टाटा मोटर्स ने नेक्सॉन और टियागो EV के घटाए दाम, ग्राहकों के लिए ये है नई एक्स-शोरूम कीमत, यहां पढे़ं

By आकाश चौरसिया | Published: February 13, 2024 04:39 PM2024-02-13T16:39:42+5:302024-02-13T17:00:52+5:30

कंपनी ने बताया कि रेट को कम इसलिए किया गया है क्योंकि अभी बाजार में बैटरी के दाम घटे हैं और इससे उन सभी ग्राहकों को फायदा होगा, जो ईवी व्हीकल को खरीदने चाहते हैं। लंबी रेंज की ईवी नेक्सॉन (465 किलोमीटर)  की शुरुआत अब 16.99 लाख रुपए होगी। 

Tata Motors reduced the prices of Nexon and Tiago EV read these ex-showroom prices for customers | टाटा मोटर्स ने नेक्सॉन और टियागो EV के घटाए दाम, ग्राहकों के लिए ये है नई एक्स-शोरूम कीमत, यहां पढे़ं

फाइल फोटो

Highlightsटाटा मोटर्स ने इन दो ईवी के रेट घटाएंकंपनी ने इसके लिए इन कीमतों को बताया जिम्मेदारअब कंपनी का दावा कि ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों तक अपनी पहुंच बनाना

नई दिल्ली: टाटा मोटर्स ने नेक्सॉन के इलेक्ट्रिक व्हीकल की कीमत में 1.20 लाख रुपए घटा दी है। ईवी की कीमत की शुरुआत 14.49 लाख रुपए से होती है। दूसरी ओर कंपनी ने टियागो ईवी भी 70,000 रुपए सस्ती कर दिया है और अब कार की कीमत 7.99 लाख रुपए (एक्स शोरूम) पहुंच गया है। 

कंपनी ने बताया कि रेट को कम इसलिए किया गया है क्योंकि अभी बाजार में बैटरी के दाम घटे हैं और इससे उन सभी ग्राहकों को फायदा होगा, जो ईवी व्हीकल को खरीदने चाहते हैं। लंबी रेंज की ईवी नेक्सॉन (465 किलोमीटर)  की शुरुआत अब 16.99 लाख रुपए होगी। 

कंपनी के मुख्य कर्मिशयल अधिकारी विवेक श्रीवास्तव ने इसपर बात करते हुए कहा कि बैटरी की कीमतें कहीं न कहीं कुल लागत कीमत पर जुड़ती है और इनके घटने से रेट कम हो गए हैं। उन्होंने ये भी कहा कि अभी ही नहीं आने वाले समय में इस तरह और कीमतें घट सकती है। उन्होंने ये भी कहा कि इन कीमतों से कंपनी ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों तक अपनी पहुंच बनाएगी। 

नेक्सॉन ईवी क्यों है खास
नेक्सॉन ईवी में नए फ्रंट और रियर लुक सामने आए हैं, साथ ही इसमें ग्रिल और ट्राई-एरो डिजाइन की साज सज्जा भी इस बार की गई है। नेक्सॉन ईवी के कई वेरिएंट बाजार में उपलब्ध है, जिसकी कीमत 17.06 लाख रुपए से शुरू होती थी। नेक्सॉन ईवी का केंद्र बिंदु सेकेंड जेनरेशन इलेक्ट्रिक मोटर कार है, जो पिछले मॉडल से 20 किलो हल्की है और तेजी से रफ्तार पकड़ती है। इसके अलावा ईवी कार 145 हॉर्सपॉवर और 215 नैनोमीटर का टॉर्क के साथ उपलब्ध है। 

नेक्सॉन ईवी में दो बैटरी का ऑप्शन दिया हुआ है। इसमें 332.8 वोल्ट बैटरी बैकअप और 40.5 किलोमीटर प्रति घंटे के साथ नई नेक्सॉन ईवी मैक्स आ रही है। इसे देखते हुए ऑटोकार ने एक अनुभव लिया और तब उन्होंने करीब 273 किलोमीटर एक बार की बैटरी बैकअप में चलने वाली नेक्सॉन ईवी की टेस्ट ड्राइव ली, जिसमें बताया कि यह औसत नतीजे शहर में 6.9 किलोमीटर प्रति घंटा और 6.73 किलोमीटर प्रति घंटा स्पीड हाईवे पर पहुंची।

Web Title: Tata Motors reduced the prices of Nexon and Tiago EV read these ex-showroom prices for customers

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे