लाइव न्यूज़ :

6 लाख रुपये तक की कीमत में ये हैं टॉप 5 ऑटोमेटिक कारें, जानें खासियत

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: July 05, 2018 5:28 PM

देश में ट्रैफिक की हालत लगातार खराब होती जा रही है। सिटी में कार ड्राइव करने वाले लोग ट्रैफिक जाम...

Open in App

देश में ट्रैफिक की हालत लगातार खराब होती जा रही है। सिटी में कार ड्राइव करने वाले लोग ट्रैफिक जाम से हर रोज़ जूझते हैं। ऐसे में ऑटोमेटिक कारों की डिमांड लगातार बढ़ रही है। ज्यादातर सिटी में ड्राइव करने वाले लोगों का झुकाव ऑटोमेटिक कारों की तरफ बढ़ रहा है। कई कार कंपनियां ऑटोमेटिक सेगमेंट में भी अपने प्रोडक्ट्स उतार चुकी हैं या इसकी तैयारी में जुटी हुई हैं। लगभग हर सेगमेंट की कारों में ऑटोमेटिक का ऑप्शन आ चुका है। आज हम जानेंगे कि 6 लाख रुपये तक के बजट में उन 5 कारों के बारे में जो ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन से लैस हैं।

1- Maruti Suzuki Alto K10Maruti Suzuki Alto देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है। कंपनी ने इसके ऑटोमेटिक वर्जन को बाज़ार में उतारा हुआ है। Maruti Suzuki Alto K10 के ऑटोमेटिक वर्जन को भी उतना ही पंसद किया जा रहा है। Maruti Suzuki Alto K10 AMT में भी 1.0-लीटर K10 पेट्रोल इंजन लगा है जो 67 बीएचपी का पावर और 90Nm का टॉर्क देता है। Maruti Suzuki Alto K10 के ऑटोमेटिक वर्जन की एक्स-शोरूम कीमत 4.18 लाख रुपये है।

2- Renault Kwid AMT

भारत में Renault की सबसे कामयाब कारों में सबसे पहले नाम आता है Kwid का। Renault Kwid को भारत में सबसे पहले साल 2015 में लॉन्च किया गया था। बाद में कंपनी ने इसके ऑटोमेटिक वर्जन को लॉन्च किया था। Renault Kwid के AMT वेरिएंट को भी लोगों ने उतना ही पंसद किया। Renault Kwid के ऑटोमेटिक वर्जन में 1.0-लीटर का पेट्रोल इंजन लगा है जो 67 बीएचपी का पावर और 91Nm का अधिकतम टॉर्क देता है। इस कार की एक्स-शोरूम कीमत 3.37 लाख रुपये है।

3- Datsun Redi-Go AMT

Nissan की स्वामित्व वाली कंपनी Datsun ने भी धीरे धीरे भारत में अपना पोर्टफोलियो बड़ा कर लिया है। कंपनी ने इसी साल जनवरी में Datsun redi-GO AMT को भारतीय बाज़ार में उतारा था। Datsun redi-GO AMT में 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन लगाया गया है जो 67 बीएचपी का पावर देता है। ये वही इंजन का जिसका इस्तेमाल Renault Kwid 1.0 में भी किया जाता है। Datsun redi-GO AMT की एक्स-शोरूम कीमत 4.05 लाख रुपये है।

4- Maruti Suzuki Celerio AMT

Maruti Suzuki Celerio भी इस लिस्ट का एक मशहूर नाम है। एंट्री-लेवल हैचबैक सेगमेंट में AMT को सबसे पहले Celerio की लेकर आई थी। इस कार में 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन लगा है जो 67 बीएचपी का पवार और 90NM का टॉर्क देता है। Maruti Suzuki Celerio AMT की एक्स-शोरूम कीमत 5.40 लाख रुपये है।

5-Tata Tigor AMT

देश की प्रतिष्ठित कंपनी Tata Motors ने साल 2017 के अंत में मशहूर कार Tata Tigor के AMT वर्जन को लॉन्च किया था। इस कार में 1.2-लीटर Revotron पेट्रोल इंजन लगाया गया है। हालांकि, ये कार डीज़ल इंजन ऑप्शन के साथ भी उपलब्ध है लेकिन, उसके साथ आपको ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन नहीं मिलेगा। Tata Tigor AMT की एक्स-शोरूम कीमत 5.59 लाख रुपये है।

टॅग्स :कारमारुति सुजुकीटाटारीनॉल्टरेनो क्विडमारुति सुजुकी सेलेरियोडैटसनडैटसन रेडी गोडैटसन रेडी-गो एएमटी
Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारटाटा मोटर्स ने नेक्सॉन और टियागो EV के घटाए दाम, ग्राहकों के लिए ये है नई एक्स-शोरूम कीमत, यहां पढे़ं

कारोबारनई कारों को लेकर जल्द होगा इंतजार खत्म, अंतरिम बजट 2024 के बाद फरवरी में ये होगी लॉन्च

कारोबारटाटा और फ्रांस की एयरबस मिलकर बनाएंगे हेलीकॉप्टर, मैक्रॉन की भारत यात्रा के दौरान हुआ समझौता

क्रिकेटTATA-IPL Title Sponsorship: बीसीसीआई पोटली में रुपये ही रुपये!, हर सीजन इतना करोड़ देगा टाटा, इस कंपनी को दी मात, जानें डील की राशि और कब तक

कारोबारहुंडई ने लॉन्च किया क्रेटा का नया वर्जन 'फेसलिफ्ट', कंपनी ने शुरुआती कीमत 11 लाख रुपये रखी

हॉट व्हील्स अधिक खबरें

हॉट व्हील्सटोयोटा ने अपने तीन मॉडल- इनोवा क्रिस्टा, फॉर्च्यूनर और हाइलक्स की आपूर्ति अस्थायी तौर पर रोकी, इंजन में अनियमितता मिली थी

हॉट व्हील्सट्रक डाइवरों का सफर सुविधानजनक बनाने के लिए सरकार का फैसला, आज से केबिन में AC लगवाना अनिवार्य

हॉट व्हील्सलग्जरी कार लेने का सपना हर इंसान का होता!, नई कार लेना ही जरूरी नहीं, यहां जानें सबकुछ

हॉट व्हील्सAAP MLA Amit Ratan: पंजाब में आप विधायक अमित रतन का पीए गिरफ्तार, 4 लाख रुपये की रिश्वत लेने का आरोप

हॉट व्हील्सऑटो एक्सपो 2023: मारुति, टाटा से टोयोटा तक, यहां देखिए एक्सपो में प्रदर्शित सभी कान्सेप्ट कारें