एक ताजा बुलेटिन में दी गई है।
बुलेटिन के अनुसार, रविवार सुबह नौ बजे खत्म हुए 24 घंटे के दौरान 589 और लोगों ने संक्रमण को मात दी है।
सरकार के कोविड-19 चार्ट के मुताबिक, प्रदेश में संक्रमण के कुल मामले 8,78,723 हैं जबकि 8,67,445 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। वहीं, 7,076 संक्रमितों की मौत हो चुकी है।
बुलेटिन के मुताबिक, प्रदेश में संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या घटकर 4,202 रह गई है।
बुलेटिन के अनुसार, प्रदेश में संक्रमण से मुक्त होने की दर 98.72 प्रतिशत है। वहीं, मृत्यु दर 0.81 फीसदी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।