लाइव न्यूज़ :

डॉ. विजय दर्डा का ब्लॉग: कारवां गुजर गया, गुबार देखते रहे...

By विजय दर्डा | Published: January 15, 2024 6:45 AM

अनूठी शख्सियत वाले गोपालदास सक्सेना को न तो वक्त कभी दरकिनार कर पाया और न ही उनके जाने के बाद कोई उन्हें भुला पाया। वे हमारे दिलों में गोपालदास नीरज के रूप में सदाबहार हैं।

Open in App
ठळक मुद्देअनूठी शख्सियत वाले गोपालदास सक्सेना को वक्त कभी दरकिनार न कर पाया न ही उनके जाने के बाद कोई उन्हें भुला पाया, वे हमारे दिलों में गोपालदास नीरज के रूप में सदाबहार हैंनीरज ने प्रेम और श्रृंगार को जिस तरह से शब्दों में पिरोया वैसा कमाल देखने को कम ही मिलता है

अपने हावभाव में जमाने भर की शिकन लिए हुए उनींदी आंखों वाले उस शख्स को रात ढले सुनना हमेशा ही कम पड़ जाया करता था। वो बस थोड़ा सा और सुना देते और हम थोड़ा सा और सुन लेते..! यही तो उस कवि, उस शायर और उस गीतकार का कमाल था! अनूठी शख्सियत वाले गोपालदास सक्सेना को न तो वक्त कभी दरकिनार कर पाया और न ही उनके जाने के बाद कोई उन्हें भुला पाया। वे हमारे दिलों में गोपालदास नीरज के रूप में सदाबहार हैं।

उन्होंने ठीक ही तो लिखा था... इतना बदनाम हुए हम तो इस जमाने में/तुमको लग जाएंगी सदियां हमें भुलाने में!

इसी महीने की चार तारीख को उनका जन्म शताब्दी वर्ष प्रारंभ हुआ है तो उनकी यादें फिर से जगमगाने लगी हैं। उनसे मेरी मुलाकात कराई थी डॉक्टर हरीश भल्ला ने। नीरज का  स्नेह और मुलाकातों के अनगिनत दौर के साथ फुर्सत के क्षण में उनकी फलसफे वाली कहानियां और खरज वाली आवाज में गुनगुनाना- सब यादों के आंगन में उतर आया है।

उस शख्स ने प्रेम गीत लिखे तो ऐसे लिखे कि मदहोशी छा गई.... शोखियों में घोला जाए फूलों का शबाब/उसमें फिर मिलाई जाए  थोड़ी सी शराब/होगा यूं नशा जो तैयार, वो प्यार है।

प्रेम और श्रृंगार को उन्होंने जिस तरह से शब्दों में पिरोया वैसा कमाल देखने को कम ही मिलता है...देखती ही रहो आज दर्पण न तुमप्यार का ये महूरत निकल जाएगा।चूड़ियां ही न तुम खनखनाती रहोये शरमसार मौसम बदल जाएगा।मुस्कुराओ न ऐसे चुराकर नजरआइना देख सूरत मचल जाएगा।

जमाना उन्हें प्रेम रस में डूबे कवि, शायर और गीतकार के रूप में याद करता है लेकिन मैंने उनसे बतियाते हुए कई शामें गुजारी हैं। उनसे किस्से भी खूब सुने और उन्हें पढ़ा भी खूब। मेरी नजर में उनकी रचनाएं जिंदगी के हर मर्म को परिभाषित करती लगती हैं। इसका कारण भी है। उन्होंने फर्श की धूल को फांका तो अर्श का भी भरपूर लुत्फ उठाया।

गीतकार के तौर पर मशहूर होने से पहले नीरज ने टाइपिस्ट से लेकर प्राध्यापक तक की नौकरी की। मुफलिसी भी देखी और महफिलों की शान भी बने। मगर जिंदगी को कभी खुद से दूर नहीं होने दिया। समाज की विडंबना को वे बेधड़क नग्न करके सामने रख देते हैं।

उन्होंने लिखा... है बहुत अंधियार अब सूरज निकलना चाहिए/जिस तरह से भी हो ये मौसम बदलना चाहिए /रोज जो चेहरे बदलते हैं लिबासों की तरह /अब जनाजा जोर से उनका निकलना चाहिए।

नीरज इस बात को अच्छी तरह से जानते थे कि प्रेम के रथ पर सवार होकर अन्याय के खिलाफ अस्त्र फेंका जा सकता है। उन्होंने लिखा... अब तो मजहब कोई ऐसा चलाया जाए/जिसमें इंसान को इंसान बनाया जाए।

नीरज की रचनाओं में प्रेम और दर्द घुला मिला हुआ है। 1958 में आकाशवाणी लखनऊ से उनकी रचना प्रसारित हुई...स्वप्न झरे फूल से, मीत चुभे शूल सेलुट गए सिंगार सभी बाग के बबूल से।और हम खड़े-खड़े बहार देखते रहेकारवां गुजर गया गुबार देखते रहे।

...तो युवा उनके दीवाने हो उठे। हर महफिल के लिए नीरज की मांग सिर चढ़कर बोलने लगी। इस रचना ने उनकी शख्सियत को नया अंदाज दिया। एक दिन नीरज ने मुझे देवानंद के साथ मुलाकात का किस्सा सुनाया था। देवानंद से मेरी भी बहुत निकटता थी। देवानंद एक मुशायरे में अतिथि बनकर कोलकाता गए थे। उन्होंने नीरज को गीत पढ़ते सुना।

उस जमाने में भी देवानंद बड़ी शख्सियत थे लेकिन उन्होंने नीरज के पास आकर कहा कि कभी फिल्मों के लिए लिखना चाहो तो बताना। काफी वर्षों बाद नीरज को देवानंद याद आ गए। उन्होंने एक पत्र लिखा और देवानंद का बुलावा आ गया। नीरज मुंबई पहुंचे तो देवानंद ने पांच सितारा होटल में रुकवाया। सचिन देव बर्मन से मुलाकात होते ही शर्त रख दी कि गीत के बोल ‘रंगीला रे’ से शुरू होने चाहिए। उसी रात नीरज के जेहन से फिल्म प्रेम पुजारी का गीत उपजा... रंगीला रे... तेरे रंग में यूं रंगा है मेरा मन, छलिया रे...ना बुझे है किसी जल से ये जलन!

मैं तो इस गीत की कुछ पंक्तियां ही यहां लिख रहा हूं लेकिन एक बार फिर से इस गाने को जरूर सुनिएगा। जिंदगी का पूरा फलसफा इसमें आपको मौजूद मिलेगा। नीरज से जब भी मुलाकात होती थी तो लगता था जैसे उन्हें सुनते ही रहें। न केवल गीत, गजल, शायरी या कविता बल्कि उनकी बातें इतनी रूहानी होती थीं कि आप उनके मुरीद हुए बिना न रह पाएं।

नीरज जिंदगी से जुड़े हर विषय को बिल्कुल अलग अंदाज में देखते थे। अंदाज ऐसा कि इस जहां में रह रहे हैं और हर जहां की खबर रख रहे हैं! उनकी रूह बड़ी आध्यात्मिक सी लगती थी और वे कहते भी थे कि मैं प्रेम का नहीं अध्यात्म का कवि हूं। वे हरिवंशराय बच्चन के बड़े मुरीद थे। एक दिन बस से सफर कर रहे थे और उसी दौरान उन्होंने हरिवंशराय बच्चन से कहा था कि आप जैसा मशहूर होना चाहता हूं। वाकई नीरज बेइंतहा मशहूर हुए।

आज उनकी कुछ और पंक्तियां याद आ रही हैं...जब चले जाएंगे हम लौट के सावन की तरह/याद आएंगे प्रथम प्यार के चुम्बन की तरह.आज की रात तुझे आखिरी खत और लिख दूं/कौन जाने यह दिया सुबह तक जले न जले?बम बारूद के इस दौर में मालूम नहीं/ऐसी रंगीन हवा फिर कभी चले न चले...

टॅग्स :बॉलीवुड के किस्सेदेव आनंद
Open in App

संबंधित खबरें

बॉलीवुड चुस्कीब्लॉग: गालिब को फिल्म के जरिये जीवंत कर दिया था मंटो ने

बॉलीवुड चुस्कीहिंदी सिनेमा के शानदार हास्य कलाकार जूनियर महमूद का 67 साल की उम्र में कैंसर से हुआ निधन

टीवी तड़काBigg Boss 17: 9 साल पहले गुंडों ने किया था मनस्वी को किडनैप, बोली मेरे साथ हो रही है "गीली गीली" बात, जानिए पूरा मामला

बॉलीवुड चुस्कीUpcoming Movies in November 2023: नवंबर में रिलीज होंगी ये 6 दमदार फिल्में, एक्शन और रोमांस से भरपूर

बॉलीवुड चुस्कीडॉ. विजय दर्डा का ब्लॉग- साहिर: अमीर बाप का बागी बेटा..!

बॉलीवुड चुस्की अधिक खबरें

बॉलीवुड चुस्कीHappy Birthday Vicky Kaushal: 'मेड फॉर ईच अदर' हैं विक्की कौशल और कैटरीना कैफ, इन मौकों पर झलका कपल का प्यार; देखें फोटोज

बॉलीवुड चुस्कीCannes 2024: हाथ की चोट भी कम नहीं कर पाया ऐश्वर्या राय बच्चन का ग्लैमर, कान्स के लिए एक्ट्रेस ने पहना 64 हजार का कोट; देखें तस्वीरें

बॉलीवुड चुस्कीक्या राखी सावंत की बीमारी एक नाटक? एक्स हसबैंड आदिल दुर्रानी ने लगाए गंभीर आरोप, वीडियो किया शेयर

बॉलीवुड चुस्कीCannes 2024: हाथ में फ्रैक्चर होने के बाद भी कान्स के लिए रवाना हुईं ऐश्वर्या राय बच्चन, बेटी आराध्या भी रहीं साथ

बॉलीवुड चुस्कीVicky Kaushal Birthday: बॉलीवुड में डेब्यू करते ही चमका सितारा तो आज इंडस्ट्री पर कर रहे राज, जानिए विक्की कौशल कैसे बनें सुपरस्टार