सोशल मीडिया पर एक छोटे बच्चे का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में बच्चा अपने परिजन के साथ रोड क्रॉस कर रहा है। इस दौरान जब उसने सेना की गाड़ी को देखा तो वहीं रुक गया और फिर उसने सेना के जवान को सैल्यूट किया। बच्चे का सेना के प्रति सम्मान देखकर हर कोई गर्व करेगा। ट्वीटर पर यह वीडियो है। यह वीडियो बेंगलुरु एयरपोर्ट का है।
इससे पहले 75वें स्वंतत्रता दिवस के मौके पर सेना के जवानों के साथ राष्ट्रगान गाते हुए एक बच्ची का वीडियो भी वायरल हुआ था। इस वीडियो को इंडियन आर्मी यूट्यूब चैनल पर डाला गया था, जो बहुत ही तेजी से वायरल हुआ था।