नई कारों को लेकर जल्द होगा इंतजार खत्म, अंतरिम बजट 2024 के बाद फरवरी में ये होगी लॉन्च

By आकाश चौरसिया | Published: January 31, 2024 03:42 PM2024-01-31T15:42:18+5:302024-01-31T16:00:36+5:30

कारों के शौकीन हैं, तो हो जाइए तैयार क्योंकि बजट के बाद भारत में बीएमडब्लयू, ह्युंडई, स्कोडा, निसान अपनी नई कार भारत में लॉन्च करने जा रही हैं। इसे लेकर कार प्रेमी तरह-तरह के कयास भी लगा रहे थे कि कार का मॉडल कैसा रहेगा या फिर आगे इसका माइलेज कैसा रहेगा।

The wait for new cars will end soon it will be launched in February after the interim budget 2024 | नई कारों को लेकर जल्द होगा इंतजार खत्म, अंतरिम बजट 2024 के बाद फरवरी में ये होगी लॉन्च

फाइल फोटो

Highlightsअंतरिम बजट से पहले ये कारें भारतीय बाजार में होंगी लॉन्च स्कोडा, बीएमडबल्यू ईवी सेगमेंट में करने जा रही है लॉन्चकंपनियों ने कुछ कारों की प्रदर्शनी ऑटो एक्सपो में भी लगाई थी

नई दिल्ली: कारों के शौकीन हैं, तो हो जाइए तैयार क्योंकि बजट के बाद भारत में बीएमडब्लयू, ह्युंडई, स्कोडा, निसान अपनी नई कार भारत में लॉन्च करने जा रही हैं। इसे लेकर कार प्रेमी तरह-तरह के कयास भी लगा रहे थे कि कार का मॉडल कैसा रहेगा या फिर आगे इसका माइलेज और रफ्तार कैसी रहेगी। इन सभी बातों पर हम आपको एक-एक कर सभी जानकारी देने जा रहे हैं।

इस क्रम में पहले बीएमडबल्यू की बात आती है, जो ईवी सेगमेंट में सीरीज 4 लॉन्च करने जा रही है। हालांकि, कंपनी ने साल 2020 में ही सेकंड जनरेशन मॉडल लॉन्च कर दिया था और अब इसे नया रूप कंपनी देने जा रही है। 2024 में आने वाली बीएमडबल्यू 4 सीरीज की 'कूप' 100 किलोमीटर की रफतार चंद मिनटों में पकड़ सकती है। ये एक तरह से कंपनी का ईवी सेगमेंट है। विश्वव्यापी सामंजस्यपूर्ण हल्के वाहन परीक्षण प्रक्रिया के मुताबिक, ये 8.7 से 7.7 लीटर के साथ एक बार में इतनी रफ्तार पकड़ लेगी। इसके लिए जो स्पेस दिया गया है वो बहुत ज्यादा वजनदार नहीं है। बीएमडब्ल्यू 4 सीरीज की कीमत 50 से 60 लाख रुपए रहने वाली है और यह भारतीय बाजारों

के जरिए 7 फरवरी, 2024 को लॉन्च हो जाएगी। 

कुछ समय पहले ही ह्युंडई आयोनिक 5 लॉन्च भारत में हुई थी, इसके बाद ह्युंडई आयोनिक 6 के लॉन्च होने पर बताया जा रहा है कि यह उसकी एक तरह से बहन साबित हो सकती है। इसे लेकर ह्युंडई ने ऑटो एक्सपो में इसकी प्रदर्शनी भी की थी। यह एक तरह की सेडान है, जिसके अंदर डेशबोर्ड के साथ 12 इंच स्क्रीन लगी हुई है। यह भी बैटरी और ईवी वर्जन में रहेगी। इसके भारत में लॉन्च होने की उम्मीद 22 फरवरी, 2024 तक अनुमानित है। कार की कीमत 60 से 65 लाख के बीच रहने वाली है। ह्युंडई आयोनिक 6 में 53 किलोवॉट तक का बैटरी सपोर्ट दिया हुआ है। यह कार मात्र 5.1 सेकेंड में ही 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ लेगी।

स्कोडा एन्याक 4 अपनी पहली बैटरी से चलित पहली एसयूवी कार भारतीय बाजार में लॉन्च होगी। यह कार भारतीयों को 50-55 लाख रुपए में मिलने जा रही है और इसकी भारत में लॉन्चिंग 22 फरवरी, 2024 को होगी। एन्याक के पहले वर्जन को फॉक्सवैगन में विश्व भर में साल 2020 में लॉन्च किया था। इसके साथ ही एन्याक में 13 इंच की टच स्क्रीन मौजूद है। एयाक 4 को एक बार में चार्ज करने पर करीब 510 किलोमीटर इसे चला पाएंगे। 

निसान नई न्यू एक्स-ट्रेल 40 से 50 लाख रुपए की रेंज रहने वाली है। ये कार 23 फरवरी, 2024 को लॉन्च होगी। निशान इस साल 3 नए मॉडल लॉन्च करेगी, जिसमें निसान नई न्यू एक्स-ट्रेल भी एक है। एक्स-ट्रेल भी भारतीय बाजारों में 2000 के शुरुआती दौर से भारत में अपनी धमक बनाई हुई है। 

Web Title: The wait for new cars will end soon it will be launched in February after the interim budget 2024

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे