लाइव न्यूज़ :

एक महीने से लापता इस बिल्ली की तलाश में जुटे बड़े-बड़े अधिकारी, खोजने वाले को मिलेगा ईनाम भी

By गुणातीत ओझा | Published: December 09, 2020 3:40 PM

Open in App
ठळक मुद्देनेपाल की पूर्व चुनाव आयुक्त इला शर्मा की लापता बिल्ली की तलाश अब भी जारी।गोरखपुर जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर 6 से एक माह पहले लापता हुई थी बिल्ली।
इस बिल्ली पर तय किया गया ईनामपालतू जानवर (Pet Animals) कभी-कभी आपकी लाइफ में इस कदर घर कर जाते हैं कि उनकी कमी कोई पूरी ही नहीं कर सकता। पशु प्रेमियों (Animal Lovers) के लिए उनके पालतू जानवर परिवार के सदस्य से कम नहीं होते। कहीं-कहीं तो पालतू जानवर को संतान की तरह दुलार मिलता है। इनके गुम हो जाने पर कुछ भी अच्छा नहीं लगता। खाना-पीना भी मुहाल हो जाता है। ऐसा ही एक वाकया बीते कई दिनों से सोशल मीडिया (Social Media) पर छाया हुआ है। हम बात कर रहे हैं नेपाल की पूर्व चुनाव आयुक्‍त इला शर्मा (Former Election Commissioner of Nepal Ila Sharma) के पालतू बिल्‍ली (Pet Cat) की। इस बिल्ली का नाम 'हिवर' (Hiver) है। हिवर करीब एक महीने से लापता है। इसकी खोज में सरकारी तंत्र अथक प्रयास में लगा हुआ है। नेपाल (Nepal) की पूर्व चुनाव आयुक्‍त इला शर्मा (Ila Sharma) की बिल्ली हिवर का करीब एक महीने बाद भी सुराग नहीं लग पाया है। बिल्‍ली पर इनाम की राशि 11 हजार तय की गई थी। अब इस इनाम राशि को बढ़ाकर 15 हजार कर दिया गया है। 'हिवर' बीते 11 नवम्बर को गोरखपुर जंक्शन से लापता हो गई थी। लगभग एक महीना पूरा होने के बाद भी लापता बिल्ली हिवर की खोज पूरी नहीं हो सकी है। बिल्‍ली को तलाशने में जीआरपी, आरपीएफ और वन विभाग से लेकर प्रशासन की कई टीमें लगी हुई हैं। लेकिन कोई कामयाबी नहीं मिल सकी है। बिल्ली की खोज को फिर तेज करने के लिए पूर्व चुनाव आयुक्त ने ईनाम राशि 11 हजार से बढ़ाकर 15 हजार रुपये कर दी है। बिल्‍ली की तलाश के लिए पूर्व चुनाव आयुक्त इला शर्मा लंबे समय से गोरखपुर में ही जमी हुई हैं। वह यहां सर्किट हाउस में टिकी हैं। वे वन विभाग, जिला प्रशासन और रेलवे के अधिकारियों के संपर्क में हैं। वन विभाग भी इला शर्मा की बिल्ली प्रेम को लेकर परेशान है। अधिकारियों का कहना है कि बिल्ली की तलाश में कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है। बुधवार को गोरखपुर शहर के सभी प्रमुख अखबारों में बिल्ली की तस्वीर के साथ बढ़ी हुई ईनाम राशि की सूचना पैंपलेट के जरिये दी गई है। बिल्ली की तलाश में जगह-जगह लगे पोस्‍टरनेपाल की पूर्व चुनाव आयुक्त इला शर्मा 11 नवम्‍बर की रात गोरखपुर रेलवे स्‍टेशन पर थीं। इला शर्मा नेपाल से गोरखपुर पहुंची थीं और यहां से उनको ट्रेन से दिल्ली जाना था। इस बीच जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर 6 से उनकी बिल्ली हिवर है, गायब हो गई। इला शर्मा बिल्ली को लेकर इतना भावुक हो गईं कि उन्होंने उसकी फोटो और कद-काठी के कुछ पोस्टर बनवाए और प्लेटफार्म पर जगह-जगह लगवा दिया। पोस्टर पर मोबाइल नम्बर देने के साथ ही बिल्ली को खोजने वाले को ईनाम देने की घोषणा भी की गई थी। इला और उनके बच्चे अपनी खोई बिल्ली को लेकर काफी परेशान हैं। इला का कहना है कि पूरा परिवार देसी बिल्ली हिवर को बहुत प्रेम करता है। यह बिल्ली वन विभाग द्वारा प्रतिबंधित नहीं है। कामना करती हूं कि मेरी बिल्ली मुझे मिल जाए। 'हिवर' मिलती जुलती बिल्ली को देखकर तमाम लोगों ने उसकी फोटो इला शर्मा के मोबाइल पर भेजी। लेकिन इनमें से कोई असली हिवर नहीं निकली। इला शर्मा ने उनकी पहचान कर अपनी बिल्‍ली होने से इनकार कर दिया।
टॅग्स :अजब गजबनेपाल
Open in App

संबंधित खबरें

ज़रा हटकेचमत्कार! लकवाग्रस्त शख्स ने न्यूरालिंक ब्रेन चिप से खेला शतरंज, एलन मस्क ने किया रिएक्ट; वीडियो देख दंग रह जाएंगे आप

कारोबारDolly Ki Tapri: चाय की चुस्की लेने के लिए बिल गेट्स पहुंच गए नागपुर, डॉली चायवाला से कहा, "प्लीज, 1 कप टी"

भारत1993 Serial Bomb Blasts News: लश्कर ए तय्यबा आतंकी अब्दुल करीम टुंडा को कोर्ट ने बरी किया, 1993 सीरियल बम ब्लास्ट मामला

क्रिकेटJan Nicol Loftie Eaton Record: नामीबिया के लॉफ्टी-ईटन ने टी20 में सबसे तेज शतक जड़ा, सिर्फ 33 गेंदों में ठोकी सेंचुरी, पीछे छूटे रोहित शर्मा और डेविड मिलर

क्रिकेटICC Under 19 World Cup 2024: नेपाल को दौड़ा-दौड़ा कर कूटा, 132 रन से दी मात, सेमीफाइनल का टिकट कटाया, मेहमान दक्षिण अफ्रीका से 6 फरवरी को टक्कर

ज़रा हटके अधिक खबरें

ज़रा हटकेPM Narendra Modi in Bhutan: प्रधानमंत्री मोदी द्वारा लिखे गीत पर गरबा, पीएम ने शेयर किया वीडियो, देख कर होंगे मंत्रमुग्ध

ज़रा हटकेViral Video: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे हुए ट्रोल, लोगों ने कहा, 'कांग्रेस में पानी भी गांधी-परिवार से पूछ कर पीना पड़ता है'

ज़रा हटकेJabalpur Lok Sabha Seat: ...'मुझे चुनाव लड़ना है', पोटली में '25 हजार के चिल्लर', 3 घंटे तक गिनते रहे अधिकारी

ज़रा हटकेदिल को छू लेने वाला वीडियो आया सामने, 12 साल के बच्चे ने जाहिर की इच्छा, कहा- 'बड़े होकर बनेगा अधिकारी'

ज़रा हटकेCheetah Mother Gamini: बधाई हो बधाई, खुशी का कोई अंत नहीं है, एक साथ छह शावक का जन्म, अफ्रीकी मादा चीता 'गामिनी' किया धमाल